शुक्रवार को अचानक मौसम से करवट बदल ली। शुक्रवार दोपहर अमेठी और सुल्तानपुर में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। हालांकि बारिश की वजह से खेती को काफी नुकसान भी पहुंचा। तेज हवा और बारिश से खेतों में पानी घुस गया जिससे कि खेती किसानी को नुकसान हुआ है। वर्तमान समय में खेतों में गेहूं की कटाई और मड़ाई का कार्य चल रहा है। बारिश होने की वजह से गेहूं की कटाई और मड़ाई पर असर पड़ा है।
इन जिलों में बारिश राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। यहां का न्यूनतम टेंपरेचर 21 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा। अमेठी और सुल्तानपुर में भी हल्की बारिश और तेज हवा के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को भी प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर और भदोही में तेज आंधी चल सकती है।