ईटीएस से जमीन की पैमाइश कैसे जानें यूपी राजस्व विभाग जमीनों की पैमाइश अब ईटीएस करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि ईटीएस से निकलने वाली किरणें जमीन की नपाई करेंगी। इससे एक सेमी का भी फर्क नहीं आएगा। ईटीएस प्रक्रिया में इसे जमीन के एक किनारे पर रखा जाएगा और दूसरे किनारे पर इसका प्रिज्म रखा जाएगा। बटन दबाते ही मशीन से किरणें निकलेंगी और प्रिज्म से प्रिज्म की दूरी रिकॉर्ड कर लेगी। जीपीएस का भी उपयोग नपाई में होगा। इससे नपाई का काम तो तेजी से होगा ही, साथ में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत भी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें
School Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में स्कूलों इतने दिन रहेंगे बंद जानें
1750 ईटीएस खरीदने की तैयारी उत्तर प्रदेश में इस वक्त 350 तहसीलें हैं। राजस्व विभाग पहले चरण में प्रत्येक तहसील में पांच-पांच इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन खरीदेगा। 350 तहसीलों के हिसाब से देखा जाए तो कुल 1750 मशीनों की खरीद होगी। इन मशीनों को चलाने के लिए प्रत्येक तहसील में पांच-पांच टीमें लगाई जाएंगी। यह भी पढ़ें