लखनऊ

Quick Read: 38 पैसेंजर ट्रेन निरस्त, अगले आदेश तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 30 अप्रैल से अगले आदेश तक गोरखपुर सहित विभिन्न रूटों पर चलने वाली 38 पैसेंजर एक्सप्रेस एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।

लखनऊApr 30, 2021 / 05:45 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: 38 पैसेंजर ट्रेन निरस्त, अगले आदेश तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

अगले आदेश तक 38 स्पेशल ट्रेनें निरस्त
गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 30 अप्रैल से अगले आदेश तक गोरखपुर सहित विभिन्न रूटों पर चलने वाली 38 पैसेंजर एक्सप्रेस एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। हालांकि, इनमें सभी लोकल रूट पर चलने वाली ट्रेनें ही शामिल हैं। ऐसे ही संक्रमण फैलता रहा तो आने वाले दिनों में लंबी दूरी की ट्रेनों के पहिए भी थम जाएंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार परिचालनिक कठिनाइयों और पर्याप्त यात्री संख्या नहीं होने से ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं महाराष्ट्र में फंसे पूर्वांचल के लोगों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से गोरखपुर के बीच और दो ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। 01323 सीएसएमटी- गोरखपुर स्पेशल 01 और 02 मई को दोपहर 12 बजे रवाना होकर कानपुर के रास्ते दूसरे दिन रात 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
घर के बाहर सो रहे बुजु्र्ग की हत्या

प्रयागराज. सोरांव इलाके में घर के बाहर सोते समय एक बुजुर्ग की धारदात हथियार से हत्या कर दी गई। सोरांव थाना क्षेत्र के पूरे गोपी उर्फ लहटी निवासी जीतलाल केसरवानी (65) रात में घर के बाहर चारपाई पर सोए थे। सुबह लोगों ने उनका रक्तरंजित शव देखा। उनके शरीर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। परिवार के लोगों के चीख-पुकार सुनकर गांव वाले वहां जुट गए। कुछ देर में सोरांव थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई। फोरेंसिक टीम को वहां बुलाकर छानबीन शुरू की गई। गांव के लोगों से भी बातचीत की गई लेकिन कोई सुराग फिलहाल नही मिल सका है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ की जा रही है ताकि कोई क्लू मिल सके। पुलिस का दावा है कि घरवालों और गांव वालों से जानकारी जुटाकर जल्द ही कातिलों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस हेड कांस्टेबल के घर से चोरी

लखनऊ. ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले अजय भदौरिया पुलिस मुख्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। अजय पूरे परिवार के साथ मध्यप्रदेश में शादी में गए हुए थे। इस दौरान पीछे से उनके मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे सारे सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। अजय के मुताबिक, करीब 20 लाख के सोने-चांदी के जेवरात पार चोर ले गए। घर में जितनी भी महिलाएं हैं, सभी के जेवर एक जगह ही रखे जाते हैं। सभी जेवर चोरी हो गए। इसके अलावा 30 हजार रुपये नगदी भी पार कर दी। वहीं दूसरी तरफ ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले अरुण कुमार पांडेय परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। वे आनन-फानन घर पहुंचे तो देखा कि घर में रखा कीमती सामान व सोने-चांदी के जेवरात व नकदी गायब हैं।
निर्वस्त्र मिला युवती का शव, रेप के बाद दुष्कर्म की आशंका

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक युवती का नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। युवती की हत्या रेप के बाद किए जाने की आशंका जताई गई है। यह मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के जोगी पुरम इलाके का है। 29 अप्रैल की देर शाम पारा थाना क्षेत्र के जोगी पुरम इलाके में एक खाली प्लॉट में एक युवती का शव मिला। युवती का शव नग्न अवस्था में था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर तहकीकात शुरू कर दिया है। जिस खाली प्लॉट में युवती का शव मिला है उसके चारो ओर एक बाउंड्री बनी हुई है। बाउंड्री के अंदर युवती का शव मिला। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक बाउंड्री के अंदर देर रात एक युवती का शव पड़ा हुआ था जिसके माथे पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा खाली प्लॉट किसका है, इसकी जानकारी नहीं है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
डॉक्टरों ने बताया मृत, छह घंटे बाद पता चला जिंदा था शख्स

सुलतानपुर. जिले में एक डॉक्टर की लापरवाही सामने आई जब उसने जिंदा शख्स को मृत बता दिया। मामला सुलतानपुर के दरियापुर इलाके का है। अब्दुल माबूद (50) को गुरुवार सांस लेने में कठिनाई हुई। उसकी रिश्तेदार शाहिदा बानो के अनुसार, अब्दुल की सांस बराबर चल नहीं रही थी। उसे ऑक्सिजन की जरूरत थी। परिवार वालों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बहुत कहने के बाद अब्दुल का इलाज किया गया। उसे 3-4 इंजेक्शन लगाए गए। मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन अस्पताल में उसे ऑक्सीजन नहीं दिया गया। कुछ देर बाद एक मरीज को मौत हो गई। उसका मास्क बिना सैनिटाइज किए अब्दुल को लगा दिया गया। थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने कहा कि अब्दुल की धड़कन बंद हो गई। घरवाले शव वापस ले आए रिश्तेदारों को उसकी मौत की सूचना दी। लगभग छह घंटे बाद अब्दुल की बेटी सना की नजर पिता के शरीर पर पड़ी। घरवालों ने चिलर खोला तो पाया कि अब्दुल के शरीर में हरकत थी।
ये भी पढ़ें: Quick Read: कानपुर के बिल्हौर में मालगाड़ी डिरेल, घंटों तक आवागमन बाधित

ये भी पढ़ें: Quick Read: 700 से ज्यादा नकली रेमडेसिविर बेचकर किया जिंदगी से खिलवाड़, एक इंजेक्शन पर 15 से 20 हजार की कमाई

Hindi News / Lucknow / Quick Read: 38 पैसेंजर ट्रेन निरस्त, अगले आदेश तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.