इंटरनेट मीडिया पर आईजी को धमकी देने वाला गिरफ्तार औरैया. इंटरनेट मीडिया पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कानपुर परिक्षेत्र को जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट डालने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार जुलाई को इंटरनेट मीडिया पर राहुल सोनी नाम के एक युवक ने आईजी कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी देने का एक पोस्ट वायरल किया था। इसके बाद जांच शुरू हुई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कोई सफलता न मिलने पर पुलिस ने संबंधित आईडी की पड़ताल सर्विलांस के जरिए कराई, जिससे पोस्ट डाली गई थी। एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बुधवार को बिधूना थाने के उप निरीक्षक भागीरथ सिंह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। इस दौरान दिबियापुर नहर मार्ग पर एक संदिग्ध कार को रुकवाने पर चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा तो उसे पकड़ा गया। उसने अपना नाम कानपुर देहात निवासी सचिन वर्मा बताया। उसके पास से चार तमंचे 315 बोर, दो पिस्टल .32 बोर, 12 कारतूस जिंदा 315 बोर व .32 बोर और चार खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुए।
युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कानपुर. कानपुर में दिन दहाड़े दिलशाद (50) नामक एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उसका शव चंदारी रेलवे स्टेशन के पास खून से सना मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल करने पहुंची। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सिर में गोली मारकर हत्या की पुष्टि की। मृतक की जेब से मिले विजिटिंग कार्ड से संपर्क कर पुलिस ने हादसे की दिलशाद मजदूरी करते थे। परिवार वालों ने पुलिस को कि करीब 10 दिनों से उनकी पत्नी बच्चों के साथ कुली बाजार स्थित मायके में है। इस दौरान दिलशाद सुबह और रात का खाना खाने ससुराल ही जाते थे। उसके बाद वह रात में सुजातगंज वाले घर में आकर सोते थे। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह ससुराल में खाना खाने के बाद पत्नी से काम पर जाने की बात को कहकर निकले थे लेकिन घर नहीं लौटे। शुक्रवार सुबह उनका शव मिलने के बाद चकेरी पुलिस ने संपर्क कर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने किसी से रंजिश की घटना से इंकार किया है।