रोपवे की टली निविदा, 24 को तय होगी कंपनी वाराणसी. प्रदेश कैबिनेट की स्वीकृत के बाद पूरी उम्मीद थी कि 18 दिसंबर को निविदा खुल जाएगी। इसके बाद निर्माण के लिए कंपनी का नाम तय हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से रोपवे के लिए जारी निविदा 18 दिसंबर को खुलनी थी जो नहीं खुल सकी। इसकी वजह कंपनियों का प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। इसको सुलझाने के लिए आमंत्रित कंपनियों ने वीडीए से वक्त मांगा जिसके बाद निविदा खोलने की तिथि 24 दिसंबर कर दी गई। वाराणसी में रोपवे की स्थापना के लिए पीपीपी माडल पर जारी की गई है। 3.65 किमी की प्रस्तावित इस परियोजना पर 410 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें 20 प्रतिशत केंद्रांश व 20 प्रतिशत राज्यांश है। शेष 60 प्रतिशत कंपनी के हिस्से आएगा।
पुआल के विवाद में दो की मौत गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुआल के विवाद ने पिछले डेढ़ महीने में ही एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, गुलरिहा इलाके के सरहरी बनकटवां गांव में पड़ोही निषाद व जगरोपन निषाद पट्टीदार हैं। पड़ोही के दरवाजे के सामने नहर की पटरी पर पुआल रखा था। नौ नवंबर की रात पुआल रखने को लेकर दोनों पक्ष की महिलाओं में गाली-गलौज और मारपीट हुई। दूसरा पक्ष दोबारा पड़ोही के घर पहुंचा और जमकर मारपीट की। मारपीट में बबलू (35), मां जानकी, पिता पड़ोही, मेवाती और गीता घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय 10 नवंबर को पहोड़ी के पुत्र बबलू की मौत हो गई। वहीं, मां जानकी का इलाज लखनऊ में चल रहा था। वहीं मंगलवार की सुबह मां जानकी (60) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
2024 में झांसी में बनने लगेंगी मिसाइलें झांसी. डिफेंस कॉरिडोर के लिए झांसी की गरौठा तहसील के छह गांवों में 1050 हेक्टेअर जमीन ली गई है। इस जमीन पर पहली इकाई रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही है। इसकी आधारशिला 19 नवंबर को झांसी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। इसके बाद से यहां यूनिट स्थापना की कार्यवाही जोर पकड़े हुए है। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भारत डायनामिक्स लिमिटेड को एरच में 183 हेक्टेअर जमीन उपलब्ध करा दी है। कंपनी को ये जमीन 30 साल के पट्टे पर दी गई है। कंपनी की ओर से जमीन का सर्वे कर लिया गया है। यूनिट की डिजाइन तैयार की जा रही है। अप्रैल 2021 में यूनिट की स्थापना का काम शुरू कर दिया जाएगा, जो दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद यहां मिसाइल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। बीडीएल यहां स्वदेशी आकाश मिसाइल बनाएगी।
वाहन चेकिंग में नायब तहसीलदार पर हमला महोबा. महोबा की हमीरपुर चुंगी पर मंगलवार की सुबह ओवरलोड वाहन की चेकिंग कर रहे नायब तहसीलदार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। महोबा सदर के नायब तहसीलदार पंकज कुमार गौतम और उनकी टीम मंगलवार की सुबह हमीरपुर चुंगी के पास ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। नायब तहसीलदार के अनुसार मंगलवार सुबह करीब पांच बजे टीम ने तीन ट्रकों को ओवरलोडिंग में पकड़ा और उनके खिलाफ लिखापढ़ी करने लगे। आरोप है कि इस बीच आठ से दस मौरंग खनन माफिया आ गए और अभद्रता करते हुए सरकारी गाड़ी में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उनपर और टीम पर हमला कर दिया। जांच टीम ने तीनों ट्रकों को कब्जे में लिया और तहसील ले आई। इस बीच हमलावर भी पीछे से तहसील पहुंच गए और नायब तहसीलदार का घेराव कर लिया। इसके बाद आरोपित तीनों ट्रकों को भी छुड़ा कर ले गए।