लखनऊ

UP Top Ten News: वक्फ संपत्तियों से जोड़ी जाएंगी तीन तलाक प्रभावित महिलाएं

प्रदेश में तीन तलाक से प्रभावित और परित्यक्ता अल्पसंख्यक महिलाएं वक्फ संपत्तियों से जोड़ी जाएंगी। इन महिलाओं की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय को 20 अक्तूबर तक कार्ययोजना बनाकर भेजने को कहा है।

लखनऊOct 11, 2020 / 01:44 pm

Karishma Lalwani

UP Top Ten News: वक्फ संपत्तियों से जोड़ी जाएंगी तीन तलाक प्रभावित महिलाएं

वक्फ संपत्तियों से जोड़ी जाएंगी तीन तलाक प्रभावित महिलाएं
लखनऊ. प्रदेश में तीन तलाक से प्रभावित और परित्यक्ता अल्पसंख्यक महिलाएं वक्फ संपत्तियों से जोड़ी जाएंगी। इन महिलाओं की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय को 20 अक्तूबर तक कार्ययोजना बनाकर भेजने को कहा है। प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण बीएल मीणा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि तीन तलाक से प्रभावित व परित्यक्ता महिलाओं को वक्फ संपत्ति से जोड़ने की कार्ययोजना शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के माध्यम से तैयार कराने के निर्देश भी दिए हैं। इसके तहत वक्फ संपत्ति की दुकानों को किराए पर देने में इन महिलाओं को तरजीह दी जाएगी। वक्फ की आवासीय योजनाओं में उन्हें घर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
पराली जलाने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

लखनऊ. प्रदेश में पराली जलाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। इसको लेकर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने निर्देश जारी किए हैं। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के दिशा निर्देशों का हवाला देकर इसका सख्ती से पालन करने को कहा गया है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी ने कहा है कि वायु प्रदूषण कम करने और पराली जलाए जाने से रोकने के लिए हर संभव कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने आबादी क्षेत्रों में कूड़े और कचरे को जलाने से रोकने के लिए भी लोगों को जागरुक करने के लिए कहा है। ऐसी घटनाओं को न सिर्फ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने बल्कि ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
गोरखपुर सहित प्रदेश के इन संस्थानों को किया निजी क्षेत्र के हवाले

गोरखपुर. गोरखपुर मंडल के तीन राजकीय आईटीआई और एक पॉलीटेक्निक संस्थान को निजी क्षेत्र के हवाले किया जाएगा। सरकार ने प्रदेश के निर्माणाधीन व असंचालित 51 राजकीय पॉलीटेक्निक और 40 राजकीय पॉलीटेक्निक का संचालन निजी क्षेत्र से कराए जाने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार का मानना है कि निजी क्षेत्र की सहभागिता से सरकार के व्यय भार में कमी आएगी। विद्यार्थियों को अत्याधुनिक मशीनों से प्रशिक्षण देकर कुशल बनाने में मदद मिलेगी। पहले चरण में शासन ने 16 आईटीआई को निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया है। इसी प्रक्रिया में गोरखपुर का राजकीय आईटीआई भटहट और रामपति यादव राजकीय आईटीआई जंगल कौड़िया व कुशीनगर का राजकीय आईटीआई कसया शामिल है।
ये भी पढ़ें: मंदिर के पुजारी को सोते वक्त मारी गोली, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भर्ती

टीका लगाने के तीन दिन बाद बच्चे की मौत

हमीरपुर. हमीरपुर शहर के भिलावां मोहल्ले में टीकाकरण के तीन दिन बाद ही एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत मामले में परिजन कोतवाली पहुंच गए। बच्चे की मां रीता ने बताया कि पिछले बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र में उसके भाई माह के बच्चे अभी को स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने टीके लगाए थे। बताया कि उसी दिन से बच्चे की तबियत खराब हो गई। इस पर उसने बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। रात में उसकी मौत हो गई। बताया कि उसका पति राजेंद्र गुजरात में मजदूरी करने गया है। महिला ने टीकाकरण में सुबह व दोपहर में दो इंजेक्शन गलत तरीके से लगाने का आरोप लगा एएनएम के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फुटवियर शॉप में लगी आग, लाखों का माल जला

औरैया. शहर के दिबियापुर रोड स्थित एक जूता चप्पल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को उठते देख आसपास मौजूद लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। सूचना पर पहुंचे सीओ व सदर कोतवाल ने फायर बिग्रेड कर्मियों को सूचना दी करीब एक घंटे बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान दुकानदार ने आसपास के लोगों की सहायता से दुकान में रखे माल को बाहर निकलवा कर रखा। हालांकि भारी मात्रा में माल जलकर खाक हो चुका था।
प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब लोगों ने दोनों के शवों को पेड़ से लटकता देखा तो सनसनी फैल गई। डीएम कंपाउंड के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले रवि और शिखा के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन रवि के परिजन इस बात से खफा थे। उन्होंने रवि की शादी किसी और के साथ तय कर दी। घरवालों की नाराजगी से परेशान रवि और शिखा ने आत्महत्या करने का फैसला किया। रवि और शिखा ने कंपाउंड में लगे बरगद के पेड़ से झूलते हुए आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें: धनुष के आकार की होगी नई अयोध्या, सरयू तट पर हवा में होगा राम-रावण युद्ध

रेलवे ट्रैक के पास महिला का शाव

कन्नौज. पनवारा के करीब रविवार सुबह रेलवे लाइन के समीप एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। कन्नौज सदर कोतवाली के जीटी रोड जलालपुर पनवारा स्टेशन के सामने रविवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक (55) वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव देखा गया। महिला का शव पड़े होने की खबर कुछ ही देर में आसपास आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर उन्होने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद जललापुर चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी शव शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने महिला के कलिंदरी एक्सप्रेस से गिरने की आशंका जताई है।
जेठ और देवर ने नवविवाहिता से किया दुष्कर्म

प्रयागराज. प्रयागराज में मऊआइमा कस्बे के काजी का पूरा निवासी एक युवक ने एक वर्ष पूर्व फेसबुक पर हजारीबाग, झारखंड निवासी एक युवती से दोस्ती कर ली। दोस्ती प्रगाढ़ हुई तो डेढ़ माह पूर्व युवती के दबाव बनाने पर युवक ने उसे प्रयागराज बुलाकर एक मंदिर में दोनों शादी कर लिया। शादी के बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर मऊआइमा स्थित घर आया। युवती का आरोप है कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जब इसकी जानकारी उसके जेठ व सास को हुई तो उसे कुछ दिनों पहले एक कमरे में बंद कर जबरन गर्भपात कराने की कोशिश की गई। आरोप है कि ऐसा करने से इंकार करने पर ससुराल के लोग शांत हो गए। इसी बीच एक रात जब वह घर में अकेले थी तो पति के दो भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
संपत्ति विवाद में जमकर पिटाई, मौत

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर-खीरी के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गांव गदनिया में एक परिवार में हुए आपसी विवाद के दौरान एक युवक की पिटाई के बाद हालत बिगड़ गई। दौरान इलाज उसकी मौत हो गई। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गांव गदनिया में सोहन लाल अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जाता है कि शनिवार की रात सोहन लाल का बेटा सुनील कुमार (35) घर में खाना खा रहा था इसी दौरान उसके दो चाचा वह दो चचेरे भाई मौके पर पहुंचे और किसी पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू कर दी। मृतक के पिता सोहन लाल का आरोप है कि सभी ने पहले उनके बेटों को बुरी तरह मारा-पीटा फिर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजन जब तक उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया लेकर पहुंचे तब तक सुनील की मौत हो चुकी थी।
पूजा स्पेशल ट्रेनें तैयार, इन रूटों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें

गोरखपुर. यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने श्री माता वैष्णव देवी कटरा, विंध्याचल और मैहर धाम रूट पर चलने वाली ट्रेनों को पूजा स्टेशल के रूप में चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। 15 अक्टूबर से जम्मूतवी तक जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस, मैहर के रास्ते चलने वाली दादर एक्सप्रेस, मिर्जापुर के रास्ते चलने वाली दुर्ग एक्सप्रेस, गोरखपुर-ओखा, पूर्वांचल और लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के चलने की उम्मीद जताई जा रही है। लोकप्रिय पूर्वांचल एक्सप्रेस का प्रस्ताव तो अगस्त से ही रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है। लेकिन स्वीकृति नहीं मिल पा रही। वर्तमान में गोरखपुर से 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पहले से ही बनकर चल रही हैं। इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते बिहार से दिल्ली रूट पर दर्जनों सामान्य स्पेशल और क्लोन ट्रेनों का संचालन हो रहा है।
ये भी पढ़ें: एक करोड़ की लागत से बनेगी इलाहाबाद विवि की घड़ी, 21 साल बाद फिर से करेगी टिक-टिक

Hindi News / Lucknow / UP Top Ten News: वक्फ संपत्तियों से जोड़ी जाएंगी तीन तलाक प्रभावित महिलाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.