फल से भी महंगी हरी मिर्च हरी मिर्च और धनिया सबसे महंगे फल के रेट को भी मात दे रही हैं। हरी मिर्च 80 से 100 रुपए किलो बिक रही है, जबकि सेब 60 से 80 रुपए किलो। वहीं हरा धनिया 250 से 300 रुपए किलो है। बाकी अन्य सब्जियों के भावों भी औसतन 30 से 40 रुपए किलो हैं, जबकि टमाटर का भाव 80 रुपये किलो है।
एक सप्ताह में डेढ़ गुना बढ़ गए दाम सब्जियों के भाव एक सप्ताह में तेजी से बढ़े हैं, क्योंकि बारिश से सब्जी की पैदावार कम है। किसानों ने मॉनसून सीजन में सब्जियों की बुवाई कम की है। सोशल मीडिया पर लगातार लॉकडाउन का हल्ला था। ऐसे में मंडियों के लिए मूवमेंट नहीं होने और सही भाव नहीं मिलने की आशंकाओं से किसान बुवाई के प्रति उदासीन रहे। इसके परिणाम स्वरूप मंडी में काफी कम सब्जियां आ रही हैं।
सब्जियों के भाव हरी मिर्च 80-100 रुपए किलो, हरा धनिया 250-300, फूल गोभी 60-80, तोरई 50, पत्ता गोभी 40, शिमला मिर्च 80, टमाटर 40, सेम की फली 40, अरबी 30, खीरा 30, नींबू 40, लाैकी 30, भिंडी 30, बैंगन 30, आलू 35 रुपए किलो।