अमेठी. मोहनगंज थाने के जौनपुर ब्रांच नहर पटरी स्थित पूरे दुबरे गांव के पास आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने शिक्षक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। शिक्षक को लहूलुहान हालत में थाने लाया गया। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर शिक्षक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्रीय विधायक, ब्लाक प्रमुख व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत लोगों की भीड़ लग गई। दरअसल, गड़ेहरी निवासी शिक्षक संतोष कुमार तिवारी उर्फ राजू सोमवार की सुबह राजापुर गांव एक दाह संस्कार में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। हमलावरों ने उन्हें लाठी डंडो से भी पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें लहूलुहान हालत में थाने लाया गया। पुलिस ने शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में भर्ती कराया।
आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूटे साढ़े पांच लाख रुपये गोरखपुर. रामगढ़ ताल इलाके में सोमवार दोपहर 12:30 बजे वरदायिनी हॉस्पिटल के पास स्टेट बैंक में रुपये जमा करने जा रहे सीएमएस कंपनी के कर्मचारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने 5.28 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश नौसढ़ की तरफ फरार हो गए। कर्मचारी से बदमाशों की मारपीट भी हुई। देवरिया जिले के बखौचघाट निवासी नवनीत कुमार सीएमएस कंपनी में कर्मचारी हैं। सोमवार को स्पेंसर समेत तीन फर्म से रुपये एकत्र कर तारामंडल स्थित एसबीआई की शाखा में जमा करने जा रहे थे। तभी तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और आंख में मिर्च पाउडर डालकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। लूट की खबर मिलते ही डीआइजी जे रवींद्र गौड़ और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज से आरोपियों को पहचानने की कोशिश की गई।
ई-कॉमर्स प्लैटफार्म पर होंगे बुनकरों के उत्पाद गोरखपुर. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अब हथकरघा बुनकरों के उत्पाद नजर आएंगे। इसके लिए हथकरघा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्रालय अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के साथ करार करेगा। मंत्रालय ने प्रदेश के सभी जिलों से उत्कृष्ट उत्पाद तैयार करने वाले हथकरघा बुनकरों की मांगी सूची। उन्हें बुनाई की नई तकनीक का प्रशिक्षण देकर उनके उत्पाद और चमकदार बनाए जाएंगे। प्रदेश सरकार की कोशिशों से हथकरघा बुनकरों के उत्पाद को जल्द ही नया मंच मिलेगा। उत्पाद को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए विशेषज्ञ बुनकरों को प्रशिक्षण देंगे। सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग रामबड़ई ने कहा कि प्रदेश सरकार बुनकरों के उत्थान की कोशिश में जुटी हुई है। उनके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। बीते दिनों हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुनकरों के उत्कृष्ट उत्पाद ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचवाने की घोषणा की थी। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
स्ट्रीट डॉग को कुचलने वाले की कार जब्त वाराणसी. 13 अगस्त की रात क्षेत्र के विजया नगरम मार्केट में स्कॉर्पियो कार सवार चालक ने सड़क पर लेटे एक कुत्ते को रौंद दिया था। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। सिगरा थाने पहुंचे समाजसेवी एवं पशु प्रेमी विशाल सिंह ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी। काफी जद्दोजहद के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अनील सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस घटना में सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है। स्ट्रीट डॉग को कुचलने वाली कार को सिगरा पुलिस ने रविवार को जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस थाने पहुंचे पशु प्रेमियों के दल ने कार्रवाई के बाबत जानकारी मांगी। इंस्पेक्टर अनूप कुमार शुक्ला को एक कैटलॉग भी सौंपा। इसके पूर्व सिगरा थाने के बाहर खड़े पशु प्रेमियों ने हाथ में संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों से पशुओं से प्रेम करने की अपील की।
जल सत्याग्रह और भूख हड़ताल पर बैठे किसान लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के चपरतला में जल सत्याग्रह और भूख हड़ताल कर रहे भारतीय किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामू शुक्ला समेत कई किसानों की तबीयत बिगड़ गई। पड़ोसी जनपद हरदोई की स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच के बाद चार किसान यूनियन के नेताओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दरअसल, चपरतला में अपनी मांगों को लेकर गोमती के किनारे धरना दे रहे किसान रविवार को नदी में उतर गए थे। शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठे किसान व उनके नेता रविवार को सुबह नदी में उतर गए और झंडा लेकर प्रदर्शन किया। वे जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शनिवार से भूख हड़ताल पर हैं। किसान बरनाला मुर्गी फार्म से निकलने वाली मक्खियों, सरकारी राशन दुकान से राशन में घटतौली, गन्ना भुगतान आदि समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रेलर और ट्रक में टक्कर, लगी भीषण आग वाराणसी. सोमवार को गोपीगंज थाना क्षेत्र के किसुनदेवपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा हो गया। हादसे में प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रेलर और ट्रक में टक्कर हो गई। ट्रक में भीषण आग लग गई और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। दरअसल, गोपीगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 19 पर एक खड़े टेलर में तेज रफ्तार ट्रक भिड़ जाने से जहां ट्रक पलट गया। ट्रक और ट्रेलर में आग लग गई। हादसे में ट्रक सवार चालक की मौत हो गई जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। भीषण आग देख लोगों में चीख पुकार मच गई। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रक और टेलर में लगी भीषण आग में काबू पाया। घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र किसुनदेवपुर के पास हाइवे के किनारे टेलर खड़ा हुआ था। सोमवार की भोर में प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टेलर में पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक हाईवे पर ही पलट गया और ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू- धू कर जलने लगा। किसी तरह ट्रक से खलासी तो निकल गया लेकिन तिलकराज नाम के चालक की ट्रक में फंसे होने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई।