चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे। जानिए कौन से चरण में कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़े जाएंगे- पहला चरण – 11 अप्रैल को 8 सीटों पर होगा चुनाव
दूसरा चरण- 18 अप्रैल को 8 सीटों पर होगा चुनाव तीसरा चरण- 23 अप्रैल को 10 सीटों पर होगा चुनाव चौथा चरण- 29 अप्रैल को 13 सीटों पर होगा चुनाव पांचवा चरण- 6 मई को 14 सीटों पर होगा चुनाव
छठां चरण- 12 मई को 14 सीटों पर होगा चुनाव सांतवा चरण- 19 मई को 13 सीटों पर होगा चुनाव जानिए लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव किन-किन चरणों में होगा- -पहले चरण में 20 राज्यों में 91 सीटों पर चुनाव होगा
– द्वितीय चरण में 13 राज्य 97 सीटों पर चुनाव होगा – तृतीय चरण में 14 राज्यों में 115 सीटों पर चुनाव होगा – चतुर्थ चरण में 9 राज्यों में 71 सीटों पर चुनाव होगा
– पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होगा – छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा – सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा
आपको बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों में यूपी में एनडीए को 73 सीटें पर बंपर जीत मिली थीं, जिसमें से बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं। सपा को 5 सीटें मिली थीं और कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। वहीं बसपा को केवल एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी।