वाराणसी. जिले में बिजली विभाग का व्यापक अभियान शुरू हो गया है। जिले में रविवार को आराम से बिजली चोरी कर रहे लोगों के घर बिजली विभाग की टीम ने दस्तक दी। वाराणसी के कई इलाकों में लाइन लॉस और लगातार मिल रही बिजली चोरी की सूचना पर बेनियाबाग उपकेंद्र के जेई पिंटू सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ रविवार सुबह बेनियाबाग, हड़हा सराय, भूलेटन सहित अन्य गलियों में छापेमारी की। इस दौरान 27 लोग मीटर से बाईपास करके बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। वहीं पांच लोग बिना कनेक्शन लिए चोरी से बिजली जला रहे थे। इसके साथ ही 55 बड़े बिजली के बकाएदार भी पकड़े गए। जेई पिंटू सिंह ने कटियामारों और बकाएदारों को चेतावनी दिया। कहा कि किसी भी हाल में बिना कनेक्शन लिए या बकाए का भुगतान किए बिजली न जोड़े। यदि ऐसा करते हुए पाया गया तो विभाग की ओर से बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
जमीन विवाद में युवक की हत्या, ताऊ के कहने पर मारी गोली प्रयागराज. प्रयागराज में झूंसी थाना इलाके में बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। हत्या की वजह भूमि विवाद बताई गई है। झूंसी थाना के दुर्जनपुर निवासी महेंद्र यादव के दो बेटे 23 वर्षीय राहुल और 20 वर्षीय नीरज झलवा में बर्थडे पार्टी में गए थे। रात में लौटते समय उनकी कार में शुभम, बहादुर व संजीव भी साथ थे। राहुल का आरोप है कि उस कार में उसके बड़े पिता सवार ज्ञानेंद्र यादव सवार थे। आरोप है कि बड़े पिता ने मोहित यादव से नीरज को गोली मारने को ललकारा। इस पर मोहित ने गोली चलाई जो नीरज के पेट जा लगी। गोली की आवाज पर वहां आसपास के लोग भी पहुंचे। घायलावस्था में नीरज को निकट के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) ले जाने की सलाह दी। वहां ले जाते समय रास्ते में ही नीरज ने दम तोड़ दिया।
शादी के बाद पति नहीं ले गया गुजरात, पत्नी ने लगाई फांसी इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बढपुरा इलाके के उदी गांव में पति अपने साथ गुजरात नहीं ले गया तो पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार सुबह उठने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि बढ़पुरा क्षेत्र के उदी गांव निवासी सोनू उर्फ अमरदीप की शादी पिछले साल 26 फरवरी को मैनपुरी के कुर्रा विनायकपुर गांव की शिवानी (21) के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद सोनू गुजरात के सूरत में नौकरी करने चला गया। शिवानी अपनी सास गायत्री, ससुर दलबीर सिंह और देवर सनी के साथ गांव में रहती थी। फोन पर बात होने पर शिवानी पति सोनू से सूरत ले चलने की बात कहती रहती थी। सोनू के मना करने पर शिवानी ने पंखे से लटकर फांसी लगा ली।
पानी का पैसा मांगने पर काटा चालान बहराइच. जार के पानी का पैसा मांगने पर रिसिया थाने में तैनात दरोगा आग बबूला हो उठे और थाने के बाहर खड़ी गाड़ी का चालान काट दिया। फैक्ट्री मालिक ने जब घटना की जानकारी के लिए दरोगा को फोन मिलाया तो उसको भी फटकार लगा दी। उसके बाद पानी देने गए कर्मचारी को थाने में बुला ले गए और उसकी पिटाई कर दी। रिसिया थाना क्षेत्र के सरस्वती मोहल्ला निवासी दुर्गेश चौधरी पानी का प्लांट संचालित करते हैं। ग्रामीण समेत रिसिया थाने में तैनात थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी भी जार का पानी लेते हैं। दरोगा इंद्रजीत यादव भी काफी समय से जार का पानी लेते थे। पीड़ित के अनुसार पिछले पांच दिन से दरोगा पानी बंद कर दिए थे और पांच जार के पानी का पैसा बकाया था। रोजाना की तरह दो जुलाई को भी कर्मचारी महेश कुमार प्रजापति अपने साथियों के साथ गाड़ी से जार का पानी देने गया था। आरोप है कि पानी वितरण के दौरान दरोगा से मुलाकात हुई तो कर्मचारी ने पांच जार का बकाया 100 रुपये मांग लिया। यह बात दरोगा को नागवार गुजरी और वह आग बबूला हो उठे।