रंगून समेत दूसरे देशों से आने वाली दालों के लिए सरकार ने आयात को 31 मार्च 2023 तक के लिए खोल दिया गया है। साथ ही नई फसल भी तेजी से बाहर आने लगी है। इससे दलहन की आमद बढ़ने लगी है। कारोबारियों का मानना है कि जैसे-जैसे फसल बाहर आएगी दाल के दाम में कमी आएगी। वहीं, गर्मियों के चलते सब्जियों की कीमतें भी धड़ाम हो गई। हालांकि टमाटर के दाम थोड़ा पहले से बढ़े हैं। लेकिन अन्य सब्जियों में 10 से 20 रुपए की गिरावट आई है। हालांकि कुछ जिलों की मंडियों में आवक के हिसाब से रेट तय होते हैं। आसमान छूने वाले नींबू की कीमत भी जमीन में आ गए।
यह भी पढ़े – एक जून से यूपी में सबसे सस्ता होगा चिकन, खाने वालों की होगी जबरदस्त पार्टी ये हैं सब्जियों की कीमत तुरोई – 10 रुपए प्रति किलोग्राम कद्दू – 15 रुपए प्रति किलोग्राम
परवल – 10-15 रुपए प्रति किलोग्राम अदरक – 30 रुपए प्रति किलोग्राम प्याज – 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम आलू – 10-15 रुपए प्रति किलोग्राम नींबू – 10 रुपए के चार
लहसुन – 70-80 रुपए प्रति किलोग्राम खीरा – 20 रुपए के छह शिमला मिर्च – 20 रुपए प्रति किलोग्राम यह भी पढ़े – अब कॉल और डेटा की चुकानी होगी इतनी बड़ी कीमत, टेलीकॉम कंपनियों का बड़ा ऐलान
दाल की कीमतें अरहर – 90-95 सूरजमुखी- 96-92 डायमंड छिलके वाली- 67-62 चना दाल- 68-65 छोला अव्वल- 100-105 उड़द दाल काली- 110-100 उड़द दाल हरी- 140-135 यह भी पढ़े – कानपुर में फूलों से बनाई लेदर, प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप देखकर बोली बड़ी बात