लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के एडमिट कार्ड पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी परीक्षा 24 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। पीईटी के लिए 20.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के आयोजन के लिए आयोग ने प्रदेश भर में कुल 2253 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का 24 अगस्त को एक दिन में दो पालियों में आयोजन कर सितंबर में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। पीईटी के रिजल्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग कर आयोग समान शैक्षिक अर्हताओं की सेवाओं के समूह बनाकर उनमें भर्तियों के लिए अक्टूबर से मुख्य परीक्षाएं आयोजित करेगा।
सर्प दंश से दो भाइयों की मौत लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से एक ही चारपाई पर सो रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद सिंह गौर ने कहा कि अतर्रा थाना क्षेत्र के तेरा गांव में रविवार की रात एक ही चारपाई पर सो रहे कुलदीप (9) और उसके भाई दिलीप (6) को सांप ने काट लिया। दोनों भाइयों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है। अतर्रा के उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों बच्चों की सांप के काटने से मौत की पुष्टि हुई है। अब परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी।
नाम बदलकर लड़की को प्रेमजाल में फंसाया कानपुर. कानपुर की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित युवक पकड़ा गया। पुलिस ने उसे बुधवार की सुबह सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत रहने वाले एक ब्राह्मण परिवार की नाबालिग लड़की कुछ दिन पहले लापता हुई थी। किशोरी के लापता होने के बाद उसके परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच मालूम हुआ कि किशोरी को एक मुस्लिम समुदाय का युवक अपने साथ ले गया है। उन दोनों के बीच इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू हुई थी। तब घर वालों ने किशोरी के अपहरण का मुकदमा चकेरी थाने में दर्ज कराया। कानपुर पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया तो कुछ सुराग मिल गया। पता चला कि दोनों इलाहाबाद हाई कोर्ट के पास मौजूद हैं। जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ कर थाने लाई।
परीक्षा केंद्र से ओएमआर शीट लेकर भागा अभ्यर्थी गोरखपुर. उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न विषयों के प्रवक्ता पद के लिए मंगलवार को आयोजित स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) की लिखित परीक्षा में पहली पाली में शहर स्थित केंद्र से एक अभ्यर्थी ओमएमआर शीट लेकर फरार हो गया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध राजघाट थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जनपद के नौ केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। जैसे ही परीक्षा 11.30 बजे छूटी। ठीक पांच मिनट बाद 11.35 बजे तुलसी दास इंटर कालेज केंद्र के एक कक्ष निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार मिश्रा को एक अभ्यर्थी द्वारा ओएमआर शीट लेकर फरार होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही डीआइओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट श्याम धर त्रिपाठी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट डॉ.अजय कुमार पटेल, पर्यवेक्षक राकेश कुमार पांडेय पहुंच गए। अभ्यर्थी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
गोरखपुर जेल में डीएम एसएसपी का छापा, आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद गोरखपुर. गोरखपुर जिला कारागार में डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फोर्स के साथ छापा डाला। करीब तीन घंटे तक तलाशी चली। कौड़ीराम के व्यापारी से 20 लाख रुपये के रंगदारी मांगने के आरोपित टीका सिंह को जेल प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी बैरक में डाल दिया। कौड़ीराम के मिठाई व्यापारी स्वदेश मिश्रा को फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोपित गगहा का रहने वाला बदमाश टिक्का सिंह जिला कारागार में बंद है। जेल के आसपास से फोन किए जाने का साक्ष्य मिलने पर पांच बजे डीएम व एसएसपी फोर्स के साथ जिला कारागार पहुंचे। हाई सिक्योरिटी बैरक में रखे गए टिक्का सिंह के साथ ही पूरे जेल में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान बैरक नंबर 12 और 14 के बीच में पुलिस को एक मोबाइल, बैट्री और चाकू मिला। कई बंदियों के पास खैनी मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
बंद हो चुके कनेक्शन पर 16 लाख का बिल गोरखपुर. बिजली निगम के अभियंता व लिपिक की चूक से एक कारोबारी पर बंद हो गए कनेक्शन पर 16 लाख का बिल आया है। उपभोक्ता ने टीम को पीडी के कागजात दिखाकर सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। बेतियाहाता क्षेत्र में कार बाजार नाम से प्रतिष्ठान चलाने वाले मनोज कुमार रुंगटा ने 2017 में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया। उस वक्त लिपिक की लापरवाही से दो-दो कनेक्शन आईडी जनरेट हो गई। इसमें से एक कनेक्शन पर आने वाले बिल का भुगतान मनोज करते रहे। दूसरे कनेक्शन के बारे में जानकारी बाद में हुई। उन्होंने तत्काल आवेदन देकर उसे बंद करने का अनुरोध किया। तत्कालीन जेई ने कनेक्शन की पीडी कराने की सलाह दी। मनोज ने सभी औपरचारिकता पूरी कर फेक कनेक्शन आईडी की पीडी करा दिया, लेकिन नगरीय वितरण खण्ड प्रथम के लिपिक व अभियंता की लापरवाही से कनेक्शन ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में बंद नहीं हुआ। उसपर हर माह औसत रीडिंग पर बिल बनता रहा। एक्सईएन ने कनेक्शन पर बकाया बढ़ता देखकर मार्च में आरसी जारी करा दी।
बनारस रेलवे स्टेशन के पहले मालगाड़ी पलटी वाराणसी. वाराणसी कैंट से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी की पांच बोगियां बनारस रेलवे स्टेशन के ठीक पहले मंगलवार रात साढ़े नौ बजे पलट गईं। हादसे के वक्त मालगाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि इंजन के बाद की आधा दर्जन बोगियों के परखच्चे उड़ गए। पलटने से पहले मालगाड़ी और ट्रैक के बीच आग की लपटें उठती दिखाई दीं। आबादी के बीच बड़ा हादसा टल गया। उधर, सूचना मिलते ही डीआरएम सहित अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच लाइन क्लीयर कराने में जुट गए। अप लाइन पर हादसा होने से बनारस स्टेशन आने वाली दो ट्रेनों को कैंट स्टेशन और सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया। ट्रेन अप बीएसीएन वाराणसी होते हुए अप लाइन से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। बनारस स्टेशन के उत्तरी छोर पर महमूरगंज ओवरब्रिज के नीचे रोलिंग हट के पास रात ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लेने की वजह से पांच बोगियां आपस में टकराते हुए पलट गईं। पटरियों के बीच के लगे स्लीपर के परखच्चे उड़ गए।