scriptअब फ्लैट मालिकों को देना होगा हाउस टैक्स, बिजली कनेक्शन या फ्लैट रजिस्ट्री तिथि से होगी वसूली | UTTAR PRADESH TOP TEN NEWS | Patrika News
लखनऊ

अब फ्लैट मालिकों को देना होगा हाउस टैक्स, बिजली कनेक्शन या फ्लैट रजिस्ट्री तिथि से होगी वसूली

उत्तर प्रदेश के शहरों में बनी बहुमंजिला इमारतों में फ्लैट लेकर रहने वालों को हाउस टैक्स की चोरी भारी पड़ सकती है। फ्लैट मालिकों से हाउस टैक्स की वसूली के लिए जल्द ही सर्वे शुरू कराने की तैयारी है। पता लगाया जाएगा कि प्रदेश के शहरों में कितने ऐसे फ्लैट मालिक हैं जो हाउस टैक्स नहीं दे रहे हैं।

लखनऊOct 07, 2020 / 12:33 pm

Karishma Lalwani

अब फ्लैट मालिकों को देना होगा हाउस टैक्स, बिजली कनेक्शन या फ्लैट रजिस्ट्री तिथि से होगी वसूली

अब फ्लैट मालिकों को देना होगा हाउस टैक्स, बिजली कनेक्शन या फ्लैट रजिस्ट्री तिथि से होगी वसूली

फ्लैट मालिकों को देना होगा हाउस टैक्स

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शहरों में बनी बहुमंजिला इमारतों में फ्लैट लेकर रहने वालों को हाउस टैक्स की चोरी भारी पड़ सकती है। फ्लैट मालिकों से हाउस टैक्स की वसूली के लिए जल्द ही सर्वे शुरू कराने की तैयारी है। पता लगाया जाएगा कि प्रदेश के शहरों में कितने ऐसे फ्लैट मालिक हैं जो हाउस टैक्स नहीं दे रहे हैं। इसके बाद इनसे बिजली के कनेक्शन या फिर फ्लैट रजिस्ट्री की तिथि से हाउस टैक्स की वसूली की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से एकल आवासीय भूखंडों पर फ्लैट बनाकर रहने वाले छोटे बिल्डर दायरे में आएंगे। ये बिल्डर एकल भूखंड का हाउस टैक्स देकर कई-कई फ्लैट बनाकर बेच देते हैं और टैक्स सिर्फ एक ही आवास का दिया जाता है।
श्रमिकों को आधार कार्ड की तर्ज पर मिलेगा यूनिफाइड नम्बर

लखनऊ. श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा है कि प्रदेश में काम करने वाले कारखाना श्रमिकों और वाणिज्य दुकानों में काम करने वाले श्रमिकों को यूनिफाइड नंबर आधार कार्ड की तर्ज पर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सेवा आयोजकों को ऑनलाइन पंजीयन के लिए सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और इसका लाभ अधिक से अधिक सेवायोजन ले सके इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा की परिषद की तीन नई योजनाएं मसलन कारखानों में कार्यरत श्रमिकों की ऐसी पुत्रियां जो स्नातक से परास्नातक तक की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, उन्हें किताब-कॉपियों की खरीद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय योजना शुरू की गई है।
अब ई-चालान होने पर नहीं रुकेगा काम

लखनऊ. कागजों को सुरक्षित रखने के लिए वाहनस्वामियों को गाड़ी के साथ कागज लेकर चलने वाले झंझट से मुक्ति देने के बाद सरकार ने ई-चालान व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया है। चालकों को एक बड़ी राहत देते हुए सरकार ने अब ई-चालान होने की दशा में वाहन स्वामी का सारथी-4 और वाहन-4 पर कोई भी काम न रोके जाने का प्राविधान किया है। अभी तक ई-चालान होते ही पोर्टल पर डीएल का नवीनीकरण, डुप्लीकेट, ट्रांसफर समेत वाहन संबंधित सभी कार्य रुक जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। यही नहीं वाहन स्वामी के ई-चालान निस्तारण के लिए 90 दिन की अवधि भी तय कर दी गई है। इसके भीतर वाहनस्वामी को चालान का निस्तारण कराना होगा। अगर तय अवधि बीतने के बाद भी वाहनस्वामी ने इसका निस्तारण नहीं कराया तो तीन माह बाद सभी काम रोक दिए जाएंगे।
17 अक्टूबर से शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ. देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से दौड़ने लगेगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) इस वीआईपी ट्रेन की सीट की बुकिंग आठ अक्टूबर से चालू करेगा। यात्रियों को ट्रेन में पैक्ड खाना मिलेगा। करीब एक साल पहले लखनऊ से नई दिल्ली के लिए कॉरपोरेट सेक्टर की देश की पहली ट्रेन तेजस की शुरुआत हुई थी। आधुनिक सुविधाओं वाली यह ट्रेन यात्रियों में खासी लोकप्रिय हुई। यह देश की पहली ट्रेन है जिसके लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देने का नियम है। आईआरसीटीसी के तत्कालीन मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी अश्विनी श्रीवास्तव ने ही दूसरी ट्रेन अहमदाबाद मुम्बई तेजस की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: 14 हजार के मोबाइल के बदले मिली घड़ी डिटर्जेंट साबुन

मनरेगा के तहत रोजगार देने में यूपी अव्वल

लखनऊ. कोराना वायरस संक्रमण के संकट काल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत गत नौ सितंबर तक 22.51 करोड़ मानव दिवस सृजित कर उत्तर प्रदेश देश में अव्वल रहा। इसके तहत 94 लाख श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, जबकि 12 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक भी लाभान्वित हुए। मनरेगा के अंतर्गत गांवों के निर्माण कार्य तालाबों की खोदाई, नदियों का पुनरोद्धार, संपर्क मार्ग, चकरोड, नाला-नाली, चेकडैम, कूपों का पुनरोद्धार, भू-समतलीकरण व जल प्रबंधन सहित अन्य कार्य हो रहे हैं। इनसे गांवों के श्रमिकों को रोजगार भी मिल रहा है।
अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर संक्रमित व्यक्ति ने दी जान

वाराणसी. जौनपुर के कोविड अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित वृद्ध ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। नगर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर मोहल्ला निवासी वंशी मौर्य (90) बीमार थे। कोरोना जांच में वंशी संक्रमित मिले तो उन्हें 30 सिंतबर को जिला महिला अस्पताल के एमएस बिंग महिला एल-2 में भर्ती कराया गया। मंगलवार को दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे कोविड अस्पताल की तीसरी मंजिल से संक्रमित वंशी मौर्य ने कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हालांकि किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। वृद्ध के साथ एसी का एक आउटडोर भी टूटकर नीचे आ गया। हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: टांके टूटने पर प्रसूता को आधी रात अस्पताल से निकाला

पूर्वांचल का स्पोर्ट्स हब बनेगा गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय पूर्वांचल के स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित होगा। विश्वविद्यालय परिसर के अंदर सिंथेटिक एथलीट ट्रैक, स्वीमिंग पूल, हॉकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान और अन्य खेलों के लिए बहुउद्देशीय भवन का निर्माण होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कुलपति प्रो. राजेश सिंह के निर्देश पर इन कार्यों के लिए 32.7 करोड़ का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर खेल को समृद्ध बनाने के लिए 32.7 करोड़ की चार योजनाएं तैयार की गई हैं। प्रस्ताव के मुताबिक 22 एकड़ जमीन में इसे तैयार किया जाएगा। इसका सीधा लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा। यहां से अच्छी संख्या में खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे।
बकाया गन्ना भुगतान दिलाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े किसान

लखीमपुर खीरी. किसान धान का समर्थन मूल्य और गन्ने का बकाया भुगतान दिलाने की मांग पर अड़े रहे और विरोध स्वरूप पानी की टंकी पर चढ़ गए और प्रदर्शन किया। बाद में संगठन के ही पदाधिकारियों के समझाने पर यह लोग नीचे उतर आए। संगठन जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने मंडी समिति में चार अक्तूबर से तहसीलदार आवास के समक्ष समर्थन मूल्य पर धान की खरीद कराने और मय ब्याज गन्ने का भुगतान शीघ्र कराए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। किसान पानी की टंकी पर चढ़कर नारेबाजी करते हुए शीघ्र मांगें पूरी कराने के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे। ऐसे में संगठन पदाधिकारियों और वरिष्ठ किसानों के समझाने पर किसान टंकी से नीचे उतर आए। तीन बजे धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम ने आश्वासन दिया कि वेबसाइट शुरू हो गई है। किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। मंडी समिति के सभी धान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई

वाराणसी. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला जज की अदालत ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें सिविल कोर्ट में इस मुकदमे को चलाने की चुनौती दी गई है. हालांकि, कोर्ट ने देर से याचिका दायर करने पर वक्फ बोर्ड से 3 हजार रुपये हर्जाना भरने को कहा है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 13 अक्टूबर तय की है। अगली सुनवाई में जिला जज की अदालत में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिका को एडमिट होने के साथ बहस शुरू होगी कि ये मामला सिविल कोर्ट में चलेगा या वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ में? हालांकि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने पहले ही जिला जज की अदालत में सिविल कोर्ट को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल कर रखी है।
दशहरा पर गोरखपुर से चलेंगी ये ट्रेनें

गोरखपुर. गोरखपुर से यूपी और बिहार की राजधानी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते चलने वाली लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को पूजा स्पेशल के रूप में चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही 15 अक्टूबर से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रस्ताव पहले ही तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज चुका है। जिसमें जम्मूतवी एक्सप्रेस, मुंबई के लिए दादर, त्रिवेंद्रम के लिए राप्तीसागर, दुर्ग के लिए छपरा- दुर्ग सारनाथ और ओखा एक्सप्रेस शामिल हैं।

Hindi News / Lucknow / अब फ्लैट मालिकों को देना होगा हाउस टैक्स, बिजली कनेक्शन या फ्लैट रजिस्ट्री तिथि से होगी वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो