लखनऊ. मलिहाबाद में शादीशुदा प्रेमिका को छोड़कर दूसरी लड़की से शादी का सपना देखना एक युवक को महंगा पड़ गया। दरअसल, द्वारचार के दौरान पहुंची प्रेमिका ने युवक को कॉलर पकड़कर खींचा और फिल्मी स्टाइल में कार में डालकर ले गई। उसके हाथ में कुछ कागजात भी थे, जो उसके मुताबिक कोर्ट मैरिज के थे। घटना से मची अफरातफरी देख बाराती भागने लगे, तो लड़कीवालों ने उन्हें पकड़कर बंद कर दिया। उन्नाव के धनैया खेड़ा मजरा रामपुर गड़ौहा निवासी रामनरेश का शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग था। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बावजूद रामनरेश ने करीब एक साल पहले काकोरी के गांव शेरपुरमऊ निवासी किसान की बेटी से रिश्ता तय कर लिया। रविवार रात रामनरेश बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा। द्वारपूजा से पहले तिलक चढ़ाने की रस्म के दौरान पहुंची प्रेमिका ने उसे अपना प्रेमी बताते हुए कॉलर पकड़कर खींचा और कार में ले गई। इसके बाद बरातियों को गांववालों ने बंधक बना लिया। दोनों गांव के प्रधानों के बीच तय हुआ कि लड़केवाले शादी की तैयारियों में खर्च हुए चार लाख रुपये लड़कीवालों को देंगे। इसके बाद मामला निपट सका।
गोरखपुर का गोलखघर नो वेंडिंग जोन घोषित गोरखपुर. गोलघर की खूबसूरती बढ़ाने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने अनोखी पहल की है। गोरखपुर के गोलघर को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है। अब यहां पटरियों पर दुकानें नहीं लगेंगी। दरअसल, गोलघर में पटरियों पर दुकान लगने के कारण जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। शाम होते ही आवागमन बढऩे पर पैदल चलने में दिक्कत होती है। नो वेंडिंग जोन न घोषित होने के कारण पटरी व्यवसायियों को हटाया भी नहीं जा पा रहा था। अब नो वेंडिंग घोषित होने के बाद गोलघर से पटरी व्यवसायियों को हटाने का रास्ता साफ हो गया है। गोलघर में अभी पटरियों पर सौ से ज्यादा दुकानें लगती हैं।
बारात जाने से पहले लापता हुआ दूल्हा, पुल के नीचे मिला शव कानपुर. यूपी के कानपुर में बारात जाने से चंद घंटे पहले दूल्हा रहस्मयी ढंग से लापता हो गया। परिवार और रिश्तेदार पूरी रात दूल्हे की तलाश करते रहे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। अगले दिन दूल्हे का शव गंगापुल के नीचे मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित शक्कर मिल के पास रहने वाले काली प्रसाद उन्नाव पुलिस लाइन में फॉलोअर है। काली प्रसाद के बेटे मुरारीलाल की बारात छह दिसंबर को काकादेव जानी थी। इससे पहले मुरलीलाल ने सैलून जाने की बात कहकर घर से निकला था। मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। काफी देर तक घर न लौटने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अगले दिन मुरलीलाल का शव पुल के नीचे मिला।
जयमाल में दूल्हे की हरकत से नाराज हुई दुल्हन, बैरंग लौटी बारात प्रयागराज. शादी के दौरान दूल्हे के अपनी ही दुल्हन को छेड़ने का मामला सामने आया है। जयमाल के समय इस तरह की हरकत से दुल्हन गुस्से से लाल-पीली हो गई और उसने शादी से इन्कार कर दिया। मौके की नजाकत भांप दूल्हा भाग निकला। जिले के हरिपालमऊ गांव के दिनेश यादव की शादी प्रयागराज के बांकेजलालपुर के एक व्यक्ति की बेटी से शादी तय हुई थी। शादी में जयमाल के कार्यक्रम के दौरान दूल्हे को न जाने क्या सूझा, उसने दुल्हन को छेड़ दिया। अचानक दूल्हे का यह व्यवहार दुल्हन को इतना नागवार गुजरा कि उसने शादी से इंकार कर दिया। इस बात पर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई और इस बीच दूल्हा भाग निकला। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही बाराती वहां से भागने लगे। उधर, इंस्पेक्टर मऊआइमा आरके पटेल के मुताबिक दूल्हे पर दुल्हन को छेडऩे का आरोप है। दोनों पक्षों में विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी।
झांसी में टूटी मिली पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीखा विरोध जताया। मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन में निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इलाइट चौराहे पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति क्षतिग्रस्त दिखाई दी। इस पर कांग्रेसियों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने वहां धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री आदित्य जैन ने आरोप लगाया कि किसी साजिश के तहत असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है। उन्होंने मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने के लिए जिम्मेदार अराजक तत्वों के खिलाफ केस दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।
तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, तीन की मौत हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में शाहजहांपुर मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोतवाली से लगभग 8 किमी दूर फोरलेन पर सरदार नगर गांव में स्थित सैनिक पेट्रोल पंप और प्राइमरी विद्यालय के बीच हुआ। यहां कार सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार में कुल 8 लोग सवार थे, जो मलिहाबाद से वापस अपने घर शाहजहांपुर की ओर जा रहे थे। घटना के बाद कोतवाली पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार से सभी घायलों को निकाले जाने के बाद पुलिस दल ने बुलाई गई एंबुलेंस के जरिए उन्हें तुरंत सीएचसी भेजा। यहां मौजूद डॉ. रिजवान और उनकी टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घर में अकेले सो रहे अधेड़ की हत्या, सिर पर कई वार प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। यहां यमुनापार के बारा थाना क्षेत्र में रात में एक अधेड़ की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। अगले दिन जब पत्नी नाश्ता लेकर पहुंची तो देखा कि कमरे में चारों तरफ खून फैला था। हत्या का यह मामला बारा थाना क्षेत्र के पांडर गांव का है। विनोद शुक्ला (55) ने गांव में ही एक नए मकान का निर्माण करवाया है। उनके परिवार के सदस्य पुराने मकान में सोए थे। जबकि विनोद शुक्ला नए मकान में अकेले सोने चले गए। सोमवार सुबह विनोद शुक्ला की पत्नी चाय लेकर पति को जगाने के लिए पहुंची तो पति विनोद शुक्ला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आईपीएस अफसर बन युवतियों को ठगा, गिरफ्तार वाराणसी. कैंट थाना अंतर्गत खजुरी क्षेत्र की हाइट कालोनी में रहने वाली जया सिंह की मुलाकात भेलूपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में पिछले साल अखिलेश मिश्रा उर्फ अंकित से हुई थी। जया ने बताया कि मुलाकात में अखिलेश ने खुद को आईपीएस अफसर और रॉ में तैनात खुफिया एजेंट बताया था। बातचीत आगे बढ़ी तो उनका एक काम कराने के लिए उनसे अखिलेश एक लाख 60 हजार रुपये लिया। अखिलेश ने मार्च 2020 में काम कराने को कहा था। इसके बाद लॉकडाउन लग गया था। जया फिर अखिलेश से संपर्क की तो वह टालमटोल करने लगा। हाल ही में एक दिन जया ने अखिलेश को फोन किया तो एक युवती ने कॉल रिसीव किया। युवती ने जया को बताया कि अखिलेश ने उसके साथ भी 50 हजार की धोखाधड़ी की है। पैसा वापस न करने पर वह उसका फोन रख लिया। इसके बाद जया ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत कैंट थाने की पुलिस से की। सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
भाई को उधार देने पर पत्नी ने लगाई फांसी, संदेह के दायरे में पति महोबा. महोबा जिले के कुलपहाड़ में कोतवाली कुलपहाड़ के महेबा गांव में भाई को बीस हजार रुपये देने से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। महोबा गांव निवासी संजय अहिरवार ने दो माह पहले अपने बड़े भाई को मकान बनाने को बीस हजार रुपये उधार दिए थे। इसको लेकर संजय का अपनी पत्नी सोमवती (26) से विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी मायके चली गई। तीन दिन पहले वह घर लौटी तो पैसे दिए जाने की बात को लेकर एक बार फिर कहासुनी हो गई। नाराज महिला ने मकान के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आयुर्वेद से कोरोना को मात देने की तैयारी, इलाज को मिलेगा वैज्ञानिक प्रमाण लखनऊ. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ के करीब बढ़ रही है। विश्व में कोरोना वायरस के कारण भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। ऐसे में भारत को कोरोना वैक्सीन की काफी ज्यादा दरकार है। हालांकि, वैक्सीन पर तमाम देश काम कर रहे हैं। लेकिन ठोस नतीजे आने तक चिकित्सा के अन्य उपायों पर भी जोर दिया जा रहा है। भारत में कोरोना महामारी को आयुर्वेद से मात देने पर काम जारी है। जल्द ही इसका वैज्ञानिक प्रमाण ट्रायल के जरिये सामने आएगा। क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया (सीटीवआरआई) ने ट्रायल की अनुमति दे दी है, जो लोकबंधु कोविड अस्पताल में होगा। यहां कोविड के बायोमार्कर आयुर्वेदिक औषधियों से संक्रमित मरीज के ठीक होने का वैज्ञानिक प्रामाण परखा जाएगा।