ये होगा स्कूलों का नया समय उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार स्कूलों के समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। जबकि जूनियर विंग के बच्चों की कक्षाएं सुबह 7.30-08 बजे से लेकर दोपहर 11.30 से 12 बजे तक ही चलेंगी। मालूम हो कि 4 जुलाई से जूनियर विंग समेत सभी क्लासेज लगना शुरू हो जाएंगी।
यह भी पढ़े – अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लेमन ग्रास बिकती है बारह सौ रुपए किलो, ये है बड़ी खासियत कोविड से बचाव के लिए क्या होंगी सुविधाएं डीपीएस स्कूल के निदेशक आलोक मिश्रा के अनुसार हम अपने स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को लेकर पहले की तरह ही सतर्क हैं। हम कोरोना दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। समय-समय पर नियमित सफाई और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी सभाओं पर भी हमने रोक लगा रखी है। स्कूल में हमने मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है। इसके साथ ही बच्चो के शरीर के तापमान की भी हम प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं।