वाराणसी. वाराणसी में उत्तरी ककरमत्ता गांव के लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। गांव के लोगों ने कहा कि बीएलडब्लू प्रशासन द्वारा ककरमत्ता क्रॉसिंग बंद करा दी गई है। आवाजाही के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं दिया गया है। ककरमत्ता क्रॉसिंग के रास्ते का प्रयोग वर्षों से करते चले आ रहे हैं। उत्तरी ककरमत्ता गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वकील अंसारी ने कहा कि इलाके का कोई व्यक्ति अगर बीमार हो गया तो रेलवे द्वारा बाउंड्री करा दिए जाने के बाद एंबुलेंस यहां तक नहीं आ सकेगी। गांव की महिलाओं और पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दो दिनों का समय मांगा है।
तांत्रिक ने लूटी महिला की आबरू गोरखपुर. गोरखपुर के सिकरीगंज इलाके के गांव में मंगलवार को तांत्रिक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। दरअसल, महिला को बच्चे नहीं हो रहे थे इसके लिए वह संत कबीर नगर के एक तांत्रिक से संपर्क की थी।तांत्रिक पूजा करने के बहाने महिला के घर पर आया और पति को सामान लेने के लिए भेज दिया। इसके बाद उसने दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और तांत्रिक की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें