लखनऊ

Quick Read: केजीएमयू में खून की जांच की होगी सस्ती, पैथोलॉजी जांच के लिए बनेगा इंवेस्टिगेशन रिवॉल्विंग फंड

लखनऊ केजीएमयू (KGMU) में खून की जांचें सस्ती होंगी। जांच की कीमतों में कमी लाने का खाका केजीएमयू प्रशासन ने तैयार कर लिया है। सस्ती दवा के लिए हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड की तर्ज पर पैथोलॉजी जांच के लिए इंवेस्टिगेशन रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा।

लखनऊMar 12, 2021 / 03:01 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: केजीएमयू में खून की जांच की होगी सस्ती, पैथोलॉजी जांच के लिए बनेगा इंवेस्टिगेशन रिवॉल्विंग फंड

केजीएमयू में खून की जांच की होगी सस्ती
लखनऊ. लखनऊ केजीएमयू (KGMU) में खून की जांचें सस्ती होंगी। जांच की कीमतों में कमी लाने का खाका केजीएमयू प्रशासन ने तैयार कर लिया है। सस्ती दवा के लिए हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड की तर्ज पर पैथोलॉजी जांच के लिए इंवेस्टिगेशन रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव को केजीएमयू कार्यपरिषद ने भी मंजूरी दे दी है। ट्रॉमा सेंटर व ओपीडी में करीब 200 से 250 मरीज प्रतिदिन भर्ती किए जा रहे हैं। इनमें 90 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों की खून की जांचें कराई जाती हैं। केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने कहा कि पैथोलॉजी जांच में इस्तेमाल होने वाली किट और रसायन खरीदने की नई व्यवस्था का खाका तैयार किया गया है। इनवेस्टिगेशन रिवॉल्विंड फंड (आईआरएफ) का गठन किया जाएगा। यह हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) की तरह काम करेगा।
बंगलुरू से प्रयागराज का किराया 17 हजार पार

प्रयागराज. विमानन कंपनियों से यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। विमानन कंपनियों से बंगलुरू से प्रयागराज आने वाले विमानों का किराया काफी बढ़ा दिया है। अमूमन चार से पांच हजार रुपये में मिल जाने वाले विमान टिकट्स का किराया अब सीधे 10 हजार पार पहुंच गया है। अगर विमानन कंपनी इंडिगो की बात करें तो बंगलुरू से प्रयागराज की टिकट 17 हजार से ज्यादा हो गया है। यह 27 मार्च का किराया है। अगर इसके पहले की तारीखों पर गौर करें तो 24 मार्च को किराया 8422 रुपये, 25 को किराया 10995 रुपये और 26 मार्च को किराया 14,788 रुपये किराया हो गया है। इसी तरह प्रयागराज से अन्य जिलों का किराया बढ़ाया गया है। दरअसल, होली के बाद वापसी के लिए भी ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ न होने की वजह से यात्री हवाई यात्रा की ओर रुख कर रहे हैं। विमानन कंपनियां भी इसका फायदा उठा रही हैं। विमानन कंपनी के अफसरों का कहना है कि होली के चलते तकरीबन 70 फीसदी सीटें अभी से ही भर गई हैं। बची सीटों पर किराया ज्यादा है।
मासूम का शव देख भड़का आक्रोश, पुलिस से धक्कामुक्कि

प्रयागराज. सरायइनायत के अमरसापुर गांव में चार माह की मासूम का शव उसके घर पहुंचने के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव लेकर थाने जाने की जिद करने लगे और पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की। परिजनों को बहुत समझाने के बाद वह बच्ची का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। दरअसल,10 फरवरी को गांव के रिजवान अहमद पत्नी व पुत्र के साथ गांव के ही सुनील के घर धारदार हथियार लेकर पहुंचे और सपपन देवी व उसकी चार माह की बेटी पर हमला कर दिया। हमले में चार माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां बुरी तरह जख्मी हो गई। हमले के बाद हमलावर फरार हो गए। सुनील के पिता अमरनाथ कुशवाहा की तहरीर पर आरोपी रिजवान, पत्नी साबिया फातिमा, पुत्री बुसरा फातिमा, नसरा फातिमा, जोया फातिमा, पुत्र अली निवासी लोदीपुर और साले तारिक सैय्यद निवासी सोरांव के खिलाफ बलवा, जान से मारने की धमकी, गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे ने चाकू से वार कर पिता की कर दी हत्या

हमीरपुर. हमीरपुर जिले में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने अपने पिता और छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। उसने अपनी मां पर भी हमला किया। बिंवार थानाक्षेत्र के महेरा निवासी 60 वर्षीय जागेश्वर केवट अपने खेतों में लाही की मढ़ाई करवा रहा था। जागेश्वर के साथ उसकी पत्नी बूंदा रानी व छोटा पुत्र दुलीचंद भी खेतों पर काम कर रहा था। तभी वहां पर उसका बड़ा पुत्र 40 वर्षीय डालचंद चाकू लेकर आया और आते ही पिता जागेश्वर के सीने में बाईं तरफ वार कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे भाई के ऊपर भी चाकू से वार किया। फिर मां ने बचाना चाहा तो बेटे ने मां पर भी चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे अन्य लोग भी दौड़ पड़े। घटना के बाद तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान जागेश्वर की मौत हो गई। जबकि छोटे भाई और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी डालचंद को गिरफ्तार कर लिया।
सवारियों से भरी टेंपो को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत

चित्रकूट. पहाड़ी थाना क्षेत्र में बाबूपुर मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक समेत दो की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, सवारियां लेकर एक टेंपो पहाड़ की ओर जा रही थी। बाबूपुर मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दी और इसी दौरान टेंपो पलट गई। हादसे के बाद घायल यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया। जहां पर कर्वी कोतवाली के लोढ़वारा निवासी टेंपो चालक 30 वर्षीय राजा रैदास व एक अन्य को मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा अन्य यात्री घायल हो गए। कुछ यात्रियों के गायब होने की भी सूचना है।
टीवी दिखाने के बहाने घर ले जाकर किया दुष्कर्म

महोबा. जिले के कोतवाली चरखारी क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय बालिका को पड़ोस में रहने वाला 15 वर्षीय किशोर टीवी दिखाने की बात कहकर उसे अपने घर ले गया। उसे अपने घर लाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा। शोर मचाने पर युवक ने बालिका का मुंह दबा लिया। पीड़िता ने घर आकर सभी को जानकारी दी तो परिजनों ने कोतवाली चरखारी पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी लाखन सिंह का कहना है कि आरोपी नाबालिग है। उसे हिरासत में लिया गया है। बालिका को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि नाबालिग आरोपी बालिका के रिश्ते में चाचा लगता है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रक और बाइक हादसे में तीन की मौत

बहराइच. थाना क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ हाईवे स्थित घाघरा घाट के पास तेज रफ्तार बाइक व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि पारा माझा निवासी विनोद कुमार यादव, ध्रुवराज व सतगुरु आपस में दोस्त थे। तीनों एक बाइक पर सवार होकर बाराबंकी जिले के महादेवा में मेला देखने गए थे। शाम को बाइक से वापस आते समय जब वे थाना क्षेत्र के घाघराघाट के पास स्थित पानी टंकी के सामने पहुंचे, तभी जरवल की तरफ से बाराबंकी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी दुर्ग विजय सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी मृतकों के परिवारजन को दी। इस घटना के मृतकों के परिवारजन ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया।
जंगली हाथियों के झुंड ने खराब की गेहूं की फसल

लखीमपुर खीरी. दुधवा नेशनल पार्क की सीमा पर आबाद कजरिया और सेड़ाबेड़ा गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गेहूं की फसल को रौंद दिया, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। दरअसल, दो दिन लगातार रात को राजेश राना के डेढ़ बीघा खेत को जंगली हाथियों के झुंड ने रौंद डाला। खेतों में हाथियों का झुंड घुस आने की सूचना पर किसान आग जलाकर, थाली, पीपा बजाकर और पटाखे आदि का शोर करते हुए खेतों की ओर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। उधर, दुधवा-गौरीफंटा रोड पर कुआं नंबर छह के पास भी राहगीरों को हाथी का झुंड दिखाई दिया, जो काफी देर तक रोड पर खड़ा रहा। झुंड के रोड से हटने के बाद राहगीर गंतव्य को रवाना हो सके। इस दौरान राहगीरों में हड़कंप मचा रहा।
ये भी पढ़ें: Quick Read: प्रेम विवाह करने पर बेटी को मारने वाले पिता और भाइयों को उम्रकैद

ये भी पढ़ें: Quick Read: सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का मंगलवार को होगा चुनाव, ये हो सकते हैं दावेदार

Hindi News / Lucknow / Quick Read: केजीएमयू में खून की जांच की होगी सस्ती, पैथोलॉजी जांच के लिए बनेगा इंवेस्टिगेशन रिवॉल्विंग फंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.