वाराणसी. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। चयनित छात्रों को शीघ्र निशुल्क टैबलेट मिलेगा। इसके लिए कैंट स्थित उप निदेशक समाज कल्याण कार्यालय में अभ्यार्थियों को 25 अगस्त तक शैक्षिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जमा करने होंगे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के को-आर्डिनेटर नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए निशुल्क टैबलेट बांटने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि लखनऊ मंडल में परीक्षा के माध्यम से करीब 1503 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। यहां भी परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से टकराकर दो की मौत उन्नाव. उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद थाना क्षेत्र के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह डिवाइडर से बाइक टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर थाना झपहा के बेला पंचगझिया गांव निवासी 21 वर्षीय जाकिर हुसैन अपने साथी जलालुद्दीन के साथ बाइक से दिल्ली से लखनऊ किसी काम से जा रहा था। सुबह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बाइक लोहे के गार्ड से टकरा गई। रफ्तार तेज होने से डिवाइडर गार्ड से टकरा कर दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को यूपीडा कर्मियों से बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल पर लाया गया। एक की पहचान जाकिर हुसैन और दूसरे शव के पास कोई दस्तावेज प्राप्त न होने की दशा में फोन आदि के माध्यम से जलालुद्दीन पुत्र नबीहसन बताया गया।
गरीबों के नाम जमा कराए पैसे, जालसाजों ने निकाले प्रयागराज. सुशील कुमार निवासी डभाव चाका थाना नैनी ने अपने परिचित अजीत पटेल निवासी सोनाई का पूर्वा मोहब्बतगंज थाना नैनी के आधार और पैन कार्ड के माध्यम से जनसेवा केंद्र खोला था। जनसेवा केंद्र खुलने के बाद सुशील ने अपने साथी नितेश पटेल व सुनील पटेल निवासी डभाव चाका को भी अपने साथ शामिल किया। इन दोनों के नाम से जनसेवा केंद्र में खाता खोलवाया। इसी दोनों खातों में रुपये का लेन-देन शुरू किया गया। इसके बारे में पूरी जानकारी सुशील को थी, इसलिए वह इन खातों से ऑनलाइन रुपये निकाल लेता था। सुशील पटेल ने अपने साथी नितेश और सुनील पटेल को जालसाजी की पूरी बात बताई थी। इन रुपये से तीनों ने चार स्मार्ट फोन खरीदे। पूछताछ में बताया कि जल्द ही वे अन्य कुछ जगहों पर भी जनसेवा केंद्र खोलने की तैयारी में थे, ताकि अन्य लोगों को भी जालसाजी का शिकार बनाया जा सके।
डीएम सुनील कुमार वर्मा ने किया उल्टे झंडे का ध्वजारोहण औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया में 75वां स्वतंत्रता दिवस कलेक्ट्रेट भवन ककोर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लेकिन इस दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने तिरंगे का अपमान कर दिया। उन्होंने बिना देखे ही उल्टा झंडा फहरा (ध्वजारोहण) दिया। हैरानी की बात ये कि वहां मौजूद सैकड़ों लोगों में से किसी एक ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और उल्टे झंडे को गर्व से सलामी दी गई। फिर शहीद परिवारों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाने लगा। इस बीच किसी की भी नजरें झंडे पर नहीं पड़ी। जब कार्यक्रम समाप्त होने को आया तो वहां मौजूद एक शख्स की राष्ट्रीय ध्वज पर नजर गई। जब उसने इस बारे में बताया तो वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा दोबारा से आनन-फानन तिरंगे को ठीक कर के फिर से ध्वजारोहण किया गया।
ये भी पढ़ें: Quick Read: ललित वर्मा हत्याकांड में पूजा पाल को क्लीन चिट दोस्त के साथ नहाने गए युवक की मौत चित्रकूट. चित्रकूट जिले में दोस्त के साथ मंदाकिनी नदी में नहाने आए बीएससी के छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। लगभग आठ घंटे बाद गोताखोरों ने शव को बाहर निकल। मृतक छात्र शाहजहांपुर जिले का निवासी था। बांदा में कृषि विश्वविद्यालय में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा कराया है। शाहजहांपुर जिले के झरहर हरीपुर निवासी सुवेंद्र मिश्रा उर्फ सुरेंद्र (21) मिश्रा अपने दोस्त दीपक पटेल निवासी सभापुर पहाड़ी के साथ से बांदा से सभापुर गांव आया था। शनिवार की सुबह सुवेंद्र को लेकर दीपक बाइक से चित्रकूट में सती अनसुईया, गुप्त गोदावरी घूमने के बाद कामतानाथ की परिक्रमा की। परिक्रमा करने के बाद दोनों मंदाकिनी में स्नान करने पहुंचे। सुवेंद्र रामघाट की सीढ़ियों से आगे बढ़ा और पानी में पहुुंचते ही सीढ़ी में लगी काई से उसका पैर फिसल गया और वह मंदाकिनी में डूब गया।
ध्वजारोहण के बाद स्कूल में हंगामा कानपुर. कानपुर के जूही स्थित श्रीजीपीजी विद्यालय में झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण के दौरान हंगामा हो गया। आरोप है कि प्रबंधक ने न सिर्फ मिष्ठान लेने से इनकार कर दिया बल्कि कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग किया। प्रबंधक ने आरोप लगाया कि शिक्षक देर से आए थे। टोकने पर झगड़ा करने लगे। दोनों पक्षों की ओर से थाना जूही में तहरीर दी गई है। शिक्षक मयंक प्रताप सिंह की ओर से थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि प्रोग्राम के बाद जब प्रबंधक को मिष्ठान देने गए तो उन्होंने प्रतिकूल टिप्पणियां कीं और जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए पत्नी व एक अन्य के साथ बाहर चले गए। जब बाहर जाकर इसका कारण जानना चाहा तो धक्का-मुक्की करने लगे। प्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने भी थाने में तहरीर दी। थाना जूही में तैनात इंस्पेक्टर संतोष आर्या ने कहा कि प्रबंधक और शिक्षकों की ओर से तहरीर मिली है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण में 32 करोड़ से अधिक का घोटाला प्रयागराज. प्रयागराज विकास प्राधिकरण में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता और घोटाले के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में केंद्र, यूपी सरकार और पीडीए से जवाब तलब किया है। प्राधिकरण में विगत पांच वर्षों के दौरान 32 करोड़ 19 लाख रुपये से अधिक के भारी-भरकम घोटाले का खुलासा प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल की ऑडिट रिपोर्ट में होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका पर सुनवाई कर रही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी और न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार की पीठ ने 31 अगस्त तक इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका में कहा गया है कि याची इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता है। उसने प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल लखनऊ और प्रयागराज से प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अप्रैल 2015 से सितंबर 2018 और अक्टूबर 2018 से जनवरी 2020 के दौरान कराए गए कार्यों की ऑडिट रिपोर्ट, सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी थी। विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट से पता चलता है कि इस दौरान पीडीए द्वारा कराए गए कार्यों से सरकारी खजाने को 32 करोड़ 19 लाख 41. 816 रुपए की आर्थिक चोट पहुंचाई गई है।