Quick Read: प्रेम विवाह करने पर बेटी को मारने वाले पिता और भाइयों को उम्रकैद
प्रेम विवाह करने पर बेटी को मारने वाले पिता और भाइयों को उम्रकैदगोरखपुर. प्रेम विवाह करने पर लड़की को मौत के घाट उतारकर दफ्न कर देने वाले पिता और पांच भाइयों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। रामपुर के शहजादनगर थाना क्षेत्र के चरमपुरा में एक लड़की के प्रेम विवाह करने से उसका परिवार नाराज हो गया था। परिवार ने लड़की की हत्या कर दी और उसे दफना दिया। इस वारदात में लड़की के पिता के साथ उसके पांचों भाई शामिल थे। बाद में लड़की के एक भाई ने थाने में हादसे की रिपोर्ट कराई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो आरोपियों का पता चला। ऑनर कीलिंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने भोट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। लड़की के शव को कब्र से निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया जिससे हत्या की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने पिता और पांचों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। सुनवाई के बाद साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर अदालत ने अब पिता और पांच भाइयों को दोषी करार दिया। उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
कोयला लदे मालगाड़ी में लगी आगसुलतानपुर. सुलतानपुर जंक्शन पर बुधवार को कोयला लादकर पंजाब जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे में अचानक आग लग गई। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा स्का। लगभग एक घंटे रुकने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।झारखंड प्रांत के धनबाद से कोयला लाकर माल गाड़ी एमटीएसएस पंजाब के लिए रवाना हुई थी। बुधवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर चार पर मालगाड़ी के दो डिब्बों से धुआं उठता देख कर स्थानीय रेल कर्मचारियों ने गाड़ी को रुकवा लिया। ट्रेन के डिब्बों में आग की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित कर दमकल वाहन मंगवाया गया। थोड़ी ही देर में दमकल कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीणा ने कहा कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन को थोड़ी देर रुकने के बाद लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया।
प्रेमी को छुड़ाने सोनभद्र से वाराणसी पहुंची नाबालिग प्रेमिकावाराणसी. वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में एक नाबालिग प्रेमिका अपने प्रेमी को छुड़ाने थाने पहुंच गई। नाबालिग के थाने पहुंचने की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी तो उन्होंने भी अपना माथा पीट लिया। सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थानांतर्गत चन्द्रपुरी गांव निवासी शिवशंकर मौर्य उर्फ हेमंत नामक युवक मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी स्थित हाइवे पर सड़क बनाने वाली कंपनी के प्लांट में काम करता था। प्लांट में गनेशपुर गांव निवासी एक युवक भी काम कर रहा था। यहां दोनों में दोस्ती हो गई। दोस्त के घर आते-जाते उसकी बहन से शिवशंकर को प्यार हो गया। इसी बीच 18 नवंबर को कक्षा 9 में पढ़ने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को लेकर युवक फरार हो गया। पुलिस के अनुसार किशोरी अपने प्रेमी संग रहने की जिद कर रही है। किशोरी का आरोप है कि घरवाले जमानत कराने के लिए वकील से बात नहीं करने देते हैं। उससे मोबाइल और सिम तक छीन लिए हैं। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों के साथ भेजा।
दोस्तों के साथ मिलकर युवक ने किया पत्नी को किडनैपहरदोई. शहर में एक युवक ने अपनी पत्नी का अपहरण कर लिया। मामले की रिपोर्ट महिला के भाई ने दर्ज कराई। गोलागंज निवासी शरीफ ने अपने बहनोई पर ही बहन के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में शरीफ ने बताया कि उसकी बहन नसीमा का विवाह चार साल पहले लखनऊ की पिंक सिटी निवासी सलमान के साथ हुआ था। शादी के बाद पता चला की सलमान का चाल-चलन ठीक नहीं है। नसीमा ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया और वह मायके में ही रह रही थी। जैसा कि उन्होंने बताया कि छह मार्च को सलमान अपने चाचा, पिता हनीफ व बहनोई शराफत को लेकर तिलोइयां निवासी कुरबानी के घर आया। वहीं उन लोगों ने उसकी बहन नसीमा को बुलाया। वह नसीमा को लेकर वहां पर पहुंचा तो सलमान बहन को साथ ले जाने का दबाव बनाने लगा, नसीमा ने साथ जाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि महिला अपने पति के साथ जाना नहीं चाहती थी। इसे लेकर उनके बीच कहा सुनी हुई थी। जिसके बाद युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी का अपहरण कर लिया।
बदमाशों ने होमगार्ड को मारी गोलीबहराइच. देर रात बेखौफ अपराधियों ने थाने से चंद कदम की दूरी पर होमगार्ड को गोली मारकर फरार हो गए। थाना क्षेत्र के मुद्धाचक धोबिहा गांव निवासी 55 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद शुक्ला का घर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। वह परिवारजन के साथ खाना खाने के बाद फूस के मड़हे में सोने चले गए। देर रात कुछ अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और सोते समय होमगार्ड की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज व घायल होमगार्ड की चीख पुकार सुनकर जागे परिवारजन जब मौके पर पहुंचे तो हतप्रभ रह गए। उनके सिर से खून निकल रहा था। आनन-फानन में घायल होमगार्ड को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने सीओ महसी कमलेश कुमार सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच जारी है।
पीडब्लूडी अधिकारी सीएम योगी को भेजेंगे पत्रकानपुर. पीडब्ल्यूडी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के शोषण को लेकर कर्मचारी संगठन लगातार उग्र होता जा रहा है। पदाधिकारी अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लिपिकों के तबादले और शोषण करने वाले लिपिकों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज संघ से जुड़े छेदीलाल के सेवानिवृत्त होने के दो माह बाद भी भुगतान न होने के कारण छेदीलाल ने संघ के मंत्री पंकज तिवारी से संपर्क किया। इसके बाद छेदीलाल ने एक ऑडियो पंकज को देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद संघ ओर से मंडलायुक्त, डीएम और मुख्य अभियंता से कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर आहत संघ के पदाधिकारियों ने अब विधानसभा घेरने की योजना बनाई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष उमाशंकर दीक्षित ने कहा कि सीएम योगी को पत्र लिखने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा का घेराव करेंगे।
शादी से तीन दिन पहले पेड़ पर लटकता मिला शवफर्रुखाबाद. फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में युवती का शव पेड़ से लटकता मिला। ग्राम नगला दलजीत निवासी गुड्डू सक्सेना की 21 वर्षीय पुत्री शिवानी अपनी बड़ी बहन सपना के साथ बुधवार रात को सो रही थी। सुबह चार बजे जब सपना उठी तो उसने देखा कि शिवानी नहीं है। उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजन शिवानी को ढूंढने लगे। सपना गांव के बाहर बाग की तरफ गई। वहां उसने गांव के भानु राठौर के बाग में आम के पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से शिवानी का शव लटका देखा। जानकारी होने पर परिजन व अन्य ग्रामीण पहुंच गए। इससे वहां कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को फंदे से उतार लिया। सूचना पर एसआई मोहित मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी की। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस पर एसआई ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गुड्डू सक्सेना के तीन बेटे व तीन बेटियां में शिवानी तीसरे नंबर की थी। 14 मार्च को शिवानी की शादी दिल्ली में होनी थी।
खुदाई में मिली तिजोरी कानपुर. कानपुर के मंधना में जीटी रोड चौड़ीकरण के तहत एक दुकान का अतिक्रमण हटाने के दौरान हो रही खुदाई में पुरानी तिजोरी मिली है। तिजोरी में खजाना होने की सूचना से मजमा लग गया। तिजोरी लोहे की रॉड से वेल्डिंग कर बन्द कर दी गई है। मंधना के बहलोलपुर निवासी दिनेश त्रिवेदी की परचून की दुकान में अतिक्रमण हटाने में दो फीट अंदर तिजोरी मिली। मंधना चौकी इंचार्ज मो. मतीन खान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और तिजोरी को चौकी परिसर में सुरक्षित रखवाया। इसके बाद नायाब तहसीलदार विराग करवरिया मौके पर पहुंचे और तिजोरी को बन्द कराकर बिठूर थाने के मालघर में रखवाया। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार तिजोरी पर दावा ठोकने वालों की बात सुनने के बाद तिजोरी खोली जाएगी। इस बीच जानकारी होने पर मंधना के बहलोलपुर में ही रहने वाले एक प्राइवेट फैक्ट्री मैनेजर अरुण कुमार मिश्रा चौकी पहुंचे और दुकान पर अपना पुश्तैनी दावा पेश किया।