कानपुर. कानपुर के किदवईनगर थानाक्षेत्र में महिला को ऑनलाइन शॉपिंग में 14 हजार के मोबाइल फोन की जगह डिब्बे में साबुन की दो बट्टियां मिलीं। ऑनलाइन शॉपिंग की एक बड़ी साइट से शॉपिंग करने के बाद हुई ठगी की शिकार महिला ने पुलिस को सूचना दी। साकेत नगर निवासी मनीषा दुबे ने बताया कि 29 सितंबर को उनकी मां अनीता दुबे ने एक मोबाइल ऑनलाइन ऑर्डर किया था। ऑनलाइन भुगतान भी उसी समय कर दिया था। गुरुवार सुबह डिलीवरी ब्वॉय का फोन आया कि शाम तक ऑडर्र आ जाएगा। कुछ देर बात मोबाइल पर ऑर्डर कैंसल होने की सूचना मिली। कस्टमर केयर से पता चला कि उन्होंने ही ऑर्डर कैंसल किया है। इस पर डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत करने दादानगर स्थित उस कंपनी के वेयर हाउस पहुंचीं तो मोबाइल का डब्बा थमा दिया गया। डिब्बे को खोलकर देखा तो उसमें साबुन की बट्टियां निकलीं। इसकी शिकायत उन्होंने वेयरहाउस मैनेजर से की तो उन्होंने कस्टमर केयर में शिकायत करने की बात कही। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
10 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सीएम को लिखा पत्र लखनऊ. राजधानी लखनऊ के मेडिकल संस्थानों में आउट सोर्सिंग पर तैनात 10 हजार हेल्थ वर्कर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड लिखे। कर्मचारियों ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग की। पक्की नौकरी के लिए सरकार से गुजारिश की है। साथ ही प्रदेश में आउटसोर्सिंग व्यवस्था बंद करने की मांग की। गांधी जयंती पर लोहिया संस्थान, केजीएमयू और पीजीआई के 10 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग-संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रितेश मल ने कहा कि प्रदेश भर के एक लाख कर्मियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन में करीब 52 फीसदी की कटौती विभिन्न मदों में की जा रही है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए यूपी में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें लखनऊ. संघ लोक सेवा आयोग की आज से प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए उत्तर रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरेली से तीन अक्तूबर रात 11 बजे चलकर चार अक्तूबर को तड़के 4:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से रविवार शाम 7 बजे चलकर रात 11:40 बजे बरेली पहुंचेगी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल छह जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एक जोड़ी बरेली-लखनऊ के अलावा बरेली से गाजियाबाद, बालामऊ व देहरादून के बीच चलाएगा। वहीं दो जोड़ी ट्रेनें मुरादाबाद से देहरादून व अलीगढ़ के बीच चलेगी।
पूर्व प्रधान के देवर को घर बुलाकर मार डाला उन्नाव. उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली के डेरा पीपरखेड़ा गांव में शुक्रवार रात खेत की देखभाल करने निकला पूर्व प्रधान के देवर को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने कमरे में बंद कर उसको मार डाला। पीपरखेड़ा गैर एहतमाली की पूर्व प्रधान राजकुमारी का 22 वर्षीय देवर विजय निषाद रात करीब नौ बजे गुलाब के फूलों की रखवाली करने खेतों पर गया था। परिजनों के मुताबिक वह हर रोज रात 11 से 12 बजे के बीच वापस घर आ जाता था लेकिन कल वापस नहीं आया तो चिंता हुई। ग्रामीणों के अनुसार पड़ोस के गांव के रहने वाली युवती से विजय की दोस्ती थी। रात युवती के बुलाने पर वह उसके घर पहुंच गया। युवती के परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर पीट-पीट कर मार डाला।
ब्रेकर से उछली बाइक, थैले में भरे पटाखों में विस्फोट से युवक की मौत उन्नाव. उन्नाव के मौरावां में शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। दरअसल, रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के हरदोईया गांव निवासी मोहम्मद (30) अपनी बहन सोफिया उर्फ रोशनी के साथ शनिवार भोर पहर मोपेड में पटाखों व सुतली बम से भरे झोले टांगकर घर से निकला। मौरावां थाना क्षेत्र के कूटीखेड़ा गांव के सामने सड़क के ब्रेकर में मोपेड उछलने से तेज विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास चाय के होटलों के काउंटर के सीसे चटक गए। 10 कदम दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप की दीवारें हिल गईं।विस्फोट में मोपेड सवार मुस्लिम का दाहिना पैर कटकर दूर जा गिरा। मौके पर मुस्लिम की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मौरावां सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीओ रमेशचंद्र प्रलयंकर व एसओ राजेंद्र रजावत ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मृतक के परिजनों को सूचना दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच रही है।
गोरखपुर के विनीत को हाथरस के नए एसपी की कमान गोरखपुर. हाथरस जिले में हुई घटना के बाद शासन ने शुक्रवार की देर शाम वहां के पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक, इंसपेक्टर व दो अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं गोरखपुर के मूल निवासी विनीत जायसवाल को नया एसपी बनाया गया है। बता दें कि 2014 बैच के आईपीएस विनीत जायसवाल की छवि एक जुझारू अफसर की है। आईपीएस विनीत जायसवाल अपने पिता राधेश्याम जायसवाल से काफी प्रभावित हैं। पिता जेल अधीक्षक रहे हैं। विनीत कहते हैं, पुलिस सर्विस भी एक मैनेजमेंट है, यहां पर अपराधियों को कानून व्यवस्था का फॉर्मूला लगाते हुए भयमुक्त समाज के लिए प्रबंधन ही गुड पुलिसिंग है। समाज के लोगों को भी पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच के साथ सहयोग की भावना रखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: महंगी हो रही सब्जियां, प्याज के दाम छू रहे आसमान, बढ़ते दामों पर नियंत्रण के लिए सरकार खोलेगी सस्ते बिक्री केंद्र 34 किग्रा गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार अमेठी. अमेठी जिले की एसओजी टीम ने पीपरपुर पुलिस के साथ मिलकर गांजे के बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। टीम ने लगभग साढ़े 34 किग्रा गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत एसओजी प्रभारी विनोद यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पीपरपुर पुलिस के साथ मिलकर गांजे के तीन कारोबारियों को नहर पुल छिवरहा के पास सुबह चार बजे गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से कुल 34 किग्रा 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। आरोपियों की पहचान प्रतापगढ़ जनपद के अझारा लालगंज थाना क्षेत्र के देवापुर निवासी राकेश कुमार मिश्रा, अंतू थाना क्षेत्र के विक्रम पट्टी निवासी हितेंद्र सिंह व सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी जगन्नाथ के रूप में हुई।
मिट्टी का टीला ढहने से दो भाइयों की दबकर मौत बांदा. बांदा के जसपुरा थानांतर्गत शनिवार की सुबह मिट्टी का टीला धंसने से दो भाइयों के दब जाने से अफरा तफरी मच गई। जसपुरा थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के वीरेंद्र (भोले) और उसकी पत्नी कम्मा दो बच्चों के साथ जसपुरा कस्बे में 10 साल से कच्चे मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं। घर वाले कच्चे कमरे में छपाई का काम कर रहे हैं, इसके चलते शनिवार की सुबह आठ बजे मां कम्मा के कहने पर 15 वर्षीय विवेक व 13 वर्षीय अभिषेक मिट्टी लाने के लिए कस्बे से कुछ दूर तरौड़ा मोड़ के पास गए थे। दोनों मिट्टी खोदकर तसले में भर रहे थे कि तभी बड़ा टीला भरभराकर उनके ऊपर ढह गया। दो भाइयों के दब जाने और टीला ढहने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पहले ग्रामीणों और फिर जेसीबी लेकर आई पुलिस ने मिट्टी हटवाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन दोनों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: अमर दुबे की पत्नी खुशी का हुआ साइको एनालिसिस टेस्ट, रिपोर्ट में बताया आत्मविश्वास की कमी बॉडी वार्न पहनकर ड्यूटी करेंगे बंदी रक्षक लखनऊ. प्रदेश की जिला जेलों में बंदी रक्षक बॉडी वार्न कैमरे पहनकर काम करेंगे। इसमें कई तरह के फीचर्स होंगे। डीजी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इन जेलों में बॉडी वार्न कैमरे (बीडब्लूसी) लगाने की मंजूरी दे दी है। इसमें विजुएल के साथ आवाज रिकॉर्ड होगी, जिसकी रिकॉर्डिंग कंट्रोल रूम में होगी। ये बॉडी वार्न लखनऊ समेत यूपी के 25 जिला जेलों में बंदी रक्षक को दिए जाएंगे। यूपी को इसके लिए 80 लाख रुपये मिलेंगे। बॉडी वार्न बंदियों की मनोस्थिति को समझने में मदद करेगा। मनोवैज्ञानिकों, मनोचिकित्सकों, विधि-फॉरेंसिक विशेषज्ञ की मदद से बंदियों की मनोदशा को समझने का प्रयास किया जाएगा। वीडियो बंदियों के परिजनों को भी दिखाए जाएंगे ताकि वह उन्हें भी समझा सकें।
उन्नाव में जलाकर मारी गई दुष्कर्म पीड़िता के भतीजे का अपहरण उन्नाव. उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के भाटनखेड़ा में 5 दिसंबर 2019 को जलाकर मारी गयी दुष्कर्म पीड़िता के 6 वर्षीय भतीजे का अपहरण कर लिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। अपहरण के मामले में पुलिस ने कैप्टन बाजपेई, हर्षित बाजपेई, अनीता त्रिवेदी, सरोज त्रिवेदी, सुन्दरा लोध के खिलाफ धारा 364 मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता की बहन (रोहिणी) ने मुकदमा दर्ज कराया है। सूचना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसपी सीओ सहित क्राइम ब्रांच टीम गांव पहुंच गई है। बच्चे को ढूंढने के लिए छानबीन जारी है।