लखनऊ. पीपीगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत घर बनाने के लिए किस्त दिलाने के नाम पर छह लोगों से वसूली का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के अनुसार, पीपीगंज निवासी राकेश कुमार कह रहे हैं कि आवास की तीसरी किस्त दिलाने के नाम पर उनसे 10 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। रुपये न मिलने पर किस्त लटकाने की धमकी दी जा रही है। राकेश कुमार ने पहली और दूसरी किस्त मिलने से पहले पांच-पांच हजार रुपये घूस देने की भी बात कही है। उनसे तब 10-10 हजार रुपये मांगे गए थे। इस आधार पर डीएम विजय किरन आनन्द ने एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी होगी। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी विकास सिंह ने दोनों सर्वेयर को पीपीगंज से हटाकर कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
गोरखपुर महोत्सव में शामिल होंगे सोनू निगम गोरखपुर. दो साल के इंतजार के बाद इस बार के गोरखपुर महोत्सव की बॉलीवुड नाइट में गीत-संगीत के कद्रदानों को सोनू निगम के सुरीले गीतों को सुनने का अवसर मिलेगा। इसकी भूमिका तैयार हो गई है। सोनू ने महोत्सव के बालीवुड नाइट में शामिल होने की हामी भर दी है। सोनू निगम के साथ जनवरी 2020 के गोरखपुर महोत्सव में बॉलीवुड नाइट के लिए करार किया गया था। करार के तत्काल बाद उन्हें इसके लिए उन्हें 40 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया था। लेकिन उस वर्ष महोत्सव के दौरान ब्रुनेई के सुल्तान के निधन के बाद घोषित हुए राष्ट्रीय शोक चलते उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। बाद में धनराशि वापसी के लिए महोत्सव समिति ने सोनू से संपर्क साधा तो उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि करार समिति ने तोड़ा है, उन्होंने नहीं। समिति ने जब इसे लेकर जोर लगाया तो सोनू ने अगले वर्ष कार्यक्रम में हिस्सा लेने की शर्त रख दी।
यूपी के लिए कई राज्यों से चलाई जा रही छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें लखनऊ. छठ पूजा पर लोगों को घर आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। नॉर्दन रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है। यह ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी। नॉर्दन रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे की ओर से 09474 दानापुर-वडोदरा स्पेशल, 09472 दानापुर-वलसाड़ वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल और 01762/01761 लखनऊ-दरभंगा-लखनऊ त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
19 से शुरू हो रहा संघ का अमृत महोत्सव लखनऊ. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत अवध प्रांत में भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस (19 नवंबर) से विजय दिवस (16 दिसंबर) तक इन कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इस दौरान वंदे मातरम गायन, तिरंगा यात्रा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को बलिदानी वीरों की गाथा बताने, इंटर व डिग्री कॉलेजों में प्रतियोगिताओं व विचार गोष्ठियों के आयोजन जैसे कार्यक्रम होंगे। इसके लिए आयोजन समितियां गठित की जाएंगी। इस बार गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व के 400 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े कार्यक्रम व वैचारिक गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी।
गुस्से में भतीजे ने चाचा को पीट-पीट कर मार दिया औरैया. जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पुरवा हरसहाय में सोमवार देर रात खेत पर आपसी विवाद के बाद चाचा और भतीजे में मारपीट हो गई। देर रात घटना से गुस्साए भतीजे ने चाचा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुरवा हरसहाय निवासी भारत सिंह (55) का भतीजे से शाम को विवाद हुआ था। इसी से नाराज भतीजे जितेंद्र ने रात 12 बजे के करीब चाचा पर लाठी से हमला कर दिया। परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है। घटना की जानकारी पर सीओ प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच छानबीन की। परिजनों ने दो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
महिला मित्र के साथ रंगेरेलियां मना रहे पुलिसकर्मी को पत्नी ने पीटा कानपुर. ग्वालटोली थाने में तैनात एडिशनल इंस्पेक्टर अरुण कुमार कानपुर के एक निजी होटल में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़े गए। उनकी पत्नी ने उन्हें दूसरी महिला के साथ देखा तो पिटाई कर दी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया और जांच कर्नलगंज के एसीपी त्रिपुरारी पांडेय को सौंप दी। पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, ग्वालटोली थाने के एक निजी होटल में अतिरिक्त इंस्पेक्टर अरुण कुमार की पत्नी अचानक अरुण कुमार के कमरे में पहुंची। महिला इंस्पेक्टर को पीटने लगी। यह देख इंस्पेक्टर के साथ ठहरी महिला भागने लगी तो खुद को इंस्पेक्टर की पत्नी बता रही महिला ने उसे भी दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर के साथ पिटाई का होने के मामले के चलते होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। मामला विभाग का होने के नाते पुलिस ने आलाधिकारियों को सूचना दी।
सड़क किनारे लावारिस बैग में मिला नवजात का शव सुल्तानपुर. मंगलवार को सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों को कुड़वार-हसनपुर मार्ग पर सड़क के किनारे एक बैग लावारिस हालत में पड़ा है। बैग पड़े होने की सूचना इतनी तेज फैली कि देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जब ग्रामीणों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को ग्राम प्रधान योगेंद्र तिवारी ने दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने कहा कि नवजात शिशु किसका था इसे पता लगाने का प्रयास किया गया है।