लखनऊ

Quick Read: पीसीएस अधिकारी की पत्नी की भतीजे ने की हत्या, फिर खुद भी लगाई फांसी

राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम ई-ब्लाक में कर निबंधक (पीसीएस अधिकारी) घनश्याम वर्मा की पत्नी अनीता (45) की हत्या उनके भतीजे अजीत वर्मा ने कर दी। वारदात को अंजाम देकर अजीत भी कमरे में गया और फांसी लगा ली। अनीता के पति घनश्याम प्रयागराज स्थित एजी दफ्तर में कर निबंधक के पद पर तैनात हैं।

लखनऊJul 13, 2021 / 05:12 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: पीसीएस अधिकारी की पत्नी की हत्या कर भतीजे ने लगाई फांसी

पीसीएस अधिकारी की पत्नी की हत्या कर भतीजे ने लगाई फांसी
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम ई-ब्लाक में कर निबंधक (पीसीएस अधिकारी) घनश्याम वर्मा की पत्नी अनीता (45) की हत्या उनके भतीजे अजीत वर्मा ने कर दी। वारदात को अंजाम देकर अजीत भी कमरे में गया और फांसी लगा ली। अनीता के पति घनश्याम प्रयागराज स्थित एजी दफ्तर में कर निबंधक के पद पर तैनात हैं। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का दावा है कि अजीत डिप्रेशन में था। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक अनीता के बड़े बेटे का नाम अलंकार है। अजीत को घनश्याम ने यहां बच्चों की देखरेख के लिए रखा हुआ था। अनीता रोजाना की तरह डांस क्लास जाने की तैयारी कर रही थीं। इस बीच उनका बेटा अलंकार अपना मोबाइल बनवाने के लिए गया था। जबकि छोटा बेटा सो रहा था। इसी दौरान अजीत ने बाथरूम का पाइप निकाल कर उससे अनीता का गला घोंट दिया। इसके बाद पड़ोस स्थित कमरे में खुद जाकर फांसी लगा ली।
नहर में नहाते समय छोटे भाई को बचाने गया बड़ा भाई डूबा

बांदा. नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुकारी शंकर बाजार निवासी छोटेलाल वाल्मीकि के दो पुत्र 15 वर्षीय सुमित उर्फ गंगा व उसका छोटा भाई 12 वर्षीय अमित गांव बाहर निकली केन नहर में नहाने गए थे। वहां नहाते समय छोटा भाई बहाव में चला गया। डूबते देखकर बड़े भाई ने उसे तो बचा लिया, लेकिन खुद तेज बहाव में अपने को नहीं बचा पाया। छोटे भाई के शोर मचाने पर ग्रामीण पानी में उसकी खोजबीन की। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, कोतवाली निरीक्षक सविता श्रीवास्तव व करतल चौकी इंचार्ज रामचंद्र घटनास्थल में बहे किशोर की तलाशी की। परिजन ने पुलिस को बताया कि बड़ा बेटा प्राथमिक विद्यालय शंकर बाजर पुकारी में पांचवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस के अनुसार जानकार पर गोताखोरों को बड़े भाई की तलाश में लगा दिया गया, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।
शेयर मार्केट का सपना दिखाकर लूटे 20 लाख रुपये

वाराणसी. जालसाज द्वारा शेयर मार्केट के नाम पर सिपाही को 20 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में तीन के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराने का मामला आया है। चेतगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संजीव कुमार यादव को जालसाज ने शेयर मार्केट ज्यादा पैसा कमाने का सपना दिखाकर 20 लाख रुपये का चूना लगाने के बाद फरार हो गया। हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार के अनुसार, वह और उसके रिश्तेदारों से जालसाज ने कशेयर मार्केट के नाम पर ज्यादा पैसे कमाने के लिये 20 लाख रुपये ले लिए। जब रुपये लौटाने का समय आया तो जालसाज, उसके रिश्तेदार और ड्राइवर शहर से फरार हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी तीनों का कहीं पता नहीं लगा तो हेड कांस्टेबल ने अपर पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की गुहार लगाई। जिसके बाद सोमवार की देर रात लंका थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
अपहरण की झूठी सूचना देने वाली महिला पर केस दर्ज

गोरखपुर. जिले के गोरखनाथ इलाके से तीन महीने के बच्चे के अपहरण की झूठी सूचना देने वाली मां सलमा खातून पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने बच्चे को उसे सुपुर्द कर दिया है। उधर, बच्चे को खरीदने के आरोप में फंसी महिला ने कानूनी तरीके से गोद लेने की बात कही है। पुलिस उसके दस्तावेजों की जांच कर रही है। दरअसल, गोरखनाथ इलाके के रसूलपुर निवासी सलमा खातून नाम की महिला ने तीन महीने के बच्चे के अपहरण की सूचना दी थी। अपहरण की सूचना आते ही सनसनी फैल गई थी। उसने कहा था कि लाल रंग की साड़ी में आई महिला उसके गोद से बच्चे को छीन कर एक चार पहिया गाड़ी से फरार हो गई है। गोरखनाथ पुलिस ने इलाके के सीसी टीवी फुटेज की जांच शुरू की तो पता चला कि सलमा खातून ने महिला को अपना बच्चा दिया है और वह ई रिक्शा से गोरखनाथ थाने के पीछे की तरफ गई है। उससे पहले सलमा खातून और वह महिला काफी देर तक साथ रही और दोनों के बीच बातचीत भी होती रही।
बाइक सवार बदमाशों ने प्लंबर को मारी गोली

वाराणसी. वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पुरानी रंजिश में प्लंबर कन्हैया लाल प्रजापति (33) की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर और सीने में गोली लगने से लहूलुहान कन्हैया को आसपास के लोगों ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कन्हैया ने दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-भदोही मार्ग स्थित केराकतपुर मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ गए। पुलिस के अनुसार, लोहता थाना अंतर्गत केराकतपुर गांव निवासी कन्हैया प्लंबर का काम करता है। सुबह 9 बजे घर से बाइक से अपने एक मजदूर के साथ बाइक से निकला था। गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के समीप पहुंचा था कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बातचीत के दौरान पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड फायरिंग के दौरान दो गोली कन्हैया के सिर और सीने पर लगीं। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित करते हुए कन्हैया को बीएचयू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौत हो गई। उधर, आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों संग लामबंद होकर केराकतपुर मार्ग को जाम कर दिया।
बाल विवाह के आरोप में 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक नाबालिग लड़की के विवाह का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एक गैर सरकारी संस्था बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) की शिकायत पर उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने उन्नाव जिला प्रशासन को विवाह को रोकने और आरोपी परिजनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे लेकिन रिश्तेदारों ने गुपचुप तरीके से तय तिथि से पहले ही बालिका का विवाह करा दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बालिका की मां, मौसी और मामा समेत 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। बीबीए के एक अधिकारी ने कहा कि 23 जून को सूचना मिली कि बालिका का बाल विवाह लखनऊ में होने जा रहा है जिसे रोकने के लिए संस्था ने डीएम, डीसीपीओ, लखनऊ को पत्र लिखते हुए यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग को संज्ञान लेने को कहा। यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लखनऊ और उन्नाव के डीएम को इसकी जानकारी दी।
टायर फटने से बेकाबू कार पलटी

उन्नाव. उन्नाव में चिरियारी मोड़ के पास टायर फटने से कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक सवार एक युवक की मौत और वृद्धा समेत दो महिलाएं जख्मी हो गई। अजगैन थाना क्षेत्र के मकूर मजरा जेरुआखेड़ा गांव निवासी रमेश लोध का पच्चीस वर्षीय बेटा अमित अपनी वृद्ध रामेश्वरी और रिश्तेदार सीता (32) पत्नी वीरेंद्र कुमार के साथ कार से हसनगंज थाना क्षेत्र के बक्शीखेड़ा गांव शादी समारोह में गए थे। कार्यक्रम निपटने के बाद कार से सभी वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोहान कार का टायर फट गया और कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार सभी जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी मां रामेश्वरी और सीता का सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें: Quick Read: बाढ़ पीड़ितों को दिए जाएंगे खाद्य सामग्री के पैकेट

ये भी पढ़ें: Quick Read: यूपी में सांप काटने पर होने वाली मौत आपदा घोषित, मृतक के परिवार को 4 लाख की आर्थिक मदद

Hindi News / Lucknow / Quick Read: पीसीएस अधिकारी की पत्नी की भतीजे ने की हत्या, फिर खुद भी लगाई फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.