कल्याण सिंह की सेहत में सुधार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है और उनकी सेहत पहले से काफी बेहतर है। अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ‘क्रिटिकल केयर मेडिसिन के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कल्याण सिंह (89) का विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है। एसजीपीजीआई द्वारा बुधवार दोपहर दो बजे जारी बुलेटिन में बताया गया कि कल्याण सिंह की स्थिति पहले से काफी बेहतर है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा हैं। वह बातचीत भी कर रहे हैं। हृदयरोग विशेषज्ञ, तंत्रिका रोग, मधुमेह रोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञ समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है।
कांवड़ यात्रा की इजाजत पर यूपी सरकार को नोटिस लखनऊ. लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 25 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को इजाजत देने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी करते हुए 16 जुलाई तक इससे संबंधित जवाब मांगा है। जस्टिस फली नरीमन की बेंच ने यूपी सरकार के इस फैसले पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। हालांकि, इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किए जाने का निर्देश है। मुख्यमंत्री ने सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि ‘पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ निकाली जाएगी। आवश्यकता के अनुसार आरटी-पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता भी लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद कर न्यूनतम लोगों की सहभागिता का अनुरोध किया जाए और दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व उत्तराखंड राज्यों से संवाद कर यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जायें।
14 दिन पहले हुई थी शादी, फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव गोरखपुर. पिपराइच क्षेत्र के पतरा गांव निवासी अंबरीश मिश्र की पत्नी अंकिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। दोपहर में कमरे के अंदर उनका शव मिला। ससुराल के लोगों ने इसे खुदकुशी की घटना बताई। उधर मायके के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए अंकिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। पतरा निवासी गोपाल मिश्र के पुत्र अंबरीश और अहिरौली, कुशीनगर के कुसम्हां गांव निवासी मनोज पांडेय की बेटी अंकिता की शादी बीते 30 जून को हुई थी। ससुराल के लोगों के मुताबिक घटना के समय अंबरीश, भाई के साथ कहीं गए हुए थे। घर में अंकिता और उनकी जेठानी ही थीं। दोपहर में आराम करने की बात कहकर अंकिता अपने कमरे में चली गईं। कुछ देर बाद जेठानी उन्हें बुलाने गईं तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उनके शोर मचाने पर एकत्र हुए लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो कमरे में छत के कुंडे से लटक रहा अंकिता का शव मिला।
7 अगस्त से शुरू हो रही तेजस लखनऊ. देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास में 40 प्रतिशत सीटें इकोनॉमी फेयर पर मिलेंगी। जबकि इस ट्रेन का अधिकतम किराया सामान्य किराए से 30 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा। सात अगस्त से दोबारा शुरू हो रही तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को पहले की तरह खानपान की सभी सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन होस्टेस यात्रियों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगी। बुधवार को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने तेजस एक्सप्रेस के संचालन को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है।आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सप्ताह में चार दिन शुक्रवार से सोमवार को चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के लिए ऑन बोर्ड बुकिंग की सुविधा लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर उपलब्ध होगी। जहां यात्री अपना टिकट बुक करके यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं।