गोरखपुर. नए साल में रेलवे के दफ्तरों की दीवारों पर रेलवे के कैलेंडर नहीं दिखेंगे। चेंबर में अधिकरियों के सामने टेबल कैलेंडर भी नहीं होंगे। कोरोना काल में खर्चों में कटौती करते हुए रेलवे बोर्ड ने छपाई पर रोक लगा दी है। ऐसा पहली बार है जब रेलवे में रेलवे के कैलेंडर, कार्ड और डायरी नहीं छप रही है। यह बदलाव मुख्यालय गोरखपुर परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, खर्चों को कम करने के लिए नहीं बल्कि रेलवे बोर्ड कैलेंडर और कार्ड को भी डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी कर रहा है। अब कैलेंडर अधिकारियों के कंप्यूटर और लैपटाप के डेस्कटाप पर रहेंगे। डिजिटल कैलेंडर और कार्ड बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। दरअसल, कैलेंडर और कार्ड की छपाई में अधिक खर्च नहीं आता है। मुख्यालय गोरखपुर में ही करीब 15 हजार कैलेंडर छपते हैं, जिसकी लागत लगभग डेढ़ लाख रुपये ही आती है। जबकि पूर्वोत्तर रेलवे का वार्षिक बजट ही हजारों करोड़ में होता है।
खाद्य रसद विभाग को राष्ट्रपति देंगे डिजिटल इंडिया पुरस्कार लखनऊ. भारत सरकार ने राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन को डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्ट पाते हुए डिजिटल अवार्ड्स 2020 देने का निर्णय लिया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 30 दिसंबर को दिया जाएगा। खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020 के लिए सभी राज्यों व मंत्रालयों से विभागों में डिजीटाइजेशन के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट व इन्नोवेटिव तकनीकी के संबंध में प्रेजेंटेशन आमंत्रित किये थे। इसी के तहत राज्य में विभाग द्वारा कम्प्यूटराइजेशन तकनीकी का प्रयोग करते हुए किसानों से गेहूं और धान खरीद करने संबंधी अपने प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन भारत सरकार के समक्ष किया गया था। इसके जरिये बताया गया कि कैसे यूपी में कम्प्यूटराइजेशन तकनीकी का उपयोग करते हुए किसानों से गेहूं, धान तथा मक्का खरीद की गई। कैसे आनलाइन बिलिंग की गई और पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से कैसे सीधे किसानों को भुगतान किया जा रहा है। साथ ही वन नेशन वन कार्ड के धारणा के अनुरूप कार्ड धारकों को पोर्टबिलिटी की सुविधा प्रदान की जा रही है।
पिकअप ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत हरदोई. हरदोई जिले के लोनार कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बच्चों के साथ जा रहे बाइक सवार दंपति को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। लोनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदाईपुर निवासी संदीप (45) राजमिस्त्री है। उसका छोटा भाई वेदपाल उसके साथ मजदूरी करता है। वेदपाल ने फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा में मकान बनाने के लिए जमीन ली थी। यहां मकान का निर्माण करने के लिए संदीप बाइक से पत्नी सागरवती (40) और दो पुत्रियों अनुष्का (4) व नेहा (5) के साथ घर से निकला था। हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर लोनार कोतवाली क्षेत्र में महरेपुर के निकट पिकअप ने संदीप की बाइक में टक्कर मारदी। हादसे में संदीप, सागरवती, अनुष्का और नेहा गंभीर रूप से घायल हो गईं। वेदपाल ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से चारों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अनुष्का को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने का प्रयास, चार गिरफ्तार वाराणसी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोनत्ति बोर्ड द्वारा आयोजित सीधी भर्ती परीक्षा-2016 में वाराणसी में दूसरी पाली में पेपर आउट करने का प्रयास कर रहे एक अभ्यर्थी सहित चार लोग गिरफ्तार कर लिए गए। चारों की शिनाख्त मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना के कुत्तूपुर निवासी गोविंद कुमार, घमहापुर निवासी केंद्र पर्यवेक्षक रोहित सिंह और रोहनिया क्षेत्र के मनियारीपुर निवासी शैलेंद्र व कुलदीप के तौर पर की गई है। इन चारों से देर रात तक पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी रही। जेल बार्डर, फायरमैन और घुड़सवार आरक्षी की भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले शुक्रवार को एसटीएफ ने तीन अभ्यर्थियों सहित आठ आरोपियों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। एसएसपी अमित पाठक के अनुसार मनियारीपुर स्थित शिवम इंटर कॉलेज के प्रबंधक के दो भतीजे कुलदीप और शैलेंद्र के साथ ही पर्यवेक्षक रोहित सिंह ने मिलीभगत कर अभ्यर्थी गोविंद को पास कराने का जिम्मा लिया था। दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक रोहित ने पेपर की फोटो अमानती घर में रखे एक मोबाइल से खींची।
व्यापारी के घर पर डाका, विरोध पर पत्नी को पीटा फर्रुखाबाद. फर्रुखाबाद जिले में नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर घर में डाका डाला। चाभी न देने पर व्यापारी की पत्नी को लहूलुहान कर दिया। बदमाशों ने उसेके जेवर उतार लिए और बक्से से नगदी व अन्य सामान निकालकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायल महिला का सीएचसी में इलाज कराया। थाना पुलिस घटना को चोरी का प्रयास बताकर दबाने में जुटी है। शमसाबाद कस्बे के मोहल्ला रामलीला मैदान के पास निवासी उदयभान मिश्रा भवन निर्माण सामग्री बेचते हैं। दुकान के ऊपर ही उनका घर है। शुक्रवार रात उदयभान दुकान में सो रहे थे। उनकी पत्नी ओमवती ऊपर के कमरे में सो रहे थे। देर रात छह नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए। दो बदमाशों ने उदयभान को बंधक बना लिया। चार बदमाश जीने की कुंडी तोड़कर ऊपर मकान में पहुंच गए। दो बदमाशों ने पंकज व नेहा को बंधक बना लिया। बाकी दो बदमाश ओमवती के कमरे में पहुंचे। उन्होंने तमंचे के बल पर उससे अलमारी की चाभी मांगी। मना करने पर बदमाशों ने ओमवती को डंडों से पीट दिया।
विकास दुबे की पत्नी ऋचा की इलाहाबाद हाई कोर्ट से सशर्त अग्रिम जमानत कानपुर. कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम के आठ सदस्यों के हत्यारे कुख्यात विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस मुठभेड़ में ढेर चॢचत बिकरू कांड के मुख्य आरोपित कुख्यात विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की फर्जी सिम मामले में सशर्त अंतरिम अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। कोर्ट ने कहा कि यदि याची को गिरफ्तार किया जाता है तो उसे 50000 के निजी मुचलके व दो जमानत पर रिहा कर दिया जाए। मामले के तथ्यों के अनुसार एसआईटी की रिपोर्ट में ऋचा दुबे के फर्जी आधार कार्ड से सिम खरीदने की बात सामने आई थी। इस आरोप पर उसके खिलाफ चौबेपुर थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी। इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद ऋचा दुबे ने अर्जी दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की।
पुल की रेलिंग पर अटकी कार, बाल-बाल बची जान ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर कोतवाली इलाके में एनएच-44 पर तड़के सुबह एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए शहजाद नदी के पुल की रेलिंग पर लटक गई। हालांंकि कार सवार चालक सहित दो लोग बाल-बाल बच गए। ललितपुर कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला पटेल नगर निवासी 40 वर्षीय भगवानदास शनिवार की तड़के चार बजे अपने एक साथी के साथ किसी काम से अपनी बलेरो कार यूपी 94 वाई 3993 से झांसी जा रहे थे। जब वे लोग एनएच 44 पर स्थित शहजाद नदी के पुल पर पहुंचे थे कि तभी कार अनियंत्रित होकर पुल के किनारे बने डिवाइडर पर पलटी खाते हुए पुल की रैलिंग पर लटक गई। इस दौरान कार के अगले पहिये डिवाइडर में अटके रहे।
कोरोना जांच रिपोर्ट न होने पर आत्मसमर्पण नहीं कर सका विकास दुबे का भाई कानपुर. कुर्की की कार्रवाई के एक दिन बाद ही आत्मसमर्पण करने पहुंचे विकास दुबे के भाई दीपक दुबे को कोर्ट ने कोरोना जांच रिपोर्ट न होने के कारण वापस कर दिया। विशेष सीजेएम सुनील कुमार ने दीपक की अर्जी को कोरोना की जांच रिपोर्ट के साथ पेश करने का आदेश दिया है। दीपक पर धोखाधड़ी और जानमाल की धमकी देने का आरोप है। विकास और उसके भाई के खिलाफ कृष्णानगर थाने में विनीत पांडेय ने पांच जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नीलामी में खरीदी गई सरकारी गाड़ी को विकास और दीपक ने धमकी देकर ले लिया था। मांगने पर इन्होंने गाड़ी देने से इनकार कर दिया। बाद में इस गाड़ी को पुलिस ने दीपक दुबे के घर से बरामद किया था। दीपक दुबे के फरार होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसके घर की कुर्की कर ली। दीपक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की अर्जी दी थी, जिसपर कृष्णानगर पुलिस ने कोर्ट को बताया कि दीपक वांछित है। कोर्ट ने दीपक को सरेंडर करने के लिये 21 दिसंबर तक का समय दिया था।
उमा भारती के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पर रोक हटी प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती व अन्य के खिलाफ महोबा की अदालत में चल रहे आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही पर लगी रोक हटा ली है। साथ ही लंबे समय से विचाराधीन याचिका को अंतिम निस्तारण के लिए छह जनवरी को पेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने उमा भारती व छह अन्य की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अधीनस्थ न्यायालय के मुकदमों पर रोक के सभी आदेशों को छह माह तक सीमित कर दिया है इसलिए अंतरिम आदेश विखंडित किया जा रहा है। अदालत मुकदमे की सुनवाई करने के लिए स्वतंत्र है। याची के अधिवक्ता ने कोर्ट से समय मांगा, जिसपर कोर्ट ने यह कहते हुए छह जनवरी की तिथि तय की है कि 2013 में दाखिल इस याचिका की सुनवाई स्थगित नहीं होगी।