लखनऊ

Quick Read: पत्नी के चरित्र को आंकने के लिए पति ने ली अग्नीपरीक्षा, पहले जलाया हाथ फिर पिलाया जहर

युवती के पिता का आरोप है कि माह भर पूर्व उसके दामाद ने उसकी बेटी पर चारित्रिक संदेह करते हुए कहा कि वह हाथ पर कपूर जलाकर अग्निपरीक्षा दे। उसने कहा कि अगर वह सही होगी तो उसे कुछ नहीं होगा। पत्नी ने हाथ में कपूर जलाकर दिखा दिया।

लखनऊAug 07, 2021 / 03:16 pm

Karishma Lalwani

पत्नी के चरित्र को आंकने के लिए पति ने ली अग्नीपरीक्षा, पहले जलाया हाथ फिर पिलाया जहर

बीवी पर हुआ शक तो पिला दिया जहर
गोरखपुर. पिपराइच में तरकुलही निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी पर शक के चलते उसे मौत की नींद सुला दी। तरकुलही निवासी एक युवक की शादी 12 वर्ष पूर्व गुलरिहां के जैनपुर के काजीपुर टोला निवासी एक युवती से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। युवती के पिता का आरोप है कि माह भर पूर्व उसके दामाद ने उसकी बेटी पर चारित्रिक संदेह करते हुए कहा कि वह हाथ पर कपूर जलाकर अग्निपरीक्षा दे। उसने कहा कि अगर वह सही होगी तो उसे कुछ नहीं होगा। पत्नी ने हाथ में कपूर जलाकर दिखा दिया। कपूर जलाने से पत्नी का हाथ जल गया। महिला के ससुर ने कहा कि उसके बेटे ने बहू के इलाज के बहाने उसे कार से बाहर ले गया। उसके साथ तीनों बच्चे भी थे। रात लगभग 10 बजे ससुराल से कुछ दूरी पर उसने पत्नी को एक जहरीला पेय पीने को कहा। उसने कहा कि वह अगर ठीक होगी तो उसे कुछ नहीं होगा। पति के भरोसे के लिए महिला ने जहरीला पेय पी लिया।
तालाब में डूबे दो भाई

बहराइच. खैरीघाट के दलजीतपुरवा में तालाब में नहाने गए दो भाइयों की डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवारजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने गोताखोरों की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकलवाया। एसओ ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि दलजीतपुरवा निवासी छोटे के 11 वर्षीय पुत्र अरमान व नौ वर्षीय पुत्र शाबान गांव के पास स्थित तालाब में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान शाबान तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा। भाई को बचाने के लिए अरमान भी पानी में कूद पड़ा। दोनों बालक गहरे पानी में चले गए। दोनों के घर न पहुंचने पर परिवारजनों को अनहोनी की आशंका जताने लगी। इस दौरान तालाब के किनारे दोनों के पकड़े रखे हुए पाए गए। इससे आशंका जताई गई कि कहीं दोनों तालाब में तो नहीं डूब गए। एसओ ने गोताखोरों की टीम को बुलाकर जब तालाब को खंगलवाया तो दोनों के शव बरामद हो गए। एक साथ दो भाइयों के मौत की घटना ने परिवार के साथ ग्रामीणों को भी गमजदा कर दिया।
ट्रेन की चपेट में आया ट्रैंक मेंटेनर

वाराणसी. वाराणसी में उत्तर रेलवे के बीरापट्टी स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के दौरान ट्रेन से कटकर ट्रैक मेंटेनर की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। कीमैन के रूप में कार्यरत रेलकर्मी की मौत से मर्माहत साथी रेलकर्मियों ने नाराजगी भी जताई। उधर, सारनाथ स्टेशन के आशापुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर ईंट कारोबारी की मौत हो गई। बड़ागांव थाना अंतर्गत बीरापट्टी बाबतपुर रेलवे लाइन के बीच बहोरीपुर रेलवे लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा था। ट्रैक मेंटेनर अनिल कुमार (42 वर्ष) कीमैन के रूप में अप लाइन पर काम कर रहे थे। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे गेट नंबर 11 स्थित अप ट्रैक पर मालगाड़ी आती हुई दिखाई दी तो अनिल बचने के लिए डाउन लाइन पर पहुंचे। तब तक डाउन लाइन पर सद्भावना एक्सप्रेस आ गई। अप और डाउन लाइन पर एक ही समय में ट्रेन आते देख अनिल बचाव नहीं कर सके और सद्भावना ट्रेन से झटका लगने के बाद मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
मासूम को कमरे के बाहर सुला कर फंदे पर झूली मां

इटावा. इटावा जिले में जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला वर्माजीत गांव में एक महिला अपने छह माह के मासूम बेटे को कमरे के बाहर सुलाकर फांसी के फंदे पर झूल गई। ससुराल वालों ने घटना की सूचना पुलिस व मृतका के मायके वालों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा। इधर मायके वालों के आते ही ससुराली फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। गांव निवासी पवन यादव की शादी आरती (28) से 22 जून 2018 को हुई थी। उनके छह माह का बेटा राज है। परिजनों ने पुलिस को कहा कि आरती के सास-ससुर व पति खेत पर काम करने गए थे। सुबह करीब नौ बजे आरती ने बेटे राज को कमरे बाहर तख्त पर सुला दिया। इसके बाद खुद कमरा बंद करके पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी से फांसी लगा ली। दोपहर में पवन और उसके माता-पिता खेत से घर लौटे और बहू को आवाज दी। कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर उन्होंने दरवाजे की दराज से अंदर झांककर देखा तो आरती का शव फंदे से लटक रहा था।
वैक्सीन की कमी के कारण बूथों पर लोगों ने किया हंगामा

गोरखपुर. जिले में पर्याप्त वैक्सीन न होने के चलते सिर्फ 22 बूथों पर ही टीकाकरण हो पाया। अनेक बूथों पर लोग पहुंचे, लेकिन वैक्सीन नहीं पहुंची। सुबह से ही टीकाकरण के लिए लाइन लगाए लोगों ने जमकर हंगामा किया। बूथों की संख्या कम होने से बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में पहुंच गए। अचानक बहुत ज्यादा भीड़ हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। गर्मी में देर तक लाइन में खड़ी रहने से महिला अस्पताल में एक महिला बेहोश हो गई। महिला को अस्पताल भर्ती किया गया। सुबह के खड़े लोगों को शाम को टीका लग पाया। झरना टोला में भीड़ अधिक हो जाने से हंगामा शुरू हो गया। आनन-फानन पुलिस बुलानी पड़ी, तब लोगों को टीका लगाया जा सका।
प्रेमी संग मिलकर प्रेमिका ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

कानपुर. मटियारा निवासी 65 वर्षीय विजयकांत मिश्रा वर्ष 2006 से हाजीपुर गांव स्थित दामाद कौशल किशोर की करीब 20 बीघा खेती की देखरेख कर रहे थे। वह ज्यादातर हाजीपुर स्थित दामाद के ट्यूबवेल में ही रुकते थे। तीन अगस्त को विजयकांत की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई, जिसमें उनकी सोमवार से मंगलवार रात तक कई बार एक युवती से बात हुई थी। वहीं युवती की उसके प्रेमी से लगातार बात हो रही थी। वारदात के दिन दोनों की लोकेशन ट्यूबवेल पर मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों को उठाया था। पूछताछ में युवती ने कहा कि बुजुर्ग ने उसे और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इस पर उन्होंने ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण शुरू कर दिया था। वह जब चाहता ट्यूबवेल पर बुलाकर गंदा काम करता था। इससे परेशान होकर उसने प्रेमी को पूरी बात बताई और फिर दोनों ने मिलकर उसे मारने की साजिश रची।
ये भी पढ़ें: Quick Read: पांच करोड़ के गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Quick Read: धरने पर बैठीं पूर्व सांसद सावित्रीबाई फूले, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Hindi News / Lucknow / Quick Read: पत्नी के चरित्र को आंकने के लिए पति ने ली अग्नीपरीक्षा, पहले जलाया हाथ फिर पिलाया जहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.