मौलाना सैफ अब्बास को हाईकोर्ट से फौरी राहत लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मौलाना सैफ अब्बास नकवी के खिलाफ रिकवरी नोटिस के मामले में किसी भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। दरअसल जिला प्रशासन ने मौलाना सैफ अब्बास के खिलाफ 67 लाख रुपये की रिकवरी की नोटिस जारी की थी। ये रिकवरी नोटिस सीएए, एनआरसी के प्रदर्शन में प्रापर्टी डैमेज पर जारी हुआ था। तीन मार्च और 16 जून के प्रशासन के रिकवरी आदेश को मौलाना ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने सरकार को चार हफ्ते में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले को इसी प्रकार के अन्य मामलों के साथ जनवरी में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। यह आदेश जस्टिस आलोक सिंह व जस्टिस के एस पवार की खंडपीठ ने मौलाना की तरफ से दाखिल रिट याचिका पर दिया है।
बेसहारा महिलाओं और बच्चों के लिए बनेंगे नए आश्रय गृह लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बेसहारा महिलाओं और बच्चों के कल्याण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए योगी सरकार ने नए महिला शरणालय और बाल गृहों को बनाने का फैसला लिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन महिला शरणालय और बाल गृहों के निर्माण की योजना का प्रस्ताव सरकार के सामने प्रस्तुत किया था। इस पर योगी सरकार ने मुहर लगा दी है। विभाग का कहना है कि इन आश्रय भवनों में निराश्रित महिलाओं और बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसी सिलसिले में यूपी के लखनऊ, अमेठी, गोरखपुर, बनारस, अयोध्या जनपदों में पांच एकीकृत गृहों को बनाया जाएगा। 21 आश्रय गृहों में शिशुगृह, बालक-बालिका बाल गृह और महिला शरणालयों का निर्माण किया जाएगा।
11 भाषाओं में सुनी जाएंगी बुद्ध की जीवन गाथा वाराणसी. महात्मा बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में उनकी जीवन गाथा 11 भाषाओं में सुनी जा सकेगी। इसकी व्यवस्था हाल ही में शुरू किए गए गई लाइट एंड साउंड शो में की जाएगी। विदेशी बौद्ध धर्मावलंबियों और सैलानियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पर्यटन विभाग यह प्रबंध करने जा रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने कार्यदायी एजेंसी राजकीय निर्माण निगम की विद्युत इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर को पत्र लिखा है। इसमें यह भी आकलन करने को कहा गया है पहले चरण में किन देशों की भाषाओं के लिए हेडफोन सेट की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में पर्यटन महानिदेशालय को भी प्रस्ताव भेज दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल, बीएचयू में मुफ्त होगा हेपेटाइटिस बी व सी का उपचार वाराणसी. हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें जांच या उपचार पर अब हजारों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में हेपेटाइटिस बी-सी की जांच संग उपचार मुफ्त होगा। गैस्ट्रोएंट्रोलाजी विभाग में माडल ट्रीटमेंट सेंटर बना है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दवा उपलब्ध कराई है। वायरल लोड जांच इसी माह शुरू होने जा रही है। हेपेटाइटिस का उपचार आजीवन चलता है, जिसमें प्रतिमाह लगभग 700 रुपये खर्च होते हैं। ऐसे में बीएचयू में यह सुविधाएं मुफ्त मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी।
मुफ्त चाय न मिलने पर सिलेंडर उठा ले गई पुलिस बाराबंकी. जनपद में मुफ्त चाय न मिलने पर गुस्साई पुलिस सिलेंडर-भट्टी ही उठा ले गई। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने चाय मंगाने से ही इंकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि ढाबे के पास शराब पिलाए जाने की सूचना पर पुलिस गई थी। घरेलू सिलिंडर का व्यावसायिक प्रयोग किया जा रहा था, इसलिए लाया गया होगा। भिटरिया के रहने वाले ढाबा मालिक संजय ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक, आइजी जोन अयोध्या, डीआइजी लखनऊ और मुख्यमंत्री से की है। इसमें आरोप लगाया है कि देर रात पुलिसकर्मी ढाबे पर आए और कोतवाली के लिए 25 चाय निश्शुल्क देने को कहा। इंकार करने से नाराज पुलिसकर्मी कोतवाली का वाहन लेकर पहुंचे और गाली गलौज कर ढाबे से सिलेंडर और भट्ठी उठा ले गए। उधर, प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने कहा कि ढाबे के पास शराब पिलाने की सूचना पर पुलिसकर्मी वहां गए लेकिन मौके पर सिर्फ एक घरेलू सिलेंडर मिला जिसे थाने लाया गया।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कानपुर. कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती से पीएसी जवान ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पीएसी जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी पीएसी जवान की मौजूदा समय में अयोध्या में तैनाती है। एक गांव निवासी युवती ने मंगलपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि साल 2019 में एक कॉलेज से बीए की परीक्षा दे रही थी। तभी मंगलपुर के ही मलिकपुर अकौड़िया गांव निवासी सोनू कुमार उससे मिला। इसी दौरान उसका मोबाइल नंबर ले लिया और बात करने लगा। बीती 20 जून को वह उसके पड़ोस में एक विवाह समारोह में आया था। उसके परिजन भी विवाह में गए थे। वह घर पर अकेली थी। तभी सोनू उसके घर आया। उसने चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई और उसने दुष्कर्म किया। होश में आने पर सोनू ने शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद से वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसकी पीएसी में नौकरी लग गई, तो उसने विवाह से इनकार कर दिया। मंगलपुर थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर पीएसी जवान के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला गोरखपुर. गोरखपुर से सटे देवरिया जिले के तरकुलवा इलाके में पुलिस दल पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया। इस घटना में एक सिपाही समेत दो लोग घायल हो गये। पुलिस को तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया। इस वारदात में रामाशीष नामक सिपाही और पुलिस की गाड़ी का चालक संजीत शर्मा घायल हो गये। साथ ही पुलिस वाहन के शीशे भी टूट गये। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद हालात पर काबू पाया गया। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
स्मार्ट मीटर की जांच के लिए देना होगा शुल्क लखनऊ. स्मार्ट मीटर में रीडिंग की गड़बड़ी की जांच के लिए उपभोक्ताओं को 175 रुपये जमा करना होगा। पावर कॉरपोरेशन के एमडी एम. देवराज ने गुरुवार को सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ता को अपने परिसर पर स्थापित मीटर की रीडिंग पर संदेह है, तो उपभोक्ता चेक मीटर लगाने के लिए आवेदन कर सकता है। उपभोक्ता को टैरिफ ऑर्डर -2020 के अनुसार स्मार्ट मीटर को चेक करने के लिए मीटर टेस्टिंग एवं चेकिंग के लिए निर्धारित शुल्क 175 जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि विद्युत प्रदाय संहिता 2005 के अनुसार आवेदन के सात दिनों के भीतर वर्तमान मीटर के साथ ही सिरीज में एक चेक मीटर स्थापित करते हुये मीटर का परीक्षण किया जाएगा।
डीएम के निर्देश पर डग्गामार वाहनों का चालान हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले मे मुख्यालय के बस स्टैंड में लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन पर अनावश्यक रूप से खड़े होने वाले डग्गामार वाहनों पर जुर्माना लगाते हुए चालान की कार्रवाई की है जिसके बाद से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। मामला मुख्यालय के बस स्टैंड का है, जहां पर डग्गामार वाहनों की दिनभर की धमाचौकड़ी से सारा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आवश्यक कार्यो के लिए निकलने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए ऐतिहात के तौर पर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी के निर्देशन पर यातायात विभाग द्वारा बस स्टैंड में खड़े होने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए चालान की कार्रवाई की है।