scriptVigilance action in Lucknow: जल निगम के अधिकारीयों के घर हुई छापेमारी  | Vigilance action in Lucknow: Raid on the houses of corporation officials | Patrika News
लखनऊ

Vigilance action in Lucknow: जल निगम के अधिकारीयों के घर हुई छापेमारी 

Vigilance action in Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विजिलेंस की टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। विजिलेंस की टीम ने जल निगम के अधिकारीयों पर सिकंजा कैसा है। विजिलेंस विभाग ने आय से ज्यादा संपत्ति होने का दवा किया है। 

लखनऊOct 01, 2024 / 05:43 pm

Nishant Kumar

Vigilance action in Lucknow

Vigilance action in Lucknow

Vigilance action in Lucknow: लखनऊ में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है। विजिलेंस विभाग की टीम ने लखनऊ मे अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। विजिलेंस विभाग की इस कार्यवाई में जल निगम के कई अधिकारी चपेट में आए हैं। इन अधिकारीयों पर आय से ज्यादा संपत्ति बनाने का आरोप बताया जा रहा है। 

कौन-कौन अधिकारी हैं शामिल ?

जल निगम के कुल पांच अफसरों पर एक्शन लिया गया है। इसमें जल निगम के सीएनडीएस विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेंद्र गुप्ता, चीफ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सत्यवीर सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय रस्तोगी, प्रोजेक्ट मैनेजर कमल कुमार खरबंदा और असिस्टेंट इंजीनियर कृष्ण कुमार पटेल शामिल है। इन सभी अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप है। 

यह भी पढ़ें

CM Yogi ने ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स के खिलाडियों को किया सम्मानित

2019 से चल रही है जांच 

साल 2019 में सरकार के आदेश पर C&DS यूनिट के अफसरों पर जांच की शुरुआत हुई थी। कुल 11 मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी अधिकारीयों पर आय से ज्यादा संपत्ति बनाने का दवा किया गया था। इन सब की विवेचना अलग-अलग सेक्टर में चल रही है।  

Hindi News / Lucknow / Vigilance action in Lucknow: जल निगम के अधिकारीयों के घर हुई छापेमारी 

ट्रेंडिंग वीडियो