लखनऊ. यूपी में कोरोना से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही जांच का अभियान भी तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रोजाना छह से सात हजार जांच करने का फैसला किया है। 24 घंटे में 30 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अभी कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए चार से पांच हजार लोगों की जांच कराई जा रही है। जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी। रोजाना से छह से सात हजार लोगों की जांच कराई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर भी जांच का अभियान तेज किया जाएगा। हाईवे पर भी जांच टीमे लगाई जाएगी। संक्रमण प्रभावित राज्य व जिलों से आने वालों पर टीम की खास नजर होगी। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी। ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके।
महिला ने की 4044 बार एक ही शिकायत, निस्तारण नहीं हुआ बरेली. आईजीआरएस पोर्टल पर यूपी के बरेली की बहेड़ी की रजनी गंगवार 4044 बार गैस एजेंसी के एक कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। लेकिन शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण नहीं हो सका है। अब शासन के सख्त रुख के बाद एडीएम फाइनेंस ने तीन सदस्यीय टीम को मामले की जांच कर शिकायत का निस्तारण कराने की जिम्मेदारी दी है। रजनी की शिकायत है कि 27 अक्तूबर 2018 को वह बहेड़ी गैस एजेंसी पर कनेक्शन लेने गईं थीं। वहां कर्मचारियों ने उनसे 3,070 रुपये जमा कराए लेकिन स्लिप नहीं दी। बाद में 6 नवंबर 2018 को गैस एजेंसी से फोन आया कि उनका इनाम निकला है। आधार कार्ड लेकर आएं। रजनी अपनी 6 साल की बेटी के साथ एजेंसी पहुंचीं। वहां एजेंसी के कर्मचारी ने कनेक्शन के लिए 7 हजार रुपये और जमा कराने को कहा। रजनी ने इसका विरोध किया और इनाम के नाम पर बुलाकर रुपये की डिमांड करने पर ऐतराज जताया। रजनी का आरोप है कि एजेंसी के कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी की। रजनी ने कर्मचारी का वीडियो भी बनाया था। रजनी ने कर्मचारी के खिलाफ आईजीआरएस पर शिकायत शुरू कर दी। वह अब तक 4044 बार कर्मचारी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा चुकीं हैं। रजनी के परिजनों का कहना है कि अधिकारी शिकायत का फर्जी निस्तारण करके सरकार को गुमराह कर रहे हैं। रजनी ने बहेड़ी के सप्लाई इंस्पेक्टर पर उनके पति के साथ अभद्रता करने के आरोप भी लगाए हैं। वहीं, शासन ने एक ही मामले की 4044 बार शिकायत दर्ज करने पर ऐतराज जताया है। एडीएम फाइनेंस ने शुक्रवार को जांच के लिए कमेटी गठित कर दी।
यह भी पढ़ें – कानपुर हिंसा: सीएम Yogi ने पांच तरह से निपटने की बनाई रणनीति, ACS अवनीश अवस्थी सीधे करेंगे डील ई बस में दिव्यांगों के लिए 118 रुपये में स्मार्ट कार्ड लखनऊ. यूपीभर में दौड़ रही ई बस में सफर करने वाले दिव्यांग यात्रियों के लिए राहत की खबर है। सिटी ट्रांसपोर्ट ने दिव्यांग के लिए मात्र 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 18 फीसदी जीएसटी के साथ 118 रुपए में एक वर्ष के लिए अपना नि:शुल्क स्मार्ट कार्ड पास बनवा सकते हैं। इस कार्ड से ऑल रूट पर सफर कर सकेंगे। यही नहीं दिव्यांगजन जोकि 40 से 80 फीसदी तक दिव्यांग प्रमाण-पत्र धारक हैं उन्हें अकेले बस में यात्रा मान्य है। इसके अलावा 80 फीसदी या उससे अधिक के दिव्यांगता पर उनके साथ एक सहवर्ती भी नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ने बताया कि मंडलायुक्त रंजन कुमार के दिशा निर्देश पर लखनऊ की जनता को बेहतर तरीके से सिटी बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसका नतीजा यह रहा कि बीते साल की तुलना में इस साल दोगुना दो करोड़ 40 लाख रुपए की रिकार्ड आय की गई है। इस आय के एक वजह यह भी है कि चालक परिचालक को हर महीने प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जा रहा है। वहीं दिव्यांग यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए चारबाग बस स्टेशन और कमता स्थित अवध बस स्टेशन पर काउंटर पर बनवाने की सुविधा शुरू की गई है।
शौचालय की टंकी सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन की मौत कुशीनगर. यूपी के कुशीनगर के पडरौना की आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में शौचालय का टैंक साफ करने पहुंचे दो मजदूर भाइयों समेत तीन की टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की मदद से चार घंटे के प्रयास के बाद तीनों शवों का निकाला जा सका। आवास विकास निवासी ठेकेदार दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को दो मजदूरों को टैंक साफ करने के लिए बुलाया था। शहर के गायत्रीनगर निवासी सफाई मजदूर सगे भाई रवि (35) व छोटेलाल (30) पुत्रगण सुरेश दिन में करीब तीन बजे पहुंचे। दोनों मकान के पिछले हिस्से में स्थित शौचालय के टैंक में उतरने की कोशिश कर रहे थे कि उसमें से निकली जहरीली गैस के कारण दोनों पानी से भरे टैंक में गिर गए। गृहस्वामी के परिवार का कोई आसपास मौजूद नहीं था। इधर काफी देर बाद तक जब मजदूर नहीं लौटे तो दयाशंकर ने अपने चालक संजय गुप्ता (40) निवासी शिवपुर बुजुर्ग, थाना कसया को भेजा। संजय ने टंकी में झांका तो वह भी जहरीली गैस से बेहोश होकर टंकी में गिर पड़ा। कुछ देर बाद दयाशंकर परिवारवालों के साथ पहुंचे और शोर मचाया तब घटना की जानकारी हुई।