लखनऊ

Quick Read: यूपी ग्राम पंचायत चुनाव में आरक्षण का फॉर्मूला, इस आधार पर होगा आवंटन

पंचायतीराज निदेशालय ने त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्डों के आरक्षण का फॉर्मूला शासन को भेज दिया है। माना जा रहा है कि ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों का आरक्षण नए सिरे से होगा।

लखनऊJan 05, 2021 / 05:13 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: यूपी ग्राम पंचायत चुनाव में आरक्षण का फॉर्मूला, इस आधार पर होगा आवंटन

ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों का नए सिरे से होगा आरक्षण
लखनऊ. पंचायतीराज निदेशालय ने त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्डों के आरक्षण का फॉर्मूला शासन को भेज दिया है। माना जा रहा है कि ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों का आरक्षण नए सिरे से होगा। पिछली बार अनुसूचित जाति या अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित पंचायतों को इस बार इन वर्गों के लिए आरक्षण नहीं मिलेगा। यानी इस बार अन्य को मौका मिलेगा। हालांकि, इस पर मंशा जारी है। लेकिन फॉर्मूला बनाया गया है कि एससी, एसटी और पिछड़े वर्ग के लिए प्रधानों के आरक्षित पदों की संख्या उस ब्लॉक में अलग-अलग पंचायतों में उस वर्ग की आबादी के अनुपात में अवरोही (गिरते हुए) क्रम में आवंटित की जाएगी। जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद पर आरक्षण संबंधी कार्यवाही शासन करेगा। जबकि डीएम आरक्षण निर्धारित करेगा।
19 मवेशियों से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

अमेठी. मुंशीगंज चौराहे पर चेकिग के दौरान पुलिस ने 19 मवेशियों से भरे ट्रक को चार कारोबारियों के साथ पकड़ा। बरामद मवेशियों में तीन की मौत हो गई। पशुपालन विभाग के कर्मी द्वारा मृतक मवेशियों को दफन कर दिया गया। वही पुलिस ने पकड़े गए चारों कारोबारियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। कोतवाल प्रभारी मिथिलेश सिंह ने कहा कि चौराहे पर चेकिग के दौरान पूछताछ में सही उत्तर नहीं मिलने पर ट्रक का त्रिपाल खुलवाया गया तो ट्रक में मवेशी बरामद हुए। ट्रक में मवेशियों को भरकर फतेहपुर से सीवान तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान जौनपुर जिले के थाना खुटहन के गांव कराडीह निवासी राम दुलारे के पुत्र राजेश व खालसी गांव निवासी रवींद्र के पुत्र अशोक यादव के रूप में हुई है।
शराब के नशे में मारपीट कर रहे दामाद की सास ने की हत्या

लखनऊ. जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पासीटूसी गांव में बीती रात गांव की रहने वाली धन्नो (52) का अपने घर में ही रहने वाले दामाद अजय (35) से झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान धन्नो ने दामाद अजय को धक्का दे दिया जिससे उसका सिर घर की दीवार से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से अजय की मौत हो गई। मृतक अजय की पत्नी ने बताया कि अजय शराब और जुए का आदी था और आए दिन घर में मारपीट करता रहता था। रात लगभग नौ बजे वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करने लगा। उसने अपनी सास धन्नो पर भी हाथ उठा दिया। इसी बीच धन्नो ने उसे जोरदार धक्का दिया, जिससे वह दीवार से टकरा गया और उसकी मौत हो गई।
250 करोड़ की लागत से होगा पुलिस लाइन का निर्माण

अमेठी. अमेठी जिले की पुलिस को इस वर्ष अपनी स्वयं की पुलिस लाइन मिल जाएगी। इसके लिए शासन से लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी मिल गई है। कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा पुलिस लाइन का निर्माण जिला मुख्यालय गौरीगंज में पलिया गांव में आरक्षित 79 एकड़ भूमि पर इसी माह शुरू कराया जा सकता है। रिजर्व पुलिस लाइन के निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा गौरीगंज-सैंठा मार्ग पर नवोदय विद्यालय के सामने पलिया गांव की 79 एकड़ भूमि काफी समय पहले ही आरक्षित की जा चुकी है। एक वर्ष पूर्व शासन द्वारा पुलिस लाइन के निर्माण के लिए लगभग 200 करोड़ का बजट मंजूर किया गया था। लेकिन कुछ कारणों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। प्रस्ताव में कुछ बदलाव के साथ शासन द्वारा अब पुलिस लाइन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली 18 से 30 जनवरी तक

लखनऊ. महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) के लिए खुली भर्ती रैली एक बार फिर आयोजित होगी। सेना ने इसकी तारीख तय कर दी है। यह भर्ती रैली आगामी 18 से 30 जनवरी तक मध्य कमान के एएमसी सेंटर एण्ड कॉलेज के स्टेडियम में होगी। यह भर्ती रैली उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की महिला अभ्यर्थियों के आयोजित होगी। इसके लिए 5898 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 5573 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से व 325 उत्तराखण्ड से हैं। इस भर्ती के लिए बीते वर्ष 27 जुलाई से 31 अगस्त तक ऑन लाइन पंजीकरण खोला गया था। भारतीय सेना में सैनिक श्रेणी में महिला सैन्य पुलिस की यह दूसरे बैच की भर्ती रैली है। इससे पहले 100 पदों के लिए पिछले वर्ष भर्ती हुई थी। जिसमें महिला अभ्यर्थियों ने जमकर पसीना बहाया था।
बुलेट ट्रेन के लिए लखनऊ में अंडर ग्राउंड सर्विसेज का सर्वे शुरू

लखनऊ. नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन ने बुलेट ट्रेन के लिए अब राजधानी की अंडर ग्राउंड सर्विसेज को चिन्हित क उनका भी सर्वे शुरू करा दिया है। कॉरिडोर के रास्ते मे आने वाली सीवर, वाटर तथा ड्रेनेज की अंडर ग्राउंड लाइनों को शिफ़्ट किया जाएगा। इसके लिए कारपोरेशन ने एलडीए से भूमिगत सेवाओं के नक्शे लिए हैं। दिल्ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन ने इसका सर्वे शुरू करा दिया है। कई स्थानों व शहरों में एक साथ सर्वे शुरू हो गया है। बुलेट ट्रेन लखनऊ से भी होकर जाएगी। लिहाजा यहां जी से सर्वे का काम शुरू हुआ है। इस काम में कई एजेंसियां लगी हैं।
डीआईजी अरविंद सेन पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित

लखनऊ. पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर हुए फर्जीवाड़े में फरार चल रहे डीआईजी अरविन्द सेन पर अब 50 हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया गया है। गैर जमानत वारन्ट जारी होने के बाद उन पर 25 हजार रुपये का इनाम किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उनके गोमतीनगर और अयोध्या स्थित आवास पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा की जा चुकी है। इस फर्जीवाड़े में नाम आने के बाद शासन ने उन्हें निलम्बित कर दिया था। इंदौर के व्यापारी मंजीत भाटिया ने इसी साल 13 जून को हजरतगंज कोतवाली में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। एसटीएफ की जांच में अरविन्द सेन का नाम भी सामने आया था। इसके बाद ही उन्हें भी इस मामले में आरोपी बना दिया गया था। अरविन्द सेन को पकड़ने में एसटीएफ भी लगी हुई थी। पर, वह हाथ नहीं आ रहे थे। इस मामले में कुछ दिन पहले ही उनके दोनों आवासों पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा कर डुगडुगी पिटवायी थी।
ये भी पढ़ें: राजधानी में बनेंगी स्पीकिंग सड़कें, हर वाहन को करेंगी सावधान, इस तरह होगा काम, बुलेट ट्रेन के लिए भी काम शुरू

Hindi News / Lucknow / Quick Read: यूपी ग्राम पंचायत चुनाव में आरक्षण का फॉर्मूला, इस आधार पर होगा आवंटन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.