लखनऊ

Quick Read: बिना वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगी शराब और बीयर, प्रमाण पत्र दिखाकर करनी होगी खरीदारी

एसडीएम हेमसिंह के अनुसार उन्होंने ठेकेदारों से बगैर वैक्सीन प्रमाण पत्र के किसी को शराब की बिक्री नहीं करने की अपील की थी। एसडीएम की अपील के बाद शराब खरीदने वाले वैक्सीन लगावाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे है।

लखनऊMay 30, 2021 / 05:18 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: बिना वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगी शराब और बीयर, प्रमाण पत्र दिखाकर करनी होगी खरीदारी

बिना वैक्सीनेशन नहीं मिलेगी शराब और बीयर
इटावा. वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए यूपी के इटावा जिले में अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। सैफई एसडीएम ने शराब और बीयर के ठेकेदारों से कहा है कि वह किसी को भी बिना प्रमाण पत्र के शराब की ब्रिकी न करें और इसका असर दिखाई भी देने लगा है। एसडीएम हेमसिंह के अनुसार उन्होंने ठेकेदारों से बगैर वैक्सीन प्रमाण पत्र के किसी को शराब की बिक्री नहीं करने की अपील की थी। एसडीएम की अपील के बाद शराब खरीदने वाले वैक्सीन लगावाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे है। दरअसल अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद एसडीएम हेमसिंह और सीओ राकेश वरिष्ठ और आबकारी विभाग की टीम के साथ शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे। दुमीला तिराहे और गीजा गांव में दुकानों की जांच के बाद एसडीएम ने शराब दुकानों के सामने वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए।
निर्दयी पिता की करतूत, बच्ची को सोलर पोल से बांधा

कानपुर. कानपुर देहात जनपद के शिवली में एक निर्दयी पिता ने मासूम बच्ची को मकान की छत पर सोलर लैंप के पोल से रस्सी से बांध दिया। यह जानकारी जब पुलिस को हुई पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया और बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार शिवली के रंजीतपुर गांव में किसान सतीश की पत्नी का निधन हो चुका है। वह घर पर नौ साल की बेटी व पांच वर्ष के बेटे का लालन पालन करता है। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार को किसी काम से वह बाहर गया था तो इस दौरान बेटी पड़ोसी महिला से मिलने चली गई। वहां वह शैतानी भी कर रही थी। बेटे को अकेला घर में छोड़कर जाने पर नाराज हो गया। इसपर बेटी पर गुस्सा होकर डराने के लिए उसे छत पर लगे सोलर पोल से हाथ पैर बांध दिया। वह उसे चेतावनी देता रहा कि अगर अब घर पर भाई को अकेले छोड़कर गई तो फिर बांध देगा। करीब दो तीन मिनट बाद उसने बच्ची को खोल दिया।
दुधमुंहे बेटे संग मां ने की खुदकुशी

बांदा. अतर्रा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में रविवार की सुबह एक मां अपने दुधमुंहे बेटे को कुएं में फेंकने के बाद खुद भी कूद गई। घटना की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित महिला की मां ने पति और ससुरालीजनों पर आरोप लगाया है। अतर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पथरा में राकेश वर्मा की 20 वर्षीय पत्नी कलावती ने आठ माह पहले बेटे को जन्म दिया था। राकेश प्रवासी मजदूर है और घर आता जाता रहता है। इन दिनों वह भी घर पर था। रविवार की सुबह कलावती अचानक दुधमुंहे बेटे को लेकर घर से निकल गई और कुछ दूरी पर कुएं में उसे फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी कुएं में कूद गई। चीख सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मां-बेटे को कुएं से बाहर निकाला। कुआं सूखा होने के कारण दोनों को गंभीर चोटें आईं थीं और बेहोशी की हालत में सीएचसी भेजा। सीएचसी से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में मासूम की मौत हो गई।
गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई की आठ उड़ान रद्द

गोरखपुर. खराब मौसम व यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से स्पाइस जेट ने गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई व अहमदाबाद के लिए होने वाली सभी पांच उड़ानें रद्द कर दी हैं। जबकि इंडिगो ने बेंगलुरु, कोलकाता और प्रयागराज की उड़ान का निरस्त कर दिया। टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को रविवार की फ्लाइट से भेजा गया। स्पाइस जेट की दिल्ली की दो, मुंबई की दो, अहमदाबाद की एक फ्लाइट रद्द कर दी है। शनिवार को इंडिगो की मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानें नियत समय से हुई। एलायंस एयर की दिल्ली और लखनऊ उड़ानें भी हुईं। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेई ने कहा कि 13 उड़ानों में से आठ निरस्त रहीं। मौसम खराब होने की वजह से शुक्रवार की सुबह बेंगलुरु से आने वाले इंडिगो और मुंबई से आए स्पाइस जेट के विमान की लैडिंग गोरखपुर में नहीं हो पाई। एक घंटे तक आसमान में घूमने के बाद दोनों विमान को वाराणसी भेज दिया गया।
ट्रेन से लापता बच्ची, पटरी क्रॉसिंग पर मिला शव

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में ट्रेन में पिता के साथ यात्रा कर रही नौ साल की बच्ची अचानक लापता हो गई। बाद में, उसका शव रेल की पटरियों पर मिला। मामला रविवार देर रात का है। ललितपुर के आंध्रा स्टेशन से मथुरा के लिए जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में गिरधारी निवासी शिव सिंह बेटी गरिमा के साथ यात्रा कर रहे थे। यात्रा करते समय पास में बच्ची लापता हो गई। रविवार सुबह उसका शव रेल की पटरियां पर मिला। पिता ने पुलिस को बताया कि जब बेटी लापता हुई तो दस मिनट बाद ही उसे पता चला गया और उसने पूरी बोगी में ढूंढा, जब नहीं मिली तो ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर जीआरपी थाने में अपहरण होने की सूचना दी।
ये भी पढ़ें: Quick Read: दूर होगी गाजीपुर से बनारस और चंदौली की दूरी, जल्द होगी रिंग रोड फेज थ्री की शुरुआत

ये भी पढ़ें: Quick Read: कुल्हाड़ी से काटने की धमकी देकर नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म

Hindi News / Lucknow / Quick Read: बिना वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगी शराब और बीयर, प्रमाण पत्र दिखाकर करनी होगी खरीदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.