हरदोई. जिले की पुलिस पर नाबालिग का थाने में विवाह कराने का आरोप है। आरोप है कि एक किशोरी को गांव का ही एक लड़का भगा कर ले गया। किशोरी की मां ने नकदी और जेवर के साथ बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने युवक के मोबाइल को ट्रेस किया और दोनों को कन्नौज में पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस वाले दोनों को पाली थाने ले गए। आरोपित युवक ने जेल जाने के डर से निकाह की हामी भर ली, लेकिन किशोरी की मां इसके लिए तैयार नहीं हुई और थाने में हंगामा करने लगी। बीच-बचाव के लिए आसपास के लोग भी थाने पहुंच गए लेकिन, समझाने पर भी वह तैयार नहीं हुई। आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने दोनों का थाना परिसर में ही मौजूद मजार के पास निकाह करा दिया। मामले के तूल पकड़ने पर सीओ को जांच सौंपी गई है। एसपी की तरफ से कहा गया कि शुरुआती जांच में थाने में निकाह की बात सामने नहीं आई है।
मुठभेड़ में दो बदमाश और एक आरक्षी को लगी गोली वाराणसी. ग्राहक सेवा केंद्रों में आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों का मुकाबला रविवार की रात पुलिस से हुआ। सदर कोतवाली पुलिस से कटसिला के पास मुठभेड़ में गाजीपुर के जमानियां थाना के सारनबाधा गांव निवासी पीयूष कुमार को पैर में गोली लग गई। वहीं रात में ही मुठभेड़ के दौरान उसका साथी अंधेरे में भाग निकला। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपित से पिस्टल भी बरामद किया। पैदल भाग रहे दूसरे बदमाश को पकड़ने के लिए सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने नई बाजार में घेराबंदी की। यहां दूसरे बदमाश से पुलिस का मुकाबला हुआ। शातिर लुटेरे ने पुलिस पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया गया। पिस्टल की गोली से सकलडीहा कोतवाल के बीपी जैकेट में छेद हो गया। खुद को संभालते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसकी पहचान कमालपुर निवासी कृष्णानंद विश्वकर्मा के रूप में हुई, उसके पास एक पिट्ठू बैग भी मिला।
शोरूम में लगी आग, 35 बाइक समेत लाखों का सामान जलकर खाक वाराणसी. वाराणसी के अकथा पहड़िया स्थित सिटी होंडा बाइक शोरूम में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुर्घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया। अगलगी से 35 दुपहिया वाहन, कागजात समेत अन्य सामान जल कर खाक हो गए। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट है। आग लगी की घटना में शोरूम की डायरेक्टर प्रीति गुप्ता और उनका परिवार बाल-बाल बचा। उनका परिवार शोरूम के दूसरे तल्ले पर रहता है। आग की लपटें दूसरे फ्लोर पर पहुंचा देख परिवार ने जान बचाना शुरू किया। किसी तरह जान बचाकर डायरेक्टर और उनके पति मोहित गुप्ता और दो बच्चे तीसरे फ्लोर पर चले गए। शोरूम मालिक के अनुसार 50 लाख से अधिक की क्षति हुई है। हालांकि आंकलन अभी जारी है। मौके पर सारनाथ थाने की पुलिस ने भी जांच पड़ताल की।
गोरखपुर में काटे जाएंगे 425 पेड़ गोरखपुर. पर्यावरण, वायु एवं जल परिवर्तन विभाग गोरखपुर वन प्रभाग में रेलवे लाइन के दोहरीकरण व नगर निर्माण के लिए 425 हरे भरे पेड़ काटे जाएंगे। तिलकोनिया फारेस्ट रेंज में रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए 403 वृक्ष और कैम्पियरगंज फारेस्ट रेंज में 22 पेड़ काटे जाएंगे। इन पेड़ों का ट्रांसप्लांट नहीं किया जाएगा क्योंकि 30 जुलाई से जारी नए शासनादेश के पूर्व इन वन भूमि के स्थानांतरण की प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी। वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा दो के अंतर्गत गैर वानिकी प्रयोग के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार ने वन भूमि ट्रांसफर मामले में उस भूमि पर लगे वृक्षों के कटाई के बजाए सभी वृक्षों के प्रत्यारोपण (इंटायर ट्री ट्रांसप्लांटेशन-ईटीटी) अनिवार्य कर दिया है। यह आदेश 30 जुलाई 2021 को जारी शासनादेश से लागू हुआ।
पुरुष नसबंदी में प्रयागराज अव्वल प्रयागराज. पुरुष नसबंदी के मामले में प्रयागराज ने हर बार की तरह इस वर्ष भी रिकार्ड कायम कर दिया है। ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की इस थीम पर जनपद में पखवारा चलाया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर नानक सरन कहते हैं कि प्रयागराज परिवार कल्याण के कार्यों में लगातार प्रथम रहा है और हमें इसे इसी स्थान पर बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना होगा। कहा कि लक्ष्य सिर्फ पखवारे के लिए नहीं निरंतरता बनाए रखने के लिए समझें। परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डाक्टर सत्येन राय ने कहा कि एफएसटी, एनएसवी, आइयूसीडी एवं अंतरा लगाने में मंडल में प्रयागराज प्रथम है। आशाओं ने योग्य दंपती को चिह्नित कर उन्हेंं परिवार नियोजन के बारे में परामर्श दिया।