scriptQuick Read: पत्नी गई मायके, आने में हुई देरी, पति ने लगाई फांसी | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: पत्नी गई मायके, आने में हुई देरी, पति ने लगाई फांसी

चितईपुर थाना क्षेत्र के निशांत झा (38 वर्ष) ने फांसी लगाकर जान दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फिंगरप्रिंट यूनिट बुलाकर जांच की। निशांत झा तीन साल से राजेन्द्र विहार कालोनी में श्रीकांत त्रिपाठी के मकान में रहकर प्रेम गुप्ता की गाड़ी चलाते थे।

लखनऊOct 03, 2021 / 03:05 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: पत्नी गई मायके, आने में हुई देरी, पति ने लगाई फांसी

Quick Read: पत्नी गई मायके, आने में हुई देरी, पति ने लगाई फांसी

पत्नी के मायके जाने पर पति ने लगाई फांसी

वाराणसी. चितईपुर थाना क्षेत्र के निशांत झा (38 वर्ष) ने फांसी लगाकर जान दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फिंगरप्रिंट यूनिट बुलाकर जांच की। निशांत झा तीन साल से राजेन्द्र विहार कालोनी में श्रीकांत त्रिपाठी के मकान में रहकर प्रेम गुप्ता की गाड़ी चलाते थे। शुक्रवार को निशांत शराब पीकर घर आया जिसके बाद विवाद के कारण पत्नी अपने मायके चली गई। निशांत अपनी पत्नी से मिलने रात में गया था लेकिन पत्नी ने उसे शराबी कहकर साथ न आने की बात कही। जिसके बाद घर आकर देर रात किसी समय साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। सुबह पत्नी घर आई तो काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी नहीं खुला तो घटना की जानकारी मकान मालिक को देने के बाद पुलिस को फोन से सूचना दी। पत्नी चिंतना आसपास के कुछ घरों में झाड़ू पोछा करके बच्चों की परवरिश करती है।
पत्नी की बहन को जीजा ने बनाया बंधक

इटावा. बकेवर के एक गांव से साली का अपहरण करने के बाद जीजा उसे दारोगा के मकान में बंधक बनाकर रखे रहा और स्वजन के साथ उसकी तलाश कराने का बहाना भी बनाता रहा। टोल कर्मी सुधीर कुमार की शादी बकेवर थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी। सुधीर की नीयत अपनी पत्नी की बहन पर खराब थी और 29 सितंबर की दोपहर एक बजे वह उसे बाहने से काली वैन से अगवा करके ले गया। इसके बाद इटावा-मैनपुरी हाईवे पर स्थित किराये पर लिये दारोगा के मकान में साली को बंधक बना रख दिया। युवती ने 30 सितंबर की दोपहर से खिड़की से रोना-चिल्लाना शुरू किया तब ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष वैदपुरा बृजेंद्र सिंह पुलिस बल लेकर पहुंचे और क्रेन की सहायता से बंधक युवती को दूसरी मंजिल से नीचे उतारा। जांच में सामने आया कि टोल कर्मी ने एसआई रामगोपाल यादव से झूठ बोलकर मकान तीन हजार रुपये किराये पर कुछ दिन पहले लिया था। सीओ विजय सिंह ने बताया कि युवती को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।
चार घंटे में तय होगी लखनऊ से वाराणसी की दूरी

लखनऊ. यह कनवेंशनल कोच वाली इंटरसिटी ट्रेन होगी लेकिन सफर में आनंद राजधानी एक्सप्रेस का मिलेगा। वाराणसी से लखनऊ के बीच नवरात्र पर एक नई ट्रेन चलेगी। इसकी संभावित तिथि सात अक्टूबर है। यह ट्रेन 4:10 घंटे में वाराणसी से लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, रेलवे वरुणा एक्सप्रेस का संचालन स्थायी रूप से निरस्त करेगा। वाराणसी से लखनऊ के बीच इस समय सबसे कम 4:05 घंटे का समय डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस लेती है। यह ट्रेन रात 1:40 बजे वाराणसी से लेकर सुबह 5:45 बजे लखनऊ पहुंचती है। रेलवे सुबह छह बजे वाराणसी से सुबह छह बजे शटल ट्रेन रवाना करेगा। शटल ट्रेन चलाने का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। साथ ही इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।
इंस्पेक्टर सहित दो लाइन हाजिर

वाराणसी. आगामी चुनावी कारणों के चलते प्रशासनिक आधार पर वाराणसी कमिश्नरेट के लंका थाना प्रभारी निरीक्षक महेश पांडेय और लंका थाने के क्राइम इंस्पेक्टर मोहित यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया। कैंट इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय को लंका थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। कैंट थाने की जिम्मेदारी एसएसआई इंदूकांत मिश्र को दी गई है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के पत्र पर यह आदेश जारी हुआ। बीते सप्ताह पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने लंका इंस्पेक्टर को 57 लंबित विवेचनाओं को लटकाने में काफी खरी खोटी सुनाई थी। अगस्त 2020 में लंका थाने का प्रभार लेने वाले महेश पांडेय का थाना लंबित विवेचनाओं में अव्वल था। कड़ी चेतावनी के बाद माना जा रहा था कि गाज गिरेगी। मोहलत खत्म होने के बाद महेश पांडेय और क्राइम इंस्पेक्टर मोहित यादव को लाइन हाजिर किया गया।
डिप्टी सीएम के हैलीपैड पर जमाया कब्जा

लखीमपुर खीरी. कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने लखीमपुर खीरी में रविवार को उस हेलीपैड पर कब्‍जा जमा लिया जहां थोड़ी देर बाद डिप्‍टी सीएम केशव मौर्या और केंद्रीय राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी का हेलीकॉप्‍टर उतरने वाला था। किसानों के इस विरोध के चलते प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्‍होंने किसानों को मनाना शुरू कर दिया। लेकिन हाथों में भारतीय किसान यूनियन के झंडे और काले झंडे लिए किसानों ने विरोध किया। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया स्थित महाराज उग्रसेन इंटर कालेज में यह विरोध प्रदर्शन हुआ। पिछले 26 सितम्‍बर को भी किसानों ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को काले झंडे दिखाए थे। केंद्रीय मंत्री ने काले झंडे दिखाने वालों को सख्‍त चेतावनी दी थी। उन्‍होंने कहा था कि कृषि कानून को लेकर सिर्फ 10-15 लोग शोर मचा रहे हैं। अगर कानून इतना गलत है तो अब तक पूरे देश में आंदोलन शुरू हो जाना चाहिए था।
घर में घुसी ट्रैक्टर ट्राली

रायबरेली. रायबरेली जिले के भदखोर थाना क्षेत्र के डीह जगदीशपुर गांव में लकड़ी से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना भदखोर थाना क्षेत्र के डीह जगदीशपुर गांव की है। रविवार को गांव निवासी प्रेम कुमार यादव के घर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर घुस गई। पीड़ित प्रेम कुमार यादव ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लकड़ी लदी हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरलोड थी। ढ़ाल की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर की ओर चला आया। ब्रेक नहीं लगने के कारण घर की बाउंड्री से टकरा कर गड्ढे में चला गया। घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: पत्नी गई मायके, आने में हुई देरी, पति ने लगाई फांसी

ट्रेंडिंग वीडियो