वाराणसी. वाराणसी में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की आंखों में लाल मिर्च डालकर पिटाई की। एक पक्ष जब मारपीट में कमजोर पड़ने लगा तो दूसरे पक्ष के पूरे परिवार की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक पिटाई की। पीड़ित पक्ष ने सिगरा थाने में तहरीर दर्ज कराई है। सिगरा थाना अंतर्गत सिद्धगिरी बाग निवासी राजू सोनकर ने पुलिस को बताया कि वह बाइक से मौलवी बाग से सोनिया की ओर जा रहा था। इसी बीच पड़ोस के रहने वाले चार की संख्या में युवकों ने घेर लिया। मारपीट करने लगे। इसी बीच सूचना पाकर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो मारपीट हो गईं। इसी बीच उन युवकों ने सभी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया। दर्द और छटपटाहट के बीच हाॅकी, डंडे से परिवार की पिटाई की गई। उधर, पुलिस तहरीर लेकर घटना की वास्तविकता जानने का प्रयास कर रही है। सिगरा इंस्पेक्टर ने कहा कि जांच की जा रही है।
उन्नाव एक्स्प्रेस वे पर हादसा, एक की मौत दूसरा घायल कानपुर. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर स्थित ग्राम ढोलौवा के पास गांव कन्हई खेड़ा से औरास जा रहे बाइक सवार कमलेश और उसके छोटे भाई भगवान दीन को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो भाई घायल हो गए। उन्हेंं स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को स्वजन ने आनन फानन संडीला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस में शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, घटना के बाद चालक क्षतिग्रस्त कार को वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को थाने पहुंचाया और उसके नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास जारी है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विमानन कंपनी बोइंग बनाएगी 400 बेड का कोविड अस्पताल गोरखपुर. विमान बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी बोइंग अब गोरखपुर में 400 बेड का कोविड अस्पताल बनाएगी। हर बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था रहेगी। कंपनी से जुड़ी एजेंसी केयर इंडिया की टीम ने संभावित स्थानों का निरीक्षण भी किया है। अगले 10 दिनों में कोविड अस्पताल शुरू हो सकता है। बोइंग कंपनी पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 200 बेड का अस्पताल बनाने की कवायद शुरू की थी लेकिन अब दायरा बढ़ा दिया है। महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में भी 200 बेड का कोविड अस्पताल बनाने का फैसला हुआ है। इसके लिए कंपनी की टीम लगातार काम कर रही है। उम्मीद जताई गई है कि एम्स में 10 दिन के भीतर कोविड अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा। गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पहले 10 बेड पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा, फिर 190 और बेड बढ़ाए जाएंगे। एम्स व आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के 400 बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी।
कोरोना संक्रमण के चलते 8 ट्रेनें निरस्त कानपुर. रेलवे ने लखनऊ से कानपुर आने वाले दैनिक यात्रियों की भी उपयुक्त ट्रेन उत्सर्ग एक्सप्रेस को 15 मई से अगले निर्देश तक निरस्त कर दिया है।रेलवे ने छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस (05083/05084) को 15 मई से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन लखनऊ सुबह सवा सात बजे पहुंचती थी और वहां के नौकरीपेशा यात्रियों को सुबह कानपुर सेंट्रल 9:25 बजे पहुंचा देती थी। इसी तरह प्रतापगढ़ इंटरसिटी भी लखनऊ से सुबह आठ बजे चलकर सुबह 9:25 बजे कानपुर पहुंचा देती थी। इसके साथ ही रेलवे ने भावनगर एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें रिजर्वेशन करा चुके यात्री अपना नियमानुसार रिफंड ले सकते हैं। ट्रेन संख्या 02941 एक्सप्रेस 18 मई तो 02942 भावनगर एक्सप्रेस 20 मई तक निरस्त की गई है।ट्रेन संख्या 04678 कटराधाम एक्सप्रेस 17 मई तो 04677 एक्सप्रेस 18 मई, ट्रेन संख्या 04680 कटराधाम एक्सप्रेस 16 मई को, ट्रेन संख्या 09070 ओखा एक्सप्रेस 16 मई को और ट्रेन संख्या 05084 फर्रुखाबाद छपरा एक्सप्रेस 16 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी।
आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होगी साथ तभी भर सकेंगे गोरखपुर से उड़ान गोरखपुर. गोरखपुर से मुबंई और कोलकाता जाने वाले हवाई यात्रियों अब आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट रखनी होगी तभी यात्री उड़ान भर सकेंगे। इन दो महानगरों की यात्रा पर जाने से पहले आपको अपना सिर्फ कोविड टेस्ट ही नहीं कराना होगा, बल्कि टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होगी, तभी यात्रा कर सकेंगे। आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही यात्रा शुरु करने का निर्देश जारी किया गया है। पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच जरूरी कर दी है। यात्रा शुरू करने से 48 घंटे पूर्व यात्रियों को आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें सफर की इजाजत दी जाएगी। साथ ही एयरलाइंस कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वे टिकट पर जांच रिपोर्ट को अंकित करें।