scriptQuick Read: 7 अगस्त को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का समापन | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: 7 अगस्त को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का समापन

बसपा के जिलों में चल रहे ब्राह्मण सम्मेलनों का समापन लखनऊ में सात सितंबर को होगा। इससे पूर्व जिलों में इन सम्मेलनों का अंतिम चरण 4 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। समापन सम्मेलन में सभी 75 जिलों के सम्मेलनों के ब्राह्मण कोऑर्डिनेटर को भी बुलाया जा रहा है।

लखनऊAug 30, 2021 / 03:23 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: 7 अगस्त को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का समापन

Quick Read: 7 अगस्त को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का समापन

7 अगस्त को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का समापन

लखनऊ. बसपा के जिलों में चल रहे ब्राह्मण सम्मेलनों का समापन लखनऊ में सात सितंबर को होगा। इससे पूर्व जिलों में इन सम्मेलनों का अंतिम चरण 4 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। समापन सम्मेलन में सभी 75 जिलों के सम्मेलनों के ब्राह्मण कोऑर्डिनेटर को भी बुलाया जा रहा है। कार्यक्रम को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। बता दें कि बसपा ने 23 जुलाई से राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी (ब्राह्मण सम्मेलन) की शुरुआत अयोध्या से की थी। अब तक साठ से ज्यादा जिलों में सम्मेलन हो चुके हैं। गोंडा और बहराइच में 30 अगस्त को सम्मेलन होगा।इसके बाद गोरखपुर क्षेत्र के आठ जिलों में चार सितंबर तक सम्मेलन होंगे। इसके बाद सात सितंबर को लखनऊ में सभी चरणों का समापन होगा। लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय पर होने वाले इस सम्मेलन को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी।
वाराणसी रेल ट्रैक का जल्द शुरू होगा काम

वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड के रेलवे ट्रैक का इन दिनों दोहरीकरण किया जा रहा है। दोहरीकरण के लिए प्रयागराज के परेड ग्राउंड की तरफ जमीन देने के लिए सेना ने अनुमति दे दी है। सेना से सहमति बनने के बाद अब जल्द काम भी शुरू कर दिया जाएगा। परेड ग्राउंड की भूमि सेना के अधीन है। दारागंज-झूंसी रेलखंड पर बनने वाला गंगा पर पुल निर्माणाधीन है। रेलवे ट्रैक दोहरीकरण के लिए परेड ग्राउंड की तरफ सेना की ओर से जमीन देने को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। इसी के चलते कई बार रेलवे की ओर से पत्र भेजकर आग्रह भी किया गया था। हालांकि अब सहमति बन गई है। निरीक्षण करने पहुंचे एनईआर के जीएम वीके त्रिपाठी ने कहा कि सेना की ओर से सहमति मिल गई है। रेल विकास निगम द्वारा जल्द यहां काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
गुजरात से अगले सप्ताह कानपुर के लिए रवाना होगी मेट्रो

कानपुर. शहर में मेट्रो ट्रेन को देखने का इंतजार खत्म होने वाला है। गुजरात के सावली प्लांट में बन रहे मेट्रो के कोच पांच सितंबर को वहां से रवाना होंगे और 15 सितंबर के करीब कानपुर पहुंचेंगे। पहुंचने में इतने दिन इसलिए, क्योंकि वाया सड़क मार्ग मेट्रो को सुरक्षित तरीके से लाने में 10-12 दिन लग जाते हैं। यहां आने के एक सप्ताह बाद तीनों कोचों को पॉलीटेक्निक कोच में असेंबल कर इसे ट्रेन के रूप में तैयार कर लिया जाएगा। उसी समय इसे पहली बार सामने लाने की तैयारी है। 15 नवंबर 2019 को कानपुर में मेट्रो का कार्य शुरू किया गया था। मेट्रो का कार्य शुरू होते ही लोगों को इंतजार था कि आखिर कब मेट्रो ट्रेन कानपुर आएगी। मेट्रो के अधिकारियों ने यूं तो घोषित कर रखा है कि सितंबर के अंत में मेट्रो आ जाएगी, मगर सावली से पांच सितंबर को मेट्रो ट्रेन रवाना होने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
नाराज प्रेमी ने भाई-बहन पर फेंका एसिड

रायबरेली. महराजगंज कोतवाली के एक गांव में अपने घर के बाहर सो रहे भाई-बहन पर एक व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया। इससे दोनों झुलस गए। एसिड अटैक से चीख-पुकार मच गई और गांव वाले एकत्र हो गए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, नामजद आरोपी बबलू लोध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि बबलू और वादी की पुत्री के बीच बातचीत हुआ करती थी। लड़की की शादी की बात कहीं और होने पर बबलू ने ऐतराज जताया था तथा उसके पिता को मारने की धमकी दी थी | पुलिस ने भाई-बहन को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया।
मरीज के खाने में निकला कीड़ा

लखनऊ. केजीएमयू में रविवार को मरीज के खाने में कीड़ा निकलने के बाद तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। तीमारदारों ने मामले की शिकायत केजीएमयू प्रशासन से की। खाने में कीड़ा निकलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने जांच कराने की बात कही। केजीएमयू में इस वक्त भर्ती मरीजों को यहीं के किचन से मुफ्त में भोजन दिया जाता है। साथ ही डिब्बा बंद उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाते हैं। मरीज के हिसाब से डाइटीशियन डाइट तय करते हैं। रविवार को एक मरीज के खाने में कीड़ा निकलने की बात सामने आई। मरीज ने यह बात परिजनों को बताई। इसके बाद तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने तीमारदारों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद खाने का दूसरा थाल दिया, लेकिन मरीज खाने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद कई और मरीजों ने भी खाना खाने से इन्कार कर दिया। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि केजीएमयू में मरीजों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। खाने में कीड़ा निकलने के मामले का संज्ञान ले लिया गया। इसके लिए जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई की जाएगी।
ऑटो खड़ा करने के विवाद में चाकूबाजी

वाराणसी. वाराणसी के जक्खिनी गांव में रविवार देर रात ऑटो खड़ा करने के विवाद में मारपीट हो गई। इस दौरान चाकू से हमले में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जक्खिनी गांव निवासी मनीष, सूरज, संजय यादव की गांव के ही विजय यादव, शंकर राम यादव से ऑटो खड़ा करने को लेकर रात में कहासुनी हो गई। आरोप है कि मनीष ने चाकू से विजय शंकर व राम यादव पर हमला कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने घायलों दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। चाकूबाजी की घटना को लेकर राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक राजातालाब राम आशीष ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही।
फांसी पर झूलता मिला छात्र

इटावा. इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के हैवरा कोठी स्थित एक किराए के मकान में रह रहे बीएससी एजी के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर सैफई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हैवरा कोठी कस्बे में स्थित नेशु यादव पुत्र स्वर्गीय मोहब्बत सिंह यादव के मकान में किराए पर रहकर चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहे युवक ने रविवार देर रात कमरे में लगे पंखे के कुंडे में फसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। दूसरे कमरे में रह रहे साथी छात्रों ने जब शव देखा तो हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस को सूचना दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी सैफई साधु राम एवं थाना प्रभारी सैफई मोहम्मद हामिद सिद्दीकी हैवरा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार यादव पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में बने शव गृह में रखवा परिजनों को घटना की सूचना दी है। मृतक छात्र की पहचान सीतापुर निवासी आशुतोष यादव (21) के रूप में हुई है।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: 7 अगस्त को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का समापन

ट्रेंडिंग वीडियो