थाईलैंड में आयोजित मिस इंडिया माय आइडेंटी 2022 का ताज हासिल कर मिर्जापुर की बेटी ने प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है।
•Dec 27, 2022 / 01:44 pm•
Nazia Naaz
मिसेज इंडिया माई आइडेंटिटी 2022 की प्रतियोगिता का खिताब मिर्जापुर की वैशाली वर्मा ने जीता। प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर को थाईलैंड के पटाया शहर में हुआ।
वैशाली शाली चुनार के उस्मानपुर की रहने वाली हैं। वौशाली के पति विनय कुशवाहा दिल्ली में ही रेलवे में कार्यरत हैं।
प्रतियोगिता में 24 राज्यों से एक-एक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। निशा प्रधान दूसरे व नरपिंदर कौर तीसरे नंबर पर रहीं।
वैशाली वर्मा को तीन राउंड के कड़े मुकाबले में 19 सितंबर को विजेता का क्राउन पहनाया गया। वैशाली की जीत पर परिवार वाले खुश नजर आए।
इस प्रतियोगिता की ऑनलाइन जानकारी जुटाकर पति ने ही वैशाली को प्रेरित किया, जीत के बाद वैशाली ने पति को ही क्रेडिट दिया।
वैशाली चुनार के उस्मानपुर मोहल्ले के रहने वाले सुभाष चंद्र वर्मा और सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स की दूसरी संतान हैं।
वैशाली अभी दिल्ली के एक अस्पताल में हेड डाइटिशियन पद पर कार्यरत हैं।
वैशाली का कहना है कि किसी भी कामयाबी को हासिल करने के लिए इंसान को लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है।
Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / थाईलैंड में छाई मिर्जापुर की वैशाली, मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी 2022 अवार्ड किया अपने नाम