राजधानी लखनऊ की सुबह कोहरे की चादर से ढकी रही। सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। यूपी के अन्य शहरों का भी ऐसा ही हाल रहा। अंबेडकरनगर में कोहरे के चलते 100 मीटर तक साफ दिखना भी कठिन रहा। बहराइच में भी पारा लगातार लुढ़क रहा है। रविवार को यहां न्यूनतम पारा गिरकर छह डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सोमवार को तापमान बढ़ने से ठंड से राहत मिली लेकिन गलन भरी सर्दी का सितम जारी रहा। सुलतानपुर और लखीमपुर खीरी में धुंध और बदली से जनजीवन प्रभावित रहा। अयोध्या में सुबह से घना कोहरा छाया रहा।
पहाड़ों पर बर्फबारी ठिठुरन का कारण मौसम वैज्ञानिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी को यूपी में पड़ रही ठिठुरन भरी ठंड के पीछे का कारण बता रहे हैं। ठंड के प्रकोप के चलते लखनऊ, रायबरेली, इटावा, बरेली, मोरादाबाद, बापत, फतेहपुर के जिलाधिकारियों ने 24 दिसंबर तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। महारजगंज, गोरखपुर में केवल इंटर तक सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे है। प्रयागराज में 5 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
बारिश से बढ़ेगी ठंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तरी राजस्थान में बारिश की सम्भावना है। इसके असर के कारण इन इलाकों से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह व रात में घना कोहरा छाए रहने और कहीं-कहीं दिन में धूप नहीं निकलने के साथ कुहासा छाया रह सकता है। इससे पहले रविवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि राज्य के उत्तरी इलाकों में मौसम सूखा रहा।
स्काईमेट वेबसाइट के मुताबिक उत्तरप्रदेश में 24 दिसंबर तक बारिश होगी। राज्य में 1-2 जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। 25 दिसंबर को तापमानों में गिरावट होगी। सुबह ठंडी रहेगी। 26 दिसंबर तक बारिश की गतिविधियां मध्यप्रदेश पर जारी रहेंगी। भोपाल से लेकर गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, सतना, दमोह, उज्जैन, पन्ना, रीवा, सीधी, होशंगाबाद, जबलपुर व शहडोल सहित कई शहरों में वर्षा हो सकती है।
ठंड से मौत प्रतापगढ़ में कोहरे ने परेशान किया। स्थिति यह रही कि दिन में भी हेडलाइट जलाकर वाहनों को चलाना पड़ा। कानपुर में दिन में खिली धूप, लेकिन शाम होते ही गलन बढ़ गई। मथुरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मौसम सामान्य रहा। वहीं कौशांबी में अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों की मौत हो गई। इससे पहले रविवार को कड़ाके की ठंड के कारण 12 लोगों की मौत हो गई। जौनपुर में तीन, चंदौली में दो, बलिया, बाराबंकी, गाजीपुर, मिर्जापुर और भदोही में एक-एक की मौत हो गई। सीतापुर के संदना इलाके में एक चार वर्षीय बच्ची और महिला की मौत हो गई।