परीक्षाओं में किया गया बड़ा बदलाव
इस बार बोर्ड की कॉपियों पर नंबरिंग की जाएगी। कॉपियों को सिली हुई देने की व्यवस्था की गई है। साथ ही, कॉपियों के कवर पेज और आखिरी पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का लोगो सिक्योरिटी कोड के तहत छपवाया गया है। साल 2025 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं की परीक्षा में प्रयोग होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के कवर पर अंकित विवरणों का रंग मजेंटा पिंक रहेगा। इसकी बी कॉपी का रंग डार्क लाल रहेगा। पिछले साल इसका रंग भूरा था। बी कॉपी का रंग बैंगनी कलर था। यह भी पढ़ें