आईटीआई होंगे हाईटेक, मॉर्डन टेक्नोलॉजी से मिलेगी ट्रेनिंग लखनऊ. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रशिक्षण लेने वाले युवकों को भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी आईटीआई को हाईटेक बनाने का स्कीम तैयार की है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सभी 18 मंडलों के एक-एक आईटीआई में स्कीम शुरू होगी। अगले साल अगस्त से शुरू होने वाले सत्र से ही लागू की जाएगी। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन की ओर से जारी आदेश में चयनित आईटीआई के लिए कंप्यूटर और नए उपकरण खरीदने की अनुमति दे दी गई है। व्यावसायिक विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक आईटीआई के आधुनिकीकरण में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाके के संस्थानों को तरजीह दी जाएगी। हाईटेक आईटीआई में कंप्यूटर लैब के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी ताकि युवकों को वीडियो, लिटरेचर व पिक्चर के माध्यम से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जा सके।
पांच जोड़ी ट्रेनें 31 जनवरी तक निरस्त वाराणसी. रेलवे प्रशासन ने पांच जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। सभी ट्रेनें 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं। गोरखपुर जाने वाली चौरीचौरा 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच कानपुर अनवरगंज से प्रयागराज रामबाग के बीच रद रहेगी। ट्रेन नंबर 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर, 7, 14, 21 व 28 जनवरी को और ट्रेन नंबर 02562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर और 01, 08, 15, 22 और 29 जनवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02449 कामाख्या-आनंद विहार एनई एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी, ट्रेन नंबर 05483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी और ट्रेंन नंबर 02988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर समेत 16 स्वास्थ्यकर्मी गैर हाजिर, कटेगा एक दिन का वेतन वाराणसी. जिले के 44 स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सीय सुविधा, डाक्टरों की उपस्थिति व दवाओं की उपलब्धता आदि जांचने के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण के लिए एक साथ 14 टीमें गठित की गई थीं। निरीक्षण में चार डाक्टर व 12 स्वास्थ्यकर्मी बिना सूचना अनुपस्थित मिले। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने गैरहाजिर कर्मियों को चेतावनी देते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीएमओ को पीएचसी व सीएचसी पर स्वास्थ्यकर्मियों के गायब होने की सूचना लगातार मिल रही थी। मरीज अस्पताल जाते जरूर थे, लेकिन कभी डाक्टर तो कभी पैरामेडिकल स्टाफ गायब रहते थे। ऐसे में मरीजों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी।
लखीमपुर नगर पालिका में शामिल होंगे 11 गांव, बढ़ेगा विस्तार लखीमपुर खीरी. शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर का सीमा विस्तार होने जा रहा है, जिसकी कवायद शुरू हो गई है। प्रस्ताव है कि नगर पालिका के विस्तार में 11 नए गांव जोड़े जाएंगे। जिससे, पहले जहां इसका दायरा 10 वर्ग किलोमीटर था वहीं अब यह बढ़कर 13 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। इससे नगर सीमा पर स्थित कॉलोनियों और गांव में रहने वालों को शहरवासियों की तरह ही सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। खीरी रोड पर नगर पालिका का सीमा विस्तार अभी नहरिया तक है, मगर सीमा विस्तार के बाद यह आईटीआई के आगे इंड्रस्टियल एरिया तक हो जाएगी। सीतापुर रोड पर एलआरपी तक पालिका की सीमा है, लेकिन विस्तार के बाद जलनिगम तक पहुंच जाएगी। इसी तरह गोला रोड पर ब्लॉक से बढ़कर लालपुर के आगे तक हो जाएगी। उधर, देवकली रोड पर डीएस कॉलेज से बढ़कर भंसडिया और निघासन रोड पर पलिया बस अड्डे से आगे बढ़कर उल्ल नदी तक नगर पालिका की सीमा हो जाएगी।
बेटों संग ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षिका ने दी जान वाराणसी. वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के सामने शनिवार देर शाम एक शिक्षिका ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। हालांकि देर शाम तक इस हृदयविदारक घटना की वजह तो स्पष्ट नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही पति राहुल सिंह भी मौके पर पहुंच गया था। अनुदेशक स्मृति सिंह उर्फ सोनी (32) निवासी गोरापट्टी थाना रामपुर जनपद जौनपुर कपसेठी में किराए के मकान में रहती थी और भदोही के चैरी थाना क्षेत्र के हरदोपट्टी रघुपुर जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थी। शनिवार को देर शाम घर से अपनी दो पुत्रियों वैष्णवी (7) व अदिति (3) को लेकर निकल गई। कुछ देर बाद कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के सामने ट्रेन से कटकर शिक्षिका सहित दोनों मासूम बेटियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर देवर विशाल खोजते हुए पहुंचा तो शिनाख्त की।
नॉनवेज खत्म होने पर एक दूसरे से लड़ पड़े घराती-बराती गोरखपुर. गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में शादी में नॉनवेज खत्म होने पर घराती और बराती पक्ष के लोग भिड़ गए। दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद लड़के के घरवालों ने शादी करने से इन्कार कर दिया। देवरिया जिले के गौरीबाजार से बारात गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा परसिया में आई थी। जयमाल का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भोजन शुरू हुआ। लड़की के घरवालों ने खाने में नॉनवेज की व्यवस्था की थी, जो कुछ बरातियों के खाने से पहले ही खत्म हो गया। बारात में आए लोगों ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कुर्सी तोड़ना शुरू कर दिया। लड़की के घरवालों ने प्रतिकार किया तो मारपीट शुरू हो गई। गांववालों के साथ मिलकर लड़की के घरवालों ने हंगामा कर रहे बारातियों की पिटाई करने के बाद कार का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद लड़के के घरवालों ने शादी करने से इन्कार कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पहुंची पुलिस ने दोनों परिवार के लोगों से बातचीत कर मामला शांत कराया और शादी की रस्में पूरी कराईं।
पत्नी पर शक के चलते लोहे की रॉड से मारकर पति ने ली जान रायबरेली. सनकी पति ने अपनी सनक में पत्नी की लोहे की राड मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद पुलिस के पास पहुंच कर अपना जुर्म बताया। रायबरेली निवासी धीरज पांडे अपनी पत्नी अनुपमा पांडे के साथ रहता था। वहीं पास में धीरज के मामा भी रहते थे। पत्नी की हत्या के बाद जब धीरज के मामा ने पूछा कि अनुपमा कहां है, तो धीरज ने झूठ बोला कि उसके सर में दर्द है, वह सो रही है। इसके बाद वहां से कोतवाली पहुंचकर धीरज ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को गुमराह किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी धीरज ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी दवा में कुछ मिलाकर उसे देती है जिससे कि इसकी मौत हो जाए। इसी शक में उसने अपनी पत्नी को मार दिया।
शिवनगरी में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर रूद्राक्ष वाराणसी. बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी में जल्द ही कन्वेंशन सेंटर की अलौकिक छटा देखने को मिलेगी। ‘रुद्राक्ष’ नाम के इस कन्वेंशन सेंटर में अब सैलानी गीत संगीत, नाटक और प्रदर्शनियों का लुत्फ उठा सकेंगें। नगर आयुक्त गौरांग राठी के अनुसार, जापान और भारत की दोस्ती वाराणसी को ऐसे नायाब तोहफे से नवाजेंगें जिसके सभी कायल रहेंगे। वहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी को नए साल में नई सौगात देंगें। रुद्राक्ष का निर्माण कार्य साल 2018 में शुरू हुआ जो साल 2021 में पूरा हो जाएगा। इस कन्वेंशन सेंटर को सुविधाओं से लैस रखने के लिए विदेशी कंपनियों के उपकरणों को लगाया जा रहा है। रुद्राक्ष को वातानुकूलित रखने के लिए इसमें इटली के उपकरणों को लगाया गया है।
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, 15 झुलसे उन्नाव. खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया देखते-देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी मौके पर कोहराम मच गया ग्रामीणों ने अथक प्रयास से घर के अंदर मौजूद लोगों आप लोगों को सुरक्षित निकाल कर बाहर लाए जिनमें घर की महिलाएं व पुरुष सहित बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल थे सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना में मासूम बच्चों सहित 15 लोग झुलस गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनोज सोनकर निवासी सलेमपुर थाना कोतवाली उन्नाव के द्वारा घरेलू सिलेंडर में खाना बनाते समय अचानक आग लग जाने से छप्पर व घर जल गया। जिसमें कुल 15 लोग झुलस गए हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां सब की हालत स्थिर बनी हुई है। ग्रामीणों ने आग बुझाने का सफल प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई जिन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया था।