पोषण वाटिका की जिम्मेदारी छात्रों पर प्राइमरी स्कूलों में बनने वाले पोषण वाटिका के रखरखाव की जिम्मेदारी छात्रों की होगी। इसके लिए स्कूल की एक जमीन चिन्हित की जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के अनुसार, प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक स्कूल की जमीन को चिन्हित करेंगे। जमीन की माप राजस्व विभाग या स्थानीय लेखपाल लेंगे। जहां जगह की कमी होगी, वहां गमले, मटकों, बोरों और जूते के थैलों में पौधे उगाए जाएंगे। जगह ऐसी चिन्हित की जाएगी, जहां सूरज की रोशनी आती हो और जहां बाउंड्री वॉल हो। स्कूल उद्यान या वन विभाग से बीज और पौधे खरीदे जाएंगे।
बच्चे करेंगे पौधे की देखभाल हर स्कूल में बच्चों का एक ग्रुप बनाया जाएगा। इन्हें पौधे बांटकर उनके रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसका रखरखाव कैसे करना है व यहां उगने वाली सब्जियों के क्या फायदे हैं, इसकी जानकारी भी समय-समय पर दी जाएगी। मौसम के हिसाब से उगाई गई सब्जियों की पैदावार के हिसाब से स्कूल में दिन भी आयोजित किए जाएंगे।