लखनऊ

Quick Read: घर में क्वारंटाइन संक्रमित के लिए निशुल्क लंगर सेवा, गांव में चलेगा ऑक्सीजन सिलिंडर लंगर

गुरुद्वारा आलमबाग की ओर से चल रहा ऑक्सीजन लंगर अब शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी चलेगा। महापौर संयुक्ता भाटिया (Mayor Sanyukta Bhatia) ने हरी झंडी दिखाकर ऑक्सीजन सिलिंडर के भरे ट्रक को रवाना किया।

लखनऊMay 22, 2021 / 02:32 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: घर में क्वारंटाइन संक्रमित के लिए निशुल्क लंगर सेवा, गांव में चलेगा ऑक्सीजन सिलिंडर लंगर

लखनऊ के गांव में चलेगा ऑक्सीजन सिलिंडर लंगर
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के गांवों में ऑक्सीजन सिलिंडर लंगर शुरू किया जााएगा। गुरुद्वारा आलमबाग की ओर से चल रहा ऑक्सीजन लंगर अब शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी चलेगा। महापौर संयुक्ता भाटिया (Mayor Sanyukta Bhatia) ने हरी झंडी दिखाकर ऑक्सीजन सिलिंडर के भरे ट्रक को रवाना किया। प्रवक्ता हरजीत सिंह के अनुसार अध्यक्ष निर्मल सिंह के अलावा मनजीत सिंह, भूपिंदर सिंह तलवार व भूपिंदर सिंह पिंदा सहित संगतों की मौजूदगी में रवाना किया गया। निर्मल सिंह ने कहा कि लखनऊ समेत उन्नाव, हरदोई, सीतापुर व अयोध्या समेत कई जिलों में सेवा की जा रही है। लखनऊ के ब्लॉकों में यह सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को राहत होगी। घर में क्वारंटाइन संक्रमित के लिए यह निश्शुल्क लंगर सेवा है।
शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, आत्मदाह की चेतावनी

कन्नौज. जिले में एक महिला को जब उसके प्रेमी से धोखा मिला तो वह उसके घर आकर शादी की जिद पर अड़ गई। मामला सौरिख क्षेत्र में आने वाले विशुना गांव का है। यहां एक प्रेमिका को जब अपने प्रेमी से धोखा मिला तो वह प्रेमी के घर पर आ धमकी और धरने पर बैठ गई। उसका प्रेमी अपने परिवार के साथ फरार है। घर पर ताला लगा हुआ है। प्रेमिका का कहना है कि वह शादी करेगी तो अपने प्रेमी से ही करेगी नहीं तो आत्मदाह कर लगी। प्रेमिका के अनुसार प्रेमी ने पहले उससे शादी करने का वादा किया था और अब वह इससे मुकर रहा है। प्रेमिका के आत्महत्या की धमकी देने के बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिये महिला सिपाही तैनात की हैं।
छह साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी. स्पेशल टास्क फोर्स व आगरा पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छावनी स्थित एक क्लब के पास से छह साल से फरार चल रहे पॉक्सो आरोपित सुशील यादव उर्फ रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के स्थानीय इकाई के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक उन्हें पता लगा कि आगरा के थाना ताजगंज में दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म, एससी एसटी एक्ट, पॉक्सो मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी वाराणसी में छिपा है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई ने थाना ताजगंज पुलिस से संपर्क कर उन्हें अवगत कराया। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपित छावनी स्थित पीएनयू क्लब के पास खड़ा है। जानकारी के मिलते ही एसटीएफ टीम व आगरा पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर सुशील सिंह उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड व एक हजार रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपित सुशील ने पूछताछ में बताया कि वह लखनऊ में ट्रेवल कंपनी में कार चलाता था।
बीएचयू के दो प्रोफेसरों के साथ एक लाख से अधिक ठगी

वाराणसी. बीएचयू स्थित कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. रमेश चंद के नाम से वाट्सएप पर उनकी फोटो लगाकर डेयरी विभागाध्यक्ष प्रो. डीसी राय से 25 हजार रुपये और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर वीके त्रिपाठी से एक लाख 13 हजार की ठगी की गई है। प्रो. डीसी राय ने कहा कि दोबारा जब जालसाज ने भुगतान के लिए फिर से मैसेज किया तो शक होने पर तत्काल पुलिस से शिकायत की। डीसी राय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। वहीं वीके त्रिपाठी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम आइसोलेशन में हैं। उनसे जालसाज ने हालचाल से शुरुआत की और बाद में भावनात्मक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। फोन करने के लिए असमर्थता जाहिर करते हुए जल्दी पैसे ट्रांसफर करने की बात कही। पहले तो वीके त्रिपाठी ने 50 हजार अपने खाते से ट्रांसफर किए और पैसा नहीं रहने पर बेटी से 50 हजार मांग कर दिए। इसके बाद फिर 13 हजार डेबिट कार्ड से दिए। ठगी के शिकार प्रोफेसर ने कहा कि प्रो. रमेश चंद वर्तमान में कोरोना से पीड़ित थे, क्योकि ठगों ने सबसे पहले प्रो. डीसी राय को मैसेज से हालचाल के बाद बताया कि मैं निदेशक बोल रहा हूं, यह मेरा नया नंबर है। इसके बाद अमेजन का ई -गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए मदद मांगी।
पूर्व विधायक के ईंट भट्ठे पर मारपीट

गोरखपुर. गोला थाना क्षेत्र के नेवसा गांव स्थित ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों ने शुक्रवार की रात आपस में जमकर मारपीट कर ली। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई। वह 25 वर्ष का था। आरोप है कि मृतक का भतीजा व चचेरे भाई ने उसे लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। नेवसा गांव में पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव का ईंट भट्ठा है। उनके भाई भट्ठे का करते हैं। भट्टे पर बिहार के करीब एक दर्जन मजदूर कार्य करते है। इसमें भट्ठा मजदूर पतरू की पत्नी की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। पतरू मजदूरों में से ही एक लड़की से शादी करना चा‍हता था। इससे उसका भतीजा इस बात विरोध कर रहा था। रात करीब नौ बजे इसी बात को लेकर दोनों मे विवाद हो गया। इस दौरान मृतक के चचेरे भाई व भतीजे ने उसे जमकर पीटा जिससे कि उसकी मौत हो गई।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में पशु तस्कर गायब

बाराबंकी. जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत टिकैतनगर पुलिस और स्वाट टीम के साथ पशु तस्करों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तस्कर तौफीक अहमद घायल हो गया जबकि उसके तीन साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। वारदात में एक सिपाही भी घायल हो गया। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेतासराय की आम के बाग में पशु तस्कर तौफीक अहमद (35 वर्ष) मगरवड़ा थाना टिकैतनगर अपने साथियों के साथ मौजूद था। जानकारी पर वहां पहुंची पुलिस टीम पर उसके साथियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें सिपाही इंद्रजीत यादव घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में घायल हुए पशु तस्कर को उपचार हेतु सीएचसी टिकैतनगर ले जाया गया है। तौफीक के तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे। मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तस्करों के मौजूद रहने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई है। एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें: Quick Read: आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें कैंसिल, अगले आदेश तक नहीं चलेगी यह ट्रेन

ये भी पढ़ें: Quick Read: भाजपा नेता के घर पर पथराव और आगजनी

Hindi News / Lucknow / Quick Read: घर में क्वारंटाइन संक्रमित के लिए निशुल्क लंगर सेवा, गांव में चलेगा ऑक्सीजन सिलिंडर लंगर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.