बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुल्हाड़ी से काट डालने की धमकी देते हुए एक अपराधी ने दो मासूमों के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन साल पहले भी आरोपित दो मासूमों से रेप के आरोप में जेल जा चुका है। पंचायत चुनाव से पहले वह छूटकर बाहर आया था। मामला बांदा जिले के पैलानी गांव का है। यहां 10 साल से कम उम्र की लड़कियां और एक आठ साल का लड़का खप्टिहा जंगल गए थे। सभी अपने जानवर चराने गए थे। अपराधी बौरा सिंह ने बच्चों को जंगल में जाते हुए देखा तो कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और दो लड़कियों को धमकाकर अपने साथ ले गया। बौरा सिंह ने धमकी दी कि अगर साथ नहीं चले या चिल्लाया तो कुल्हाड़ी से काट देंगे। उसने आठ साल के लड़के और सात साल की एक लड़की को धमकाकर वहीं रोक दिया और सात व दस साल की लड़कियों को जबरन अपने साथ ले गया। घने जंगल में कुल्हाड़ी से काट डालने की धमकी देकर दोनों के साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह से वो वहां से भाग निकले।
कुख्यात अपराधी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कुख्यात अपराधी मिर्ची और उसके साथियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाश मिर्ची ने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली के पडुआ चौकी के पठानपुरा गांव का है, जहां पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस कुख्यात अपराधी मिर्ची और उसके साथियों को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कुख्यात बदमाश मिर्ची और उसके दो साथी पठान पुरवा गांव के बाहर एक गन्ने के खेत के पास बने खंडहरनुमा मकान में छुपे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मिर्ची व उसके साथियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन जवाब में मिर्ची और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग कर दी। अपराधियों की फायरिंग में पुरवा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार के हाथ में एक गोली लगी।
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार की मौत बांदा. बिसंडा-बांदा मार्ग पर मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली से दूसरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए हैं। बुंदेलखंड में घर के बड़े बेटे की शादी से पहले मामा के घर पर पूजा का कार्यक्रम का रिवाज है। मामा के घर पर होने वाले दहिनवारा कार्यक्रम में परिवार के सदस्य जाते हैं। गिरवां थाना क्षेत्र के सहेवा गांव में रामसुफल के बेटे का विवाह तय होने के बाद तैयारी चल रही थीं। परिवार के करीब 35 लोग शामिल हुए थे। मंगलवार की दोपहर परिवार के सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे थे। बांदा-बिसंडा मार्ग पर ओरन से करीब तीन किमी पहले सामने से आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। चालक सहेवा निवासी धर्मेंद्र ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली खड्ड में पलट गया। हादसे में रामसुफल की बहन 16 वर्षीय भूरी और 45 वर्षीय चुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को बिसंडा अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने परिवार के दो और लोगों को मृत घोषित कर दिया।
ट्रेन में लगेंगे एलएचबी कोच वाराणसी. भारतीय रेल में पुराने और आई.सी.एफ कोचों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर गाड़ियों में आधुनिक तकनीक के एल.एच.बी. कोच लगाये जा रहे हैं, जिससे संरक्षा के साथ-साथ यात्रा और भी आरामदायक हो गई है। इन एल.एच.बी. कोचों में बेहतर राइडिंग कम्फर्ट के साथ बेहतर वेंटीलेषन, बड़ी खिड़कियां एवं सीटों को बेहतर एवं आरामदायक बनाया गया है। इसी तरह 05065/05066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर विषेष गाड़ी में निम्न तिथियों से आई.सी.एफ./कन्वेंशनल रैक के स्थान पर एल.एच.बी. रैक लगाया जायेगा। 05065/05066 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विषेष गाड़ी में गोरखपुर से 21 जून,2021 से और पनवेल से 22 जून,2021 से इसके आई.सी.एफ./कन्वेंषनल रेक के स्थान पर एल.एच.बी. रेक लगाया जायेगा और संषोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
जमीन विवाद में लाठी से पीटकर महिला शिक्षिका की हत्या वाराणसी. बीएचयू स्थित माइक्रोबायोलॉजी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत दिनेश की पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। इस वारदात में दिनेश सहित उनकी बहन और अन्य सदस्यों को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार मंडुआडीह के कंदवा में दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक महिला की मौत की सूचना सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दी। दरअसल, दो पक्षों में विवाद के दौरान एक पक्ष ने लाठी और डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। मामले में दूसरे पक्ष को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया और गंभीर रूप से जख्मी दिनेश की पत्नी प्रियंका ने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार मृतका प्रियंका जौनपुर में बतौर शिक्षिका तैनात थी। वहीं वारदात के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों को भी गंभीर चोट आई है। परिजनों के अनुसार जमीन विवाद के मामले में एक पक्ष ने हमला बोल कर सभी को घायल कर दिया।