यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव की बात सुन यूपी विधानसभा में विधायकों ने लगाए ठहाके, कहा- बात खानदान तक पहुंची है तो…
अब्दुल का बताया जा रहा है मलिक का बगीचामलिक का बगीचा बनभूलपुरा का चर्चित इलाका है। इस बगीचे का मालिक अब्दुल मलिक को ही बताया जाता है। बगीचा तो अब यहां रहा नहीं, लेकिन जमीन पर कब्जा हो गया। नगर निगम की टीम ने करीब 8 महीने पहले बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में अतिक्रमण तोड़ा था। इसके बाद दोबारा नगर निगम की टीम यहां नहीं गई। अतिक्रमणकारी ने यहां पर छोटे-छोटे दो प्लाट बनाकर बेच दिए। और एक मकान तक खड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे, यूपी के इस जिले में छिछोरों को सबक सिखाने के लिए क्रांति सेना का लठ पूजन
सिटी मजिस्ट्रेट को मिली अतिक्रमण की शिकायत28 दिसंबर को किसी ने व्यक्ति ने अतिक्रमण की शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से की थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस पर नगर आयुक्त को अवगत कराया। 28 दिसंबर को सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने इससे पहले तोड़े गए अतिक्रमण को पूरी तरह से नष्ट कर जमींदोज कर दिया था।
यह भी पढ़ें
Happy Promise Day: प्रेमी जोड़ा अपने पार्टनर को भेजें इश्क भरे मैसेज, करें ये बेहतरीन वादे
कई दौर तक चली बैठकइसके बाद नगर निगम की टीम ने मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने की तैयारी की। इस मामले में कई दौर की बैठक चलीं और प्लानिंग हुई। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। गुरुवार की शाम को प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए पहुंची थी। उसी समय पहले महिलाओं ने विरोध किया। इसके बाद चारों तरफ से पथराव शुरू हो गया। रात में कई जगह आगजनी भी हुई।
गिरफ्तारी के लिए यूपी तक दबिश
सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक अब्दुल मलिक ने सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य किया था। जिसे तोड़ने के दौरान बवाल हुआ। इसलिए मलिक को इस घटना का मास्टरमाइंड बनाया है। जैसे-जैसे तथ्य और साक्ष्य सामने आ रहे हैं। उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश और छापा मारना शुरू कर दिया है। दो टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दबिश दे रही हैं।
सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक अब्दुल मलिक ने सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य किया था। जिसे तोड़ने के दौरान बवाल हुआ। इसलिए मलिक को इस घटना का मास्टरमाइंड बनाया है। जैसे-जैसे तथ्य और साक्ष्य सामने आ रहे हैं। उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश और छापा मारना शुरू कर दिया है। दो टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दबिश दे रही हैं।