लखनऊ

UP Top Ten News: कन्नौज में एक्स्प्रेस वे पर हादसा, भाजपा प्रवक्ता और उनकी पत्नी की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार भोर पहर ट्रक की टक्कर से कार पलट गई। हादसे में दिल्ली में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन बेटे व दो भाई घायल हुए हैं। कार सवार परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने प्रतापगढ़ जा रहे थे

लखनऊDec 06, 2020 / 02:38 pm

Karishma Lalwani

UP Top Ten News: कन्नौज में एक्स्प्रेस वे पर हादसा, भाजपा प्रवक्ता और उनकी पत्नी की मौत

कन्नौज में एक्स्प्रेस वे पर हादसा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पत्नी की मौत
कन्नौज. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार भोर पहर ट्रक की टक्कर से कार पलट गई। हादसे में दिल्ली में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन बेटे व दो भाई घायल हुए हैं। कार सवार परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने प्रतापगढ़ जा रहे थे। यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। नई दिल्ली के संगम विहार निवासी संदीप शुक्ला दिल्ली में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता थे। वह कार से पत्नी, तीन बच्चों और दो भाइयों के साथ शादी समारोह में शामिल होने प्रतापगढ़ जा रहे थे। कार को संदीप चला रहे थे। रविवार तड़के करीब 4:30 बजे कन्नौज के ठठिया के गांव इनायतपुर के पास ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने कार में रगड़ मार दी। इससे अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा पलट गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया और एक्सप्रेस-वे पर यातायात ठहर गया।
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट निरस्त

लखनऊ. प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ दो आपराधिक मामलों में जारी गैर जमानती वारंट निरस्त करते हुए एमपीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने उन्हें 50-50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया है। इसके पहले शनिवार को सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया और वारंट वापसी करने की दरख्वास्त की थी। गौरतलब है कि पहला मामला वर्ष 2012 में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का थाना कृष्णानगर में दर्ज हुआ था। जबकि दूसरा मामला वर्ष 2015 में धरना-प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ और पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में थाना हजरतगंज में दर्ज हुआ था। विशेष अदालत से इन दोनों मामलों में रीता बहुगुणा जोशी के गैरहाजिर होने के चलते उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी था।
रेलवे में अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाना हुआ आसान

गोरखपुर. अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने के लिए अब रेलकर्मियों के पाल्यों को मंडल और मुख्यालय कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मंडल के सक्षम अधिकारी ही अब अनुकंपा के सभी मामलों में नौकरी देने में सक्षम होंगे।पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने व्यवस्था को सरल बनाते हुए सभी सक्षम अधिकारियों (मंडल रेल प्रबंधक व कारखाना प्रबंधक) को अनुकंपा के सभी मामलों में नियुक्ति का अनुमोदन करने की शक्ति प्रदान कर दी है। उन्होंने सेवाकाल के अंतिम वर्ष में मृत रेलकर्मियों के पाल्यों को अनुकंपा के आधार पर मिलने वाली नौकरी पर लगी रोक को हटाते हुए नियुक्ति का अनुमोदन करने का अधिकार भी सक्षम अधिकारियों को दे दी है।
उड़ते रहे दो हजार व पांच सौ के नोट, लूटने के लिए उमड़ी भीड़

गोरखपुर. सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल के सामने सड़क एक बाइक की डिग्गी के भीतर रखे यह नोट हवा में उड़ रहे थे। इस दौरान आपाधापी मच गई। राहगीर नोट बटोरने में लगे रहे। रुपये बटोरने के दौरान राहगीर एक दूसरे पर गिरते पड़ते रहे। कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति हो गई लेकिन जिस व्‍यक्ति का रुपया था उसे पता ही नहीं चला कि उसकी बाइक डिग्‍गी में रखे नोट उड़ रहे हैं। इस दौरान अधिकांश लोगों को जो नोट मिला, वह बटोर कर आगे बढ़ गए। लेकिन कपिया राजित गांव निवासी अजय कुमार त्रिपाठी को 11 हजार 500 रुपये मिले। वह रुपये लेकर साड़ी तिराहा स्थित पुलिस बूथ पर गए। वहां मौजूद यातायात पुलिस को पूरा माजरा बताया और रुपये उन्हें सौंप दिए।
भाई पर जानलेवा हमला करने में सपा नेता को भेजा जेल

फर्रुखाबाद. दुकान खाली कराने के विवाद में भाई पर फायरिंग करने के मुकदमे में पुलिस ने सपा नेता को जेल भेज दिया है। इसके साथ ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग करने का दूसरा मुकदमा भी दर्ज किया है। पुलिस को रिवॉल्वर समेत तीन कारतूस व दो खोखे भी मिले हैं। रिवॉल्वर को बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा जाएगा। फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला नवदिया निवासी सपा नेता रजत क्रांतिकारी का शुक्रवार को दुकान खाली कराने को लेकर अपने पशु चिकित्सक भाई विवेक माहेश्वरी से विवाद हो गया था। सपा नेता ने भाई पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी थी। इसमें भाई बच गया था। पुलिस ने सपा नेता को पकड़कर लाइसेंसी रिवॉल्वर कब्जे में ली थी। भाई विवेक की तहरीर पर पुलिस ने रजत क्रांतिकारी के खिलाफ जानलेवा हमला व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने लाइसेंसी हथियार से सरेआम फायरिंग करने में का मुकदमा भी दर्ज किया है। शनिवार को सपा नेता को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
महिला से दिनदहाड़े छेड़छाड़, साढ़े 12 साल चला मुकदमा, 6 माह की सजा

बांदा. बांदा जिले में महिला के साथ छेड़छाड़ के साढ़े 12 वर्ष से भी ज्यादा समय तक चले मुकदमे में आरोपी को 6 माह की सजा सुनाई गई। बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला 20 अप्रैल, 2008 को सुबह करीब 10 बजे खेत में चारा काट रही थी। तभी कल्लू ने उसे पकड़ लिया और खेत की तरफ घसीट ले जाने लगा। महिला के शोर मचाने पर भाग निकला। घटना के करीब छह दिन बाद 26 अप्रैल को महिला के पति को शौच को जाते समय रास्ते में आरोपी ने भाला लेकर हमले की कोशिश की। उसका घर तक पीछा किया। इस पर 27 अप्रैल को महिला के पति ने बिसंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 354, 352, 504, 506 की रिपोर्ट दर्ज की। विवेचना के बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी ब्रह्ममूर्ति यादव ने पैरवी करते हुए चार गवाह पेश किए। आरोपियों को धारा 354, 504 व 506 में आरोपी कल्लू को 6-6 माह की कैद और 500-500 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई। अभियुक्त को मुचलके पर रिहा करते हुए दो दिन के अंदर जमानत दाखिल करने का आदेश दिया गया है। घटना के 12 वर्ष 7 माह और 15 दिन बाद अदालत ने सजा सुनाई।
यूपी रोडवेज ने बिहार के लिए शुरु की बस सेवा, गोरखपुर से चलेंगी बसें

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से बंद पड़ी यूपी-बिहार बस सेवा को परिवहन निगम ने फिर से शुरू कर दिया है। गोरखपुर से पटना, मोतिहारी और रक्सौल के बीच रोजाना बसें चलाई जाएंगी। बसों का किराया और समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। रेलवे बस डिपो परिसर गोरखपुर से मोतिहारी के लिए सुबह सात बजे बस रवाना होगी। गोरखपुर से पटना के लिए सुबह 8 बजे व रक्सौल के लिए सुबह 9.30 बजे बस रवाना होगी। यही बसें गंतव्य पर पहुंचकर फिर से गोरखपुर के लिए वापस हो जाएंगी। परिवहन निगम बिहार के अन्य शहरों के लिए भी बस चलाने की तैयारी में है। अगले सप्ताह यूपी और बिहार के अधिकारियों के बीच उच्चस्तरीय बैठक हो सकती है। यूपी और बिहार के बीच पर्याप्त बसों के संचालन से लोगों की राह आसान हो जाएगी।
कुंभ मेला में फर्जीवाड़ा, 100 करोड़ के भुगतान के लिए पेश किया फर्जी बिल

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2019 में आयोजित दिव्य-भव्य कुंभ में 109 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए फर्जी बिल पेश करने को लेकर नामी कंपनी लल्लू जी ऐंड सन्स समेत 11 साझेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। कुंभ में पिछले कई सालों से आयोजनों में टेंट सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी और उसके साझीदारों पर कूटरचित दस्तावेज बनाने और फर्जी भुगतान का आधार बनाने के लिए कुंभ मेला अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से कागजात तैयार करने का गम्भीर आरोप लगा है। इसके अलावा प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने लल्लूजी ऐंड संस को 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
रेप के आरोपी सांसद अतुल राय के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज

वाराणसी. नैनी सेंट्रल जेल में बंद घोसी के बसपा सांसद अतुल राय और उनके करीबी सुधीर सिंह के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी वाराणसी अमित पाठक के निर्देश पर अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराने वाली बलिया के नरही क्षेत्र के एक गांव की युवती की तहरीर के आधार पर की गई है। युवती के अनुसार, वर्ष 2019 में सांसद अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उसके बारे में ब्लैकमेलर और मुकदमा दर्ज करा कर पैसे ऐंठने वाली जैसी मनगढ़ंत बातें सोशल मीडिया में अतुल राय का करीबी सुधीर सिंह व उससे जुड़े लोग लगातार कर रहे हैं। सुधीर सिंह ने फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर उसके दुष्कर्म के मुकदमे के गवाह सत्यम प्रकाश राय के बारे में भी वीडियो जारी कर काफी दुष्प्रचार किया है। युवती का आरोप है कि यह सब सुधीर सिंह घोसी सांसद अतुल राय के इशारे पर कर रहा है।
वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ बाघ, पीलीभीत से आई रिजर्व टाइगर रेस्क्यू टीम

फर्रुखाबाद. जिले में बीते 20 दिनों से बाघ की दहशत से यूपी के वन अधिकारी हरकत में आ गये हैं। ग्रामीण अपने खेतों पर अपने असलह लेकर जाते हैं। थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम उदयपुर की कटरी में चीता की दहशत लगातार बढती जा रही है। लगभग 20 दिन होने को हैं लेकिन वन विभाग अभी तक बीघा के चित्र तक ही सीमित है। 3 और 4 दिसंबर की रात को एक कैमरे मे बीघा कैद हुआ था। बीते दिनों प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव यूपी सुनील पाण्डेय ने बीते दिन उदयपुर पंहुच कर क्षेत्र का भ्रमण किया था। जिसके बाद उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पीलीभीत टाइगर रिजर्व व दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी से विशेषज्ञों की टीम ने डेरा डाल दिया है। वन विभाग के अधिकारी स्थानीय किसानों का गन्ना जल्द काटने का प्रयास करने की बात कह रहे है। जिस जगह पर बीघा की मौजूदगी है उस जगह हजारों बीघा में गन्ना खड़ा है। लिहाजा वन विभाग ने डीएम से सम्पर्क कर गन्ना किसानों की पर्ची जल्द उपलब्ध कराकर गन्ना कटाने का प्रयास कर रहे है। वन विभाग के विशेषज्ञों ने गन्ने के खेत में चार जाल बिछाए हैं, जिसमें बीघा को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों को सलाह दी गयी है कि वह खेतों की तरफ बर्तन बजाकर जाए।
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त की बिल्डिंग पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर, भू माफियाओं में दहशत का माहौल

Hindi News / Lucknow / UP Top Ten News: कन्नौज में एक्स्प्रेस वे पर हादसा, भाजपा प्रवक्ता और उनकी पत्नी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.