scriptQuick Read: सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मौत, सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को लगाई थी आग | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मौत, सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को लगाई थी आग

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से बसपा के सांसद अतुल राय (Atul Rai) के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली 24 साल की पीड़िता ने मंगलवार सुबह दम अस्पताल में तोड़ दिया।

लखनऊAug 24, 2021 / 04:51 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मौत, सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को लगाई थी आग

Quick Read: सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मौत, सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को लगाई थी आग

सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता की मौत

मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से बसपा के सांसद अतुल राय (Atul Rai) के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली 24 साल की पीड़िता ने मंगलवार सुबह दम अस्पताल में तोड़ दिया। सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने के बाद से युवती राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बर्न वार्ड में पिछले 8 दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। आग लगाने से वह 65 फीसद जूलस गई थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह 11 बजे युवती की मौत हुई। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ही पोस्टमार्टम करवा शव उसके स्वजनों को सौंप दिया गया। चार दिन पहले हालात बिगड़ने पर पुलिस ने युवती की मां व भाई को दिल्ली बुला लिया था। शव को लेकर स्वजन दोपहर साढ़े तीन बजे बलिया स्थित पैतृक गांव के लिए निकल पड़े।
रोडवेज की अंतर्राज्यीय सेवा की बसों का संचालन बहाल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने यूपी की बाकी बची अंतर्राज्यीय सेवा की बसों के संचालन से प्रतिबंध को हटा दिया है। अब फिर से यूपी और बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा के बीच सरकारी बसों का आसानी से आवागमन हो सकेगा। सोमवार से इन अंतर्राज्यीय सेवा की बसों को बहाल कर दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शासन ने यूपी से अंतर्राज्यीय सेवा की बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था। शासन ने दिल्ली और उत्तराखंड की बसों का संचालन पहले ही शुरू करा दिया था। मगर, यूपी के बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा के बीच चलने वाली बसों का संचालन सोमवार को बहाल कर दिया है। परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने बताया कि लखनऊ के चारबाग डिपो की बिहार के गया एवं मुजफ्फरपुर और राजस्थान के जयपुर की बसें चलने लगी हैं। उधर, निगम मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान की बसों का संचालन बहाल होने से सबसे अधिक आगरा परिक्षेत्र को फायदा होगा।
प्रेमी को पाने के लिए बहू ने दी जहरीली चाय

बहराइच. प्रेमी को पाने की चाहत में बहू ने अपने ही परिवार को खत्म करने के लिए योजना बनाई और जहरीली चाय बनाकर ससुराल के लोगों को पिला दी। जहरीली चाय पीने से परिवार के पांच सदस्यों की हालत गंभीर हुई तो इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां रक्षाबंधन में मामा के घर आए भांजे की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। देहात कोतवाली क्षेत्र के मछियाही गांव निवासी 55 वर्षीय पंचम जायसवाल के घर में रक्षाबंधन होने से रिश्तेदारों का जमावड़ा रहा। रक्षाबंधन के ही दिन पंचम की बड़ी बहू अंकिता पत्नी पूरन भी मायके से ससुराल आई थी। सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे बहू ने चाय बनाई और पीने के लिए अपने ससुर पंचम, देवर जितेंद्र, चार वर्षीय भतीजी श्रृष्टि, 15 वर्षीय भांजी शिवांशी और दो वर्षीय भांजे रुद्रांश को दी। चाय पीने के 15 मिनट बाद ही पांचों लोगों को उल्टी शुरू हो गई। आनन-फानन में सभी को गांव के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार कर रहे चिकित्सकों ने लक्षण देख फूड प्वाइजनिंग की बात बताई।
खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या

जालौन. जालौन के एट में खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की मारपीट करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किसान की हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कई थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। बता दें कि जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धगुवा खुर्द में गांव के ही एक युवक ने अपना दबदबा बनाने के लिए खेत पर रखवाली कर रहे वृद्ध किसान किशोरी कुशवाहा (65) को पहले गोली मारी। गोली न लगने पर जान बचाने के लिए भागे किसान को बल्लम (नोकदार हथियार) वार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, क्षेत्राधिकारी कालपी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, माधौगढ़ थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव, एट प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर ने फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया पुलिस इसकी जांच कर रही है।
सीवर टैंक में उतरे युवक की जहरीली गैस ने ली जान

कानपुर. नर्वल के पाली भोगीपुर गांव में सीवर टैंक में उतरे युवक की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि उसके बहनोई समेत दो को हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नर्वल पाली भोगीपुर निवासी मलखान सिंह का शौचालय जाम हो गया था और पानी टैंक में नहीं जा रहा था। मलखान ने मंगलवार को सुबह 9 बजे पाली खुर्द निवासी लगभग 28 वर्षीय हरिकिशोर सीवर टैंक की सफाई के लिए बुलाया था। हरिकिशोर अपने बहनोई बिधनू कोड़वा निवासी कल्लू के साथ सीवर टैंक की सफाई करने के लिए आया था। हरिकिशोर ने सीवर टैंक का ढक्कन खोला तो पानी गड्ढे में नहीं जा रहा था। इसपर वह साबर लेकर पाइप के पास खोदाई करने लगा, इस बीच साबर नीचे टैंक में गिर गया। साबर निकालने के लिए हरिकिशोर टैंक में उतर गया और दम घुटने पर एक दो बार बचाओ बचाओ की आवाज लगाई और बेहोश हो गया।
जंगल में मिला महिला का शव

उन्नाव. उन्नाव के औरास थानाक्षेत्र के अल्दौ गांव स्थित एक नाला के पास एक महिला का अर्धनग्न शव वन विभाग के जंगल में मंगलवार को पड़ा मिला। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या कर महिला को यहां फेंके जाने की आशंका जता रही है। घटना की जानकारी पर गांव वालों की भीड़ जमा होने लगी। अल्दौ गांव स्थित खारजा नाला के पास वन विभाग का बबूल का जंगल है। वहां मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने महिला का अर्धनग्न शव पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। शव औंधे मुंह पड़ा था। उसके ऊपरी हिस्से में एक लाल रंग का कपड़ा मिला। सिर से बाल अलग पड़े थे। शव करीब छह-सात दिन पुराना लग रहा था। ग्रामीणों ने उसकी हत्या कर शव यहां फेके जाने की आशंका जताई है। दारोगा चक्रधर पांडेय ने कहा कि आसपास के लोगों से शव की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई। एसओ हर प्रसाद अहिरवार ने कहा कि शव मर्चरी में रखवाकर उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x83p19h

Hindi News / Lucknow / Quick Read: सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मौत, सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को लगाई थी आग

ट्रेंडिंग वीडियो