बेरोजगारी पर भाजपा से पूछा सवाल युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को एक ट्विट किया और कहाकि, ससंद में सरकार द्वारा दिए गए यह आंकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। विगत 8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया जिसमें से मात्र 7 लाख को रोजगार मिल सका है। जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है?
यह भी पढ़ें – भाजपा सांसद वरुण गांधी का भाजपा से एक और तीखा सवाल, 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों? अभी प्रदूषण पर भाजपा सरकार को घेरा प्रदूषण पर भाजपा सरकार को घेरते हुए सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार सुबह अपने ट्विटर पर लिखा कि, गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, ‘मां’ है। करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा। इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना। 11,000 करोड़ रुपए खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी?
यह भी पढ़ें – वरुण गांधी का भाजपा सरकार पर हमला कहा, रेल किराए में सांसदों की सब्सिडी जारी बुजुर्ग लगने लगे बोझ बुजुर्गों को रेल किराए में मिलने वाली छूट पर सवाल वरुण गांधी ने अभी बुजुर्गों को रेल किराए में मिलने वाली छूट पर सवाल दागते हुए कहाकि, जब सांसदों को रेल किराए में मिलने वाली सब्सिडी जारी है तब देश के बुजुर्गों को मिलने वाली राहत हमें ‘बोझ’ लगने लगी?