scriptExcise Revenue: योगी सरकार में सबसे ज्यादा खुलीं शराब की दुकानें, राजस्व में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी | uttar pradesh excise revenue growth in yogi government | Patrika News
लखनऊ

Excise Revenue: योगी सरकार में सबसे ज्यादा खुलीं शराब की दुकानें, राजस्व में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी

Excise Revenue growth in UP- शराब से उत्तर प्रदेश के राजस्व में 74 फीसदी का उछाल, 30061 करोड़ की हुई कमाई, आरटीआई से मिली जानकारी

लखनऊJul 13, 2021 / 07:50 pm

Hariom Dwivedi

uttar pradesh excise revenue growth in yogi government

Excise Revenue: योगी सरकार में सबसे ज्यादा खुलीं शराब की दुकानें, राजस्व में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी


पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Excise Revenue growth in UP- यूं तो भाजपा नशाखोरी के खिलाफ है। लेकिन यूपी में शराब के कारोबार से ही सरकार का खजाना भर रहा है। पिछले 15 सालों में यूपी में सबसे ज्यादा शराब दुकानें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में ही खुलीं। योगी सरकार के चार साल से ज्यादा के कार्यकाल में 2076 नई शराब की दुकानों को लाइसेंस मिला। और शराब से मिलने वाले राजस्व में इस दौरान 74 फीसदी का उछाल देखा गया। इसमें राजस्व 17,320 करोड़ से 30,061 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यानी 12,741 ज्यादा। यह खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी से हुआ है।
अखिलेश यादव की सरकार में 5 सालों में 2566 शराब की दुकानें खुली थीं। इससे राजस्व में 11.5 फीसदी का उछाल आया। यानी राजस्व 4490 करोड़ रुपए बढ़कर 22,377 करोड़ रुपए से 24,943 करोड़ रुपए पहुंचा। जबकि, बहुजन समाज पार्टी यानी मायावती की मई 2007 से मार्च 2012 की सरकार में 3621 शराब की दुकानें खुलीं। इससे राजस्व 106 फीसदी तक बढ़ा। इसमें शराब की दुकानें वित्त वर्ष 2007-08 में 17,287 थीं, जिनकी संख्या बढ़कर 2011-12 में 20,908 हुई। इसमें राजस्व 3948 करोड़ से 8139 करोड़ पर पहुंचा था। तीनों सरकारों का सालाना औसत देखा जाए तो योगी सरकार में हर साल अब तक 500 शराब की दुकानें खुलीं। वहीं अखिलेश के शासन काल में भी सालाना करीब 500 दुकान शराब की दुकानें खुलीं। वहीं मायावती की सरकार में सालाना औसतन 724 नई शराब की दुकानें खुली।
आबादी का अनुपात
यूपी- 20 करोड़ की जनसंख्या पर 27352 शराब दुकानें
दिल्ली-1.5 करोड़ की जनसंख्या पर 850 शराब दुकानें

शराब भर रही यूपी की झोली
-राजस्व का 10 प्रतिशत हिस्सा शराब से
-2020-21 में 30061 करोड़ की कमाई

Hindi News / Lucknow / Excise Revenue: योगी सरकार में सबसे ज्यादा खुलीं शराब की दुकानें, राजस्व में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी

ट्रेंडिंग वीडियो