प्रयागराज. जिले के अंतू थाना के एसओ और एक सिपाही ने भाजपा के एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीट दिया। अंतू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी अभय सिंह भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र की सोशल मीडिया के संयोजक हैं। रात करीब 10 बजे में वह अपने धान के खेत में पानी लगाकर घर वापस आ रहे थे। उसी दौरान घर से 100 मीटर पहले अंतू थाने के एसओ प्रवीण कुशवाहा और उनके हमराही सिपाही शिव शंकर यादव ने उन्हें रोक लिया। इतनी रात आने का कारण पूछने पर बताया कि वह भाजपा नेता हूं और खेत की सिंचाई करके वापस घर जा रहे हैं। अभय का आरोप है कि भाजपा नेता सुनते ही सिपाही शिवशंकर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। भाजपा नेता अभय कुमार सिंह ने अगली सुबह अपनी पीठ पर उभरे चोटों के निशान को भाजपा नेताओं को दिखाया तो सभी आक्रोशित हो उठे।
परिजनों की डांट से पानी की टंकी पर चढ़ी युवती वाराणसी. वाराणसी के पहाड़िया स्थित अशोक विहार कॉलोनी के पानी टंकी पर एक युवती चढ़ गई। परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवती ने घंटे भर तक पानी की टंकी पर चढ़ गई। अशोक विहार कॉलोनी फेज-एक में रहने वाली 24 वर्षीय युवती शाम चार बजे घर में झगड़ा होने के बाद कॉलोनी स्थित पानी टंकी पर जाकर चढ़ गई। लोगों की नजर जब युवती पर पड़ी तो जैतपुरा पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। एसीपी चेतगंज नीतीश प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। किसी तरह पुलिस और युवती की मां ने एक घंटे तक समझाने के बाद युवती को नीचे उतरवाया। परिजनों के अनुसार, युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह पानी की टंकी पर चढ़ गई।
बीएचयू में ब्लैक फंगस के मरीजों की मुश्किल बढ़ी वाराणसी. वाराणसी के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है। अस्पताल में लगातार ब्लैक फंगस के इंजेक्शन और दवाओं की किल्लत है, जिसका खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। बीएचयू के ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन राकेश ने बताया कि जब से उनका मरीज अस्पताल में भर्ती है तब से लगातार दवाओं की कमी की परेशानियों से मरीज जूझ रहे हैं। प्रशासनिक अफसरों और सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद बीच-बीच में इंजेक्शन और दवाओं को उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन फिर कुछ दिनों बाद समस्या ज्यों की त्यों हो जाती है। हाल में ही अस्पताल को तीन हजार इंजेक्शन की वायल मिली थी अब वो भी समाप्त हो गई है। बता दें कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ब्लैक फंगस के लगभग 135 मरीजों का इलाज जारी है।
भाजपा ने छह क्षेत्रों में घोषित किए एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लखनऊ. भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया ने अवध, काशी, ब्रज, गोरखपुर, कानपुर-बुंदेलखंड और पश्चिम क्षेत्र में मोर्चा के जिलाध्यक्ष घोषित किए हैं। भाजपा की ओर से घोषित एससी मोर्चा के जिला अध्यक्षों की सूची में खासतौर पर पश्चिम और ब्रज में जाटव समाज के कार्यकर्ताओं को मोर्चा की कमान सौंपी गई है। पार्टी ने अनुसूचित जाति वर्ग में अपने पासी, वाल्मीकि, सोनकर वोट बैंक को भी प्रतिनिधित्व दिया है। भाजपा के अवध क्षेत्र में अंबेडकर नगर में डॉ. विनोद, अयोध्या जिला में किशोरी लाल भारती, अयोध्या महानगर में सूरज सोनकर, रायबरेली में विजय सोनकर, सीतापुर में रामस्वरूप भार्गव, लखनऊ महानगर में विपिन सोनकर, लखनऊ जिला में कामता प्रसाद, श्रावस्ती में प्रवेश आर्य, बहराइच में शिव सागर गौतम, बाराबंकी में सौरभ स्वराज, गोंडा में अमर जीत और बलरामपुर में शिव कुमार वाल्मीकि को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने की खुदकुशी वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से सटे जौनपुर जिले में देर रात एक अधेड़ ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। सुबह उठे परिजनों में शव देखकर कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जौनपुर कोतवाली इलाके के कटघरा मोहल्ले में एक अधेड़ ने शुक्रवार की रात खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। कटघरा निवासी मोती लाल यादव (50) शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद बरामदे में सो रहा था। यहीं उसकी बंदूक भी रखी हुई थी, जबकि परिवार के लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। मोती लाल यादव ने देर रात अपनी बंदूक को अपने दोनों पैरों के बीच में खड़ी कर ली। बंदूक की नोंक पर अपनी गर्दन लगा ली और बंदूक के ट्रिगर में लकड़ी डाल दी। इसके बाद लकड़ी को रस्सी से बांधकर दोनों पैर से खींच दिया। जिससे चली गोली से उसकी मौत हो गई। वहीं परिवार के लोगों के मुताबिक, रात में गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। लेकिन उन्हें लगा कि सड़क किनारे घर होने के कारण किसी की गाड़ी के टायर फटा होगा।