इंद्रानगर, अलीगंज के निवासियों से पूछ ताछ कर हमने पाया कि, ये बाबा सिर्फ झूठ ही नहीं बोलते बल्कि ये आम जनता को ठगते हैं, अपनी ओर आकर्षित करने का ढोंग रचते हैं। अरे बात अभी यहीं नहीं खत्म हुई है, ये बाबा उनसे पैसे भी एंठते हैं। जैसे इतना रूपया चढ़ाओ तो ये फल मिलेगा। इसका मतलब ये हुआ कि, नौकरी इतने रूपए की हुई, शादी इतने रूपए की आदि।