गोरखपुर. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक केंद्र से दूसरे केंद्र की दूरी जानने के लिए जिओ टैगिंग व मैपिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इसे न करने वाले विद्यालय इस बार केंद्र नहीं बनेंगे। इसके पीछे बोर्ड की मंशा विद्यालयों की दूरी का आंकलन कर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का आवंटन करना है, ताकि सभी को मानक के अनुसार परीक्षा केंद्र मिल सके। बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति के तहत विद्यालयों के मध्य दूरी की सूचना मैपिंग व टैगिंग के जरिये ली जानी है, जिससे परीक्षार्थियों को पांच से दस किलोमीटर तक की परिधि में विद्यालय आवंटित हो सके। यह कार्य बिना इसके संभव नहीं है। इसके लिए बोर्ड ने बकायदे एक मोबाइल एप तैयार किया है, जिसे डाउनलोड कर प्रधानाचार्यों को विद्यालय परिसर से ही स्वयं जिओ टैगिंग व मैपिंग करनी है। प्रधानाचार्यों की सुविधा के लिए परिषद ने इस एप को अपने वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया है।
लोककला से जुड़े चित्रकारों को मिलेगी छात्रवृत्ति लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य ललित कला अकादमी की ओर से लोककला से जुड़े चित्रकारों व मूर्तिकारों के लिए भी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत लोककला के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों को भी अब प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। राज्य ललित कला अकादमी द्वारा शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिस पर शासन की मुहर लगने के बाद छात्रवृत्ति योजना के तहत नियमावली में संशोधन कर दृश्य कला के साथ लोककला को भी शामिल किया गया है। अकादमी की ओर से कला शिक्षण छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदेश के छह लोक कलाकारों को प्रतिमाह पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। जनवरी माह से छह लोक कलाकारों को छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। अब तक सिर्फ दृश्यकला के चित्रकारों व मूर्तिकारों को ही छात्रवृत्ति की सुविधा मिलती थी पर अब प्रदेश के लोककला से जुड़े कलाकारों को भी छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाएगी।
12 से पटरी पर लौटेगी पद्मावक समेत यह एक्सप्रेस गोरखपुर. रेलवे प्रशासन ने फैजाबाद और प्रतापगढ़ से दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। पद्मावत एक्सप्रेस और दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस आठ महीने बाद 12 दिसंबर से पटरी पर लौटेंगी। दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस स्पेशल (04208) 12 दिसंबर से दिल्ली से शाम 7:50 बजे चलकर अगली सुबह 4:40 बजे लखनऊ होते हुए रायबरेली के रास्ते 8:20 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04207) 13 दिसंबर से चलेगी। ट्रेन प्रतापगढ़ से रोजाना शाम पांच बजे चलकर रात 9:55 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 06.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ऐसे ही दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस स्पेशल 12 दिसंबर से दिल्ली से शाम 06:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह लखनऊ होकर सुबह 7.15 बजे फैजाबाद पहुंचेगी। वापसी में 14 दिसंबर से फैजाबाद से शाम 5.25 बजे चलकर रात 8 बजे लखनऊ होते हुए अगली सुबह 4:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
बीएचयू में धरनारत दिव्यांग छात्रों से आधी रात बाद धक्का मुक्की वाराणसी. बीएचयू में लाइब्रेरी और हॉस्टल खोले जाने की मांग को लेकर कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे छात्रों को बृहस्पतिवार की आधी रात के बाद जबरन हटाने का प्रयास किया गया। छात्रों का आरोप है कि इस दौरान चीफ प्रॉक्टर कार्यालय से आए सुरक्षाकर्मियों और बाउंसरों ने उनके साथ धक्का-मुक्की के साथ ही लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई दिव्यांग छात्रों को चोट भी आई। छात्रों का कहना है कि जनवरी से उनकी सेमेस्टर परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में हॉस्टल और लाइब्रेरी खोला जाना चाहिए। इसी मांग को लेकर धरना देने के बाद अब तक कोई ठोस निर्णय बीएचयू प्रशासन ने नही लिया है। बृहस्पतिवार को रात में भी शांतिपूर्ण तरीके से धरना चल रहा था। आधी रात बाद करीब ढाई बजे जब सभी छात्र धरना स्थल पर सो रहे थे, तभी बाउंसरों और सुरक्षाकर्मियों ने जबरन हटाया। दिव्यांग छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया जिससे कि वहां पर अफरा-तफरी मच गई। धरनारत छात्रों ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए दिव्यांग छात्रों पर इस तरह का अत्याचार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
दो ट्रकों में टोचिंग के दौरान घुसा तीसरा ट्रक, दो की मौत लखनऊ. फैजाबाद रोड पर गुरुवार देर रात कोहरे की धुंध के दौरान खराब हुए ट्रक की दूसरे ट्रक से टोचिंग की जा रही थी। इस बीच तेज रफ्तार तीसरा ट्रक उसमें घुस गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार देर रात फैजाबाद रोड स्थित गोल्डेन ब्लॉसम लॉन के पास एक ट्रक खराब हो गया। इस पर ट्रक चालक राहुल (35) निवासी राजस्थान अलवर दूसरे ट्रक के चालक भारत भूषण (38) की मदद से अपने ट्रक की टोचिंग कराकर हटवा रहा था। दोनों चालक बाहर सड़क पर थे। इस बीच कोहरे की धुंध में पीछे से आए तेज रफ्तार तीसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में राहुल और अलवर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लोहिया लेकर पहुंची। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गाड़ियों में मिले दस्तावेजों से मृत चालकों के परिवारीजनों को सूचना दी। हादसे के बाद मार्ग पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों ट्रकों को हटवया।
हज यात्रा के खर्चों में कमेटी ने की कटौती लखनऊ. हज 2021 के खर्च के आंकलन के बाद हज कमेटी आफ इंडिया ने प्रति यात्री के संभावित खर्च को कम कर दिया है। लखनऊ से उड़ान भरने वाले जायरीन को 3.44 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि नवंबर में संभावित खर्च 4.10 लाख रुपये से ज्यादा बताए गए थे। गोरखपुर के हज यात्री इस बार लखनऊ से सऊदी अरब जाएंगे। दूसरी तरफ मुंबई से रवाना होने वालों को सबसे कम खर्च 3.30 लाख और सबसे ज्यादा गुवाहाटी से जाने वाले प्रति यात्री को चार लाख रुपये खर्च होंगे। कड़ी शर्तों और महंगी यात्रा की वजह से इस बार पूरे देश से बहुत कम आवेदन हुए हैं। इसको देखते हुए हज कमेटी आफ इंडिया ने आवेदन करने की तारीख एक माह बढ़ा दी है। अब दस जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा।
किशोरी को घर पर अकेला पाकर की हत्या उन्नाव. उन्नाव में एक किशोरी को घर में अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी गई। आशंका जताई गई है कि किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि घर के सभी लोग रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वह और उसकी 16 वर्षीय बेटी घर पर थे। उसकी भैंस गाभिन होने के कारण वह रात में पास में ही स्थित गोड़े में उसे देखने चला गया था। इसी बीच किसी ने मौका पाकर घटना को अंजाम दे दिया। जब वह सुबह घर पहुंचा तो बेटी का शव देख बदहवास हो गया। गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पिता व ग्रामीणों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बस और पिकअप में टक्कर, एक की मौत, 11 घायल लखनऊ. लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित सोहरामऊ थानाक्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर मोड़ के पास आगे चल रही पिकअप को एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को उपचार दिलाने की कवायद शुरू कर दी। घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पिकअप चालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य को जिला अस्पताल भेज दिया है। घायलों के अनुसार पिकअप सवार कानपुर से सुल्तानपुर किसी शादी समारोह में जा रहे थे। वहीं, बस मुंबई कुर्ला से बहराइच नानपारा जा रही थी। इस दौरान बस ने पिकअप में पीछे से टक्कर मारी जिससे की हादसा हो गया।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लम्बा बनेगा एयरपोर्ट सुल्तानपुर. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम मार्च 2021 तक पूरा कर आम जनता के आवागमन के रास्ते खोल दिए जाने का लक्ष्य योगी सरकार ने दिया है। इस एक्सप्रेस-वे पर जिले में 3.2 किमी. लंबी हवाईपट्टी का निर्माण भी प्रस्तावित है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मानीटरिंग ग्रुप की बैठक में परियोजना की भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। इतना ही नहीं मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी की अगुवाई में लोकनिर्माण विभाग के अभियंताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों की प्रगति एवं कार्यो की गुणवत्ता की परख कई बार भौतिक रूप से कर चुके हैं। मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मार्च 2021 तक हर हाल में जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य संबधी परियोजना की कुल अनुमानित लागत 22494.94 करोड़ रुपये है।
रिहाइशी इलाके में घुसा बारहसिंघा लोगों ने सुरक्षित पकड़ा हमीरपुर. हमीरपुर में सुबह के वक्त अचानक एक बारासिंघा आने से हलचल मच गई। लोगों में उसे देखने की होड़ मच गई। लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची वन विभाग टीम को लोगों द्वारा सुरक्षित तरीके से पकड़ा हुआ वन पशु बारहसिंघा शॉप दिया गया। इससे पहले भी कई बार वन विभाग की लापरवाही से वन पशुओं की जान जा चुकी है। लेकिन इस बार मुहल्ले वालों ने सुरक्षित वन पशु बारहसिंघा को वनविभाग के हवाले कर दिया। बता दें कि सुबह-सुबह कुत्तों के भौंकने की आवाज आई और कुत्तों ने जब वारासिंघा को खदेड़ा तो वह एक मकान में घुस गया। यह देखते ही वहां पर रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने उसको पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया व तुरंत पुलिस व वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने वारासिंघा अपने कब्जे में ले लिया और सुरक्षित लेकर चले गए।