नए मार्ग पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
पहले गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से पटना तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब चारबाग रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। यह ट्रेन 7 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। ट्रेन नंबर 22345 जो कि पटना से गोमतीनगर के लिए चलती थी, अब 7 जनवरी तक वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के मार्ग से चलेगी। इस ट्रेन का समय भी बदल गया है। यह ट्रेन अब चारबाग रेलवे स्टेशन पर 14:30 बजे पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन गोमती नगर पर रुकती थी, लेकिन अब यह ट्रेन चारबाग पर रुकेगी। यह भी पढ़ें
UP Public Holiday 2025: उत्तर प्रदेश में 2025 के लिए घोषित 24 सार्वजनिक अवकाश: पूरी सूची देखें
वहीं 22346 नंबर की गोमती नगर- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भी 7 जनवरी तक एक परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं. के रास्ते पटना के लिए जाएगी। इस ट्रेन का समय भी बदला है, अब यह ट्रेन चारबाग से 15:20 बजे चलेगी।रेलवे प्रशासन द्वारा सूचना
रेलवे प्रशासन ने इस बदलाव को लेकर यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया है। यात्रीगण को यह सुझाव दिया गया है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन के समय और स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। रेलवे ने यह भी बताया कि इस बदलाव का उद्देश्य यात्री सुविधाओं को बेहतर करना है।क्यों किया गया यह बदलाव?
रेलवे विभाग के अनुसार, यह परिवर्तन कुछ तकनीकी कारणों और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। गोमती नगर रेलवे स्टेशन की क्षमता में सीमितता और ट्रेनों के बढ़ते दबाव के कारण चारबाग रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने का फैसला लिया गया है। चारबाग स्टेशन एक प्रमुख रेलवे हब है, जहां से कई ट्रेनें संचालित होती हैं और यात्री भी यहां आसानी से आ-जा सकते हैं। यह भी पढ़ें